Breaking News Live Updates: सीएम केजरीवाल ने किया मेक इंडिया नं-1 कैंपेन लॉन्च, बोले- नेताओं के भरोसे नहीं छोड़ सकते देश
Breaking News Live Updates 17 August 2022: कश्मीर में होने वाले प्रोटेस्ट से लेकर कोरोना केस तक, दिनभर की तमाम बड़ी खबरों का हर अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में मिलेगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम देश को नेताओं को भरोसे नहीं छोड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए 130 करोड़ लोगों को एक साथ आना होगा. उन्होंने कहा कि एक मिशन हमलोग स्टार्ट कर रहे हैं, जिसका नाम है मेक इंडिया नंबर 1. उन्होंने आगे कहा कि 75 साल में लोगों के अंदर गुस्सा है. लोगों के अंदर क्रोध है. जर्मनी जापान और सिंगापुर हमसे आगे निकल गए है. हम पीछे क्यों है हम किसी से कम है क्या?
जम्मू और कश्मीर के शोपियां में हुई गोलीबारी पर DGP दिलबाग सिंह ने कहा कि 15 अगस्त की बात करें तो लोगों ने जिस तरह सहयोग किया वो पड़ोसी आतंकियों को पसंद नहीं है. वे कश्मीर को बस अपनी इच्छाओं को पूरा करने के मार्ग के रूप में देखते हैं. हमने कल की हत्या में शामिल 2 की पहचान कर ली है और कार्रवाई जारी है, सख्त दंड दिया जाएगा.
बिहार में 31 मंत्रियों को राज्यपाल फागू चौहान (Fagu Chauhan) ने शपथ दिलाई. इस शपथ ग्रहण के बाद आरजेडी एमएलसी कार्तिकेय सिंह (RJD MLC Kartikey Singh) को कानून मंत्री बनाया गया. जिस एमएलसी को बिहार में कानून की जिम्मेदारी दी गई है उसके खिलाफ कोर्ट से अपहरण के मामले में वारंट जारी किया जा चुका है.
महाराष्ट्र के गोदिया में पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की भिड़ंत हो गई है, जिसमें 50 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं. हादसे में तीन बोगियां पटरी से उतरने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि हादसा रात के ढाई बजे हुआ. हादसे के पीछे सिग्नल ने मिल पाने का कारण बताया जा रहा है. हादसे की वजह से अब तक किसी की मौत की जानकारी सामने नहीं आई है. कहा जा रहा है कि इनमें से एक ट्रेन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से राजस्थान के जोधपुर जा रही थी.
एरिजोना-उटा राज्यों की सीमा पर एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर झील में गिर गया. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि विमान पर छह फ्रांसीसी पर्यटक और एक पायलट सवार थे, जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई है और पांच घायल हो गये. उटा के काने काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बताया कि प्रत्यदर्शियों ने शनिवार शाम करीब 5:30 बजे विमान को फेस कैन्यान के पास पावेल झील में गिरते हुए देखा. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारियों ने एक बयान जारी करके कहा कि एकल इंजन वाले सेसना 207 विमान के पायलट ने बताया था कि इंजन में कुछ खराबी आ गयी है, उसके बाद विमान झील में गिर गया. (भाषा)
बैकग्राउंड
Breaking News Today Live: राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर कोरोना (Corona) का संक्रमण तेज होता जा रहा है. लगातार बढ़ रहे मामले एक बार फिर डराने लगे हैं. राजधानी दिल्ली में कोविड सक्रमण दर 20 फीसदी तक पहुंच गई है. मंगलवार यानी 16 अगस्त को जारी किए गए रिपोर्ट को देखें तो यहां 917 नए केस सामने आए और तीन लोगों की मौत हुई. इसी के साथ राजधानी में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 6500 ऊपर हो गई. कोरोना के बढ़ते मामलों को देख उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने ट्वीट कर लोगों से कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध भी किया है.
मंगलवार को जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने 'यमुना पर आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम की अध्यक्षता की. जहां उन्होंने बताया कि गंगा (Ganga) और उसकी सहायक नदियों की सफाई के काम अब और भी तेज से हो सकेंगे. उन्होंने बताया कि गंगा की सफाई अभियान की परियोजनाओं के लिए 30,000 करोड़ रुपये से अधिक मंजूर किए गए हैं.
चुनाव के दौरान जनता के लिए मुफ्त देने वाले योजनाओं के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई में भारत सरकार (GOI) ने कोर्ट में अपनी दलील पेश की थी और सुप्रीम कोर्ट ने मामले को लेकर विशेषज्ञों की समित बनाने की बात कही थी. कोर्ट ने कहा था कि समिति में वित्त आयोग (Finance Commission), नीति आयोग (NITI Aayog), रिजर्व बैंक (RBI), लॉ कमीशन (Law Commission), राजनीतिक पार्टियों (Political Parties) समेत दूसरे पक्षों के प्रतिनिधि भी होने चाहिए.
कश्मीर में आतंकियों द्वारा लगातार आम नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है. इस स्वतंत्रता दिवस पर घाटी में निकाले गए तिरंगा यात्रा से बौखलाए आतंकियों ने कल दो कश्मीरी पंडितों को गोली मार दी. जिसमें से एक की मौत हो गई है. जबकि दूसरा भाई गंभीर रुप से घायल है. अब इस घटना के खिलाफ कश्मीरी पंडित आज जम्मू में प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढें:
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -