Breaking News Highlights: स्विस बैंकों में बढ़ा भारतीयों का पैसा, पिछले 14 साल के उच्च स्तर पर
Breaking News 16th June LIVE Updates: एक तरफ जहां पुलिस कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस आज देशभर में राजभवनों का घेराव करेगी तो दूसरी तरफ बुलडोजर एक्शन के खिलाफ SC में सुनवाई होगी. पढ़ें ताज-तरीन खबरें...
LIVE
Background
Breaking News LIVE Updates: नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से ईडी ने तीन दिनों में करीब 30 घंटे तक पूछताछ की है. जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से इसके विरोध में भारी प्रदर्शन किया जा रहा है. इधर, कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कार्यकर्ताओं को पीटने और पार्टी दफ्तर में घुसने का आरोप लगाया है. इसके विरोध में आज देशभर के राजभवनों का घेराव करने जा रही है.
दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता सुबह 11.30 बजे राजभवन का घेराव करेंगे. यूपी कांग्रेस के कार्यकर्ता सुबह 11 बजे राजभवन का घेराव करेंगे. कमलनाथ के नेतृत्व में भोपाल में सुबह 11 बजे राजभवन का घेराव शुरु होगा. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में जयपुर में सुबह 10 बजे राजभवन का घेराव किया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के नेतृ्तव में जम्मू में सुबह 10.30 बजे राजभवन का घेराव होगा.
दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश में बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ जमीयत-उलेमा-ए-हिंद ने रोक की मांग की है. इस पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. अर्जी में बुलडोजर एक्शन के लिए जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की गई है.
तो वहीं, देश में अलग-अलग मोर्चों पर लोगों को महंगाई के झटके लग रहे हैं. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ( Oil Marketing Companies) ने आज से घरेलू गैस कनेक्शन लेना महंगा कर दिया है. नया घरेलू रसोई गैस कनेक्शन (LPG Gas Connection) लेने के लिए आज से आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे क्योंकि नए घरेलू एलपीजी कनेक्शन के सिक्योरिटी डिपॉजिट की दरों में इजाफा कर दिया गया है. नई बढ़े हुए रेट आज से लागू हो गए हैं.
नुपूर शर्मा के आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भड़की हिंसा के विरोध में बजरंग दल ने देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया. बजरंग दल दिल्ली-यूपी समेत देश कई हिस्सों में आज प्रदर्शन करेगा. देशभर में बढ़ती कट्टरपंथी घटनाओं को लेकर राष्ट्रपति से मिलकर ज्ञापन भी सौपेंगे.
पहाड़गंज में इमारत गिरने से अफरा-तफरी, कई लोगों के फंसे होने की खबर
पहाड़गंज में इमारत ढहने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. पहाड़गंज सिविल डिफेंस के प्रमुख सुरेश मलिक के मुताबिक ढही इमारत में राहत और बचाव कार्य जारी है. हम बचाव अभियान चलाने वाली एजेंसियों की मदद कर रहे हैं. अब तक एक तीन साल के बच्चे को रेस्क्यू को किया गया है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
जयराम रमेश कांग्रेस महासचिव और संचार विभाग के प्रभारी नियुक्त
कांग्रेस पार्टी ने वरिष्ठ नेता जयराम रमेश को सोशल और डिजिटल मीडिया सहित संचार, प्रचार और मीडिया विभाग का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया है.
स्विस बैंकों में बढ़ा भारतीयों का पैसा, पिछले 14 साल के उच्च स्तर पर
स्विस बैंकों में भारतीयों का धन 50 प्रतिशत बढ़कर 14 साल के उच्च स्तर 30,500 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. ये आंकड़े स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक ने जारी किये हैं.
अग्निपथ योजना और रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में देरी को लेकर बिहार में बवाल, 34 से अधिक ट्रेनें रद्द
सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना की घोषणा और रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की परीक्षाओं में देरी के विरोध में प्रदर्शनों के चलते गुरूवार को 34 से अधिक ट्रेन रद्द कर दी गईं और आठ अन्य को रद्द किया गया.
रेलवे ने कहा कि प्रदर्शनों के चलते 72 अन्य ट्रेन देरी से चल रही हैं. इसने कहा कि पांच मेल और एक्सप्रेस ट्रेन तथा 29 यात्री ट्रेन रद्द कर दी गईं.
नेशनल हेराल्ड मामले में शुक्रवार को होगी राहुल से पूछताछ
राहुल गांधी ने ईडी से सोमवार को पूछताछ किए जाने की मांग की. जिसपर फिलहाल विचार किया जा रहा है. हालांकि शुक्रवार यानी कल पूछताछ की जाएगी.