Amit Shah Rally LIVE Updates: बीजेपी के हुए शुभेन्दु अधिकारी, अमित शाह बोले- इस बार 200 सीटों के साथ हमारी सरकार बनेगी
देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ 'ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग' में बने रहिए. राजनीति, मनोरंजन, बिजनेस, क्राइम की बड़ी खबरें हम सबसे पहले आप तक पहुंचाएंगे.
एबीपी से खास बातचीत में बाहरी मुद्दे पर अमित शाह ने कहा, 'बीजेपी का हर कार्यकर्ता बंगाल की संस्कृति का सम्मान करता है. मैं ममता बनर्जी से कहना चाहता हूं आपको हराने का काम बंगाल की जनता ही करेगी और मुख्यमंत्री भी बंगाल का शख्स ही बनेगा. ममता बनर्जी के पास मुद्दा नहीं है, इसलिए बाहरी मु्द्दा उठा रही हैं.'
महामाया मंदिर में पूजा अर्चना के बाद अमित शाह पश्चिम मिदनापुर के बेलीजुरी गांव पहुंचे. यहां उन्होंने किसान सनातन के घर दोपहर का भोजन किया. बंगाल बीजेपी नेता दिलीप घोष भी उनके साथ मौजूद थे. अब दोपहर 2:30 बजे मेदिनापुर कालेज ग्राउंड में अमित शाह की रैली का आयोजन होगा.
अमित शाह ने पहले पश्चिमी मिदनापुर में खुदीराम बोस के जन्मस्थान पर उन्हें श्रद्धांजलि दी, उनके परिवार के सदस्यों से मिले और उन्हें सम्मानित किया. इसके बाद मिदनापुर के सिद्धेश्वरी काली मंदिर में पूजा की.
गृह मंत्री अमित शाह मिदनापुर पहुंच चुके हैं. माना जा रहा है टीएमसी के कई बागी नेता आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
गृह मंत्री अमित शाह मिदनापुर के सिद्धेश्वरी काली मंदिर में पूजा करेंगे. मंदिर के पुरोहित हिमाद्री चटर्जी ने बताया, "सारी तैयारियां कर ली गई हैं. सुरक्षा व्यवस्था की गई है और पूरे मंदिर को सैनिटाइज किया गया है."
गृह मंत्री अमित शाह कोलकाता के रामकृष्ण मिशन स्वामी विवेकानंद के एनसेस्ट्रल हाऊस एंड कल्चरल सेंटर पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को श्रद्धांजलि दी और फूल चढ़ाए.
जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनाव के अंतिम व आठवां चरण के लिए मतदान आज होगें. मतदान को सुरक्षित बनाने के लिए सुरक्षाबल पूरी तरह से तैयार हैं. मतदान की प्रक्रिया में खलल डालने की देशविरोधी तत्वों की साजशों के बीच आतंकवाद ग्रस्त दक्षिण कश्मीर में नाकों पर सुरक्षा बढ़ाने के साथ कई जगहों पर वाहनों की जांच के लिए मोबाईल नाके लगाए गए हैं. इसके साथ सेना, सुरक्षाबलों की क्विक रिएक्शन टीमें भी मुस्तैद हैं. प्रदेश में शनिवार को उम्मीदवारों व मतदाताओं के मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किए गए हैं. प्रदेश में जिला विकास परिषद चुनाव की प्रकिया 28 नवंबर को पहले चरण के मतदान के साथ शुरू हुई थी. प्रदेश में चुनाव के नतीजे 22 दिसंबर को आने हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उद्योग मंडल एसोचैम के स्थापना सप्ताह को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री इस मौके पर रतन टाटा को ‘एसोचैम एंटरप्राइज ऑफ दी सेंचुरी अवॉर्ड’ भी प्रदान करेंगे. वह टाटा समूह की ओर से यह अवॉर्ड लेंगे. एसोचैम की स्थापना देश के सभी क्षेत्रों के प्रवर्तक चैंबरों ने 1920 में की थी. इसके तहत 400 से अधिक चैंबर और व्यापार संघ आते हैं. देश भर इसके सदस्यों की संख्या 4.5 लाख से अधिक है.
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज पार्टी के कई शीर्ष नेताओं की बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस संगठन के चुनावों में अध्यक्ष पर आम सहमति बनाने को लेकर यह बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सोनिया गांधी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बात कर सकती हैं. कांग्रेस के नए अध्यक्ष का चुनाव जनवरी के अंत तक होना है, जिसकी पुष्टि पार्टी के कई नेताओं ने सार्वजनिक रूप से की है. बैठक 10 बजे, 10 जनपथ में होगी.
बैकग्राउंड
नई दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह का पश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरा आज से शुरू हो रहा है. 18 दिसंबर को देर रात कोलकाता पहुंचने के बाद आज गृहमंत्री अमित शाह सुबह (19 दिसम्बर ) 9:45 बजे एनआईए के अधिकारियों के साथ संक्षिप्त बैठक करेंगे. इसके बाद 10.45 बजे कोलकाता के रामकृष्ण मिशन स्वामी विवेकानंद के एनसेस्ट्रल हाऊस एंड कल्चरल सेंटर जाएंगे. अमित शाह कोलकाता से दोपहर 12:30 बजे पं. मेदीनीपुर पहुंचेंगे, वहां सिद्देश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद खुदीराम बोस की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. दोपहर 01:15 बजे पं. मेदीनीपुर के ही देवी महामाया मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे, दोपहर 01:15 बजे पं. मेदीनीपुर के बेलीजुरी गांव में किसान के घर दोपहर का भोजन करेंगे. दोपहर 2:30 बजे मेदिनापुर कालेज ग्राउंड में रैली को संबोधित करेंगे, उसके बाद गृहमंत्री अमित शाह शाम 5 बजे कोलकाता वापस लौट आएंगे.
19 तारीख की शाम को कोलकाता में अमित शाह ने सभी सातों प्रभारियों की बैठक बुलाई है. गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल चुनाव के लिए 7 मंत्रियों की कमेटी बनाई है सात मंत्रियों को बंगाल चुनाव के अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है. केंद्र में मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन मुंडा, संजीव बालियान और मनसुख मांडवीया के अलावा उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा शामिल हैं इनको पश्चिम बंगाल के चुनाव के अलग-अलग क्षेत्रों की कमान सौंपी गई है.
शुभेंदु अधिकारी आज ले सकते हैं भाजपा की सदस्यता
पश्चिम बंगाल के पूर्व परिवहन मंत्री और ममता बनर्जी के बाद तृणमूल कांग्रेस के दूसरे नंबर के नेता रहे शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार (17 दिसंबर, 2020) को सत्तारूढ़ दल से पूरी तरह से अपने रिश्ते खत्म कर लिये. मंत्री एवं तमाम सरकारी पदों से पहले ही इस्तीफा दे चुके शुभेंदु ने 16 दिसंबर को विधानसभा की सदस्यता और 17 दिसंबर को आखिरकार तृणमूल कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया. 19 दिसंबर को वह अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता लेंगे. गुरुवार को तमलूक में ताम्रलिप्त जातीय सरकार के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह कोलकाता गए और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. तृणमूल की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद अब वह 19 दिसंबर को पश्चिमी मेदिनीपुर जिला में आयोजित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जनसभा में अमित शाह के साथ मंच साझा कर सकते हैं.
भाजपा में टीएमसी के शुभेंदु अधिकारी, तमलुक विधायक अशोक डिंडा सीपीआई, हल्दिया से सीपीआई विधायक तापसी मंडल, बैरकपुर से टीएमसी विधायक शीलभद्र दत्ता समेत टीएमसी और सीपीआइ के 100 से ज्यादा राज्य और जिला स्तर पदाधिकारी गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
TMC से इस्तीफा देने के 24 घंटे के भीतर MLA के बदले सुर, कहा- कहीं नहीं जा रहा, दीदी से माफी मागूंगा
कोरोना महामारी के बीच कैसा होगा इस बार का बजट, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने दी ये जानकारी
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -