(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Breaking News Live: अगले हफ्ते पुतिन से मुलाकात करेंगे चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग, गांधी प्रतिमा के सामने 18 विपक्षी दलों का प्रदर्शन
Breaking News Live Updates 17th March: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे साथ यहां ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 17th March 2023: संसद सत्र के पांचवें दिन भी हंगामे के आसार हैं. राहुल गांधी के बयान और अडानी विवाद पर केंद्र सरकार और विपक्ष के बीच टकराव जारी है. कल लगातार चौथे दिन भी सदन की कार्यवाही ठप रही. राहुल गांधी आज लोकसभा में बोल सकते हैं. वहीं दिल्ली में आज कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी होगी. इस दौरान कर्नाटक विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हो सकती है. उधर आज शाम 6.30 बजे प्रधानमंत्री आवास पर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी.
सुप्रीम कोर्ट आज 8 राज्यों के धर्मांतरण विरोधी कानूनों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा. प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. शराब कांड में मनीष सिसोदिया की आज ED रिमांड खत्म होगी. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में फिर रिमांड मांग सकता है प्रवर्तन निदेशालय.
देश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस के बढ़ते मामलों ने दहशत बढ़ा दी है. H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस के 1 जनवरी से अबतक 450 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, ओडिशा के बाद अब मध्य प्रदेश में भी केस आया है. राज्य की राजधानी भोपाल में एक युवक में इस वायरस का टेस्ट किया गया था. गुरुवार (16 मार्च) को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. H3N2 वायरस की चपेट में आने वाले मरीजों को बुखार, बदन, सिर दर्द की शिकायत हो रही है. इस वायरस की चपेट में आने के बाद कई मरीज निमोनिया के भी शिकार हो रहे हैं.
पश्चिमी अफ्रीकी देश सेनेगल में बवाल मचा हुआ है. विपक्षी नेता ओस्मान सोंको के समर्थक सड़क पर उतर आए हैं. सोंको पर मानहानि का मुकदमा चल रहा है. रेप का भी आरोप है. सोंको राष्टपति पद के दावेदार हैं. उधर बाढ़ के आगे तुर्किए लाचार नजर आ रहा है. दो प्रांतों में भारी तबाही हुई है. बाढ़ की वजह से हजारों लोग बेघर हो गए. अब तक 14 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. कई इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है.
राहुल गांधी पर अनुरोग ठाकुर बोले- 'देश से माफ़ी मांगने में शर्म कैसी?'
लंदन में भाषण को लेकर बीजेपी राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग कर रही है. केंद्रीय मंत्री अनुरोग ठाकुर ने कहा, "क्या एक परिवार, सदन और देश से बड़ा है? विदेशी धरती से संसद और देश का अपमान करने वाले राहुल गांधी को सदन में आने, देश से माफ़ी मांगने में शर्म कैसी?"
संभल: कोल्ड स्टोर हादसा अपडेट
यूपी के संभल में हुए कोल्ड स्टोर हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई. 11 लोगों जिंदा बचा लिया गया. अभी 2 से 3 लोगों के फंसे होने की आशंका है. अगले कुछ घंटों में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो जाएगा.
शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में लाया गया
दिल्ली शराब घोटाले को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की आज कोर्ट में पेशी है. ED सिसोदिया को लेकर राउज एवेन्यू के कोर्टरूम पहुंच गई है. सिसोदिया की ईडी रिमांड आज खत्म हो रही है.
[tw]https://twitter.com/AHindinews/status/1636649667520806914[/tw]
आज शाम सीएम ममता बनर्जी से मिलेंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी का सालाना अधिवेशन कोलकाता में हो रहा है. दो दिवसीय अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल के साथ कोलकाता पहुंच गए हैं. इसी क्रम में विपक्षी एकता को और मजबूत करने के लिए अखिलेश सूबे की सीएम ममता बनर्जी से भी मुलाकात करेंगे. अखिलेश यादव आज शाम 5 बजे टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे.
सदन में सबसे बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं- बीजेपी नेता मनोज तिवारी
बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा, "राहुल जी ने देश के खिलाफ बहुत आपत्तिजनक बातें बोली है जिसके कारण वो घिर चुके हैं. इसलिए हमारी मांग है वो सदन में माफ़ी मांगे. वो अहंकार में जी रहे हैं, वो कहते है कि अगर हमें बोलने दिया जाएगा तभी लोकतंत्र बचेगा. संसद एक सदस्य के नियम से नहीं चलता. इस देश में सदन में सबसे बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और राहुल जी बोले होंगे तो मोदी जी से ज्यादा ही बोले होंगे लेकिन बोले क्या है? इन्होंने जो बोला है उसपर प्रिवेलेज आया है. इनसे सबूत मांगा जा रहा है इनके बोले हुए बातों से तो ये परेशान है."