Breaking News Live: देश में नकली शराब के सेवन से 6 साल में 7000 लोगों की मौत, उर्फी जावेद को मिली रेप और जान से मारने की धमकी
Breaking Updates 18th December 2022: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर का पल-पल का अपडेट आपको यहां ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगा.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 18th December 2022: तवांग विवाद के बीच आज पीएम मोदी पूर्वोत्तर के दौरे पर जाएंगे. पीएम मोदी इस दौरे पर मेघायल और त्रिपुरा जाएंगे जहां वो 6800 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी शिलॉन्ग में पूर्वोत्तर परिषद की स्वर्ण जयंती समारोह में भी हिस्सा लेंगे.
बिहार शराबकांड पर ABP न्यूज की खबर का NHRC में संज्ञान लिया गया है. मौत छिपाने के आरोपों की जांच के लिए टीम छपरा जाएगी. बिहार शराबकांड में abp न्यूज़ की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. सबसे ज्यादा मौत वाली छपरा के मिसरक की बहरौली ग्राम पंचायत के मुखिया अजीत सिंह ने बताया कि लोगों ने बिना पोस्टमार्टम के ही लाशें जला दी.
पीएम मोदी के अपमान के बाद अब पाकिस्तान गीदड़भभकी दे रहा है. कल देशभर में बिलावल भुट्टो के खिलाफ प्रदर्शन हुआ तो आज बिलावल के समर्थन में पाकिस्तान में रैलियां निकाली जाएगी. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, उसके बाद से ही बिलावल के खिलाफ भारत में प्रदर्शन हो रहे हैं.
आम आदमी पार्टी ने आज राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई है. राष्ट्रीय परिषद की इस बैठक में AAP के देशभर के जनप्रतिनिधियों सहित तमाम राज्यों के नेता शामिल होंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की तैयारियों पर इस बैठक में चर्चा होगी. एमसीडी चुनाव में जीत और गुजरात विधानसभा में एंट्री के बाद आम आदमी पार्टी 2024 की तैयारी में जुट गई है. बैठक सुबह दस बजे दिल्ली के कापसहेड़ा बॉर्डर के पास एक रिसॉर्ट में होगी.
हिंद महासागर क्षेत्र में चीन की बढ़ती मौजूदगी के बीच अपनी समुद्री क्षमता को बढ़ावा देने के लिए स्वदेश निर्मित मिसाइल विध्वंसक INS मोर्मूगाओ को आज भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा. मिसाइल विध्वंसक के नाम से मशहूर INS मोर्मूगाओ रिमोट सेंसर उपकरणों, आधुनिक रडार और सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों से लैस है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुंबई में नौसेना डॉकयार्ड में इस युद्धपोत का भारतीय नौसेना को सौंपेंगे.
ललन शेख मौत: बंगाल CID ने CBI को जारी किया नोटिस
बोगतुई नरसंहार के मुख्य आरोपी ललन शेख की रहस्यमयी मौत को लेकर सीबीआई और पश्चिम बंगाल पुलिस के बीच चल रहे विवाद ने गंभीर रूप ले लिया, जब राज्य की सीआईडी ने केंद्रीय एजेंसी को नोटिस भेजा. शेख की 12 दिसंबर की शाम केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में मौत हो गई थी.
देश में नकली शराब के सेवन से पिछले 6 साल में सात हजार लोगों की मौत
भारत में नकली शराब के सेवन से पिछले छह सालों में करीब सात हजार लोगों की जान की गई है. मौत के सबसे ज्यादा मामले मध्य प्रदेश, कर्नाटक और पंजाब में दर्ज किए गए हैं. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, देश में नकली शराब के सेवन से 2016 में मौत के 1054 मामले सामने आए, जबकि 2017 में इससे 1510, 2018 में 1365, 2019 में 1296 और 2020 में 947 लोगों की जान गई.
जहरीली शराब से हुई मौत के बीच बिहार के आबकारी मंत्री गायब
बिहार में ज़हरीली शराब से हुई मौत के बीच राज्य के आबकारी मंत्री गायब हैं. उनके घर पर बैठे गार्ड और कर्मचारी बता रहे हैं कि मंत्री सुनील कुमार कल ही सुबह निकले हैं. वह कहां गए हैं और कबतक लौटेंगे इसकी जानकारी नहीं है.
IIT खड़गपुर में पहले चरण के प्लेसमेंट में 1600 नौकरियों की पेशकश
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर में दिसंबर के दूसरे सप्ताह में 2021-22 के प्लेसमेंट सत्र के पहले चरण का समापन हुआ, जिसमें छात्रों को 1,600 से अधिक नौकरियों की पेशकश की गई. इंटर्नशिप के 900 से अधिक प्रस्ताव मिले. बयान के मुताबिक, “प्लेसमेंट सत्र के पहले दिन 500 से अधिक ‘प्री प्लेसमेंट ऑफर’ (पीपीओ) आए. दूसरे दिन पीपीओ की संख्या बढ़कर 1,000 से अधिक हो गई. यह संख्या सभी ‘आईआईटी में नौकरियों की पेशकश के लिहाज से एक मील का पत्थर’ है.”
अंकिता हत्याकांड: सोमवार को कोर्ट में पेश होगी 500 पन्नों की चार्जशीट
उत्तराखंड के अंकिता हत्याकांड में चार्जशीट बन कर तैयार है, सोमवार को कोर्ट में पेश कर दी जाएगी. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी. मुरुगेशन के अनुसार चार्जशीट दाखिल करने में 90 दिन का समय लगा. इसमें लगभग 100 गवाहों से पूछताछ की गई है.