Breaking News Live: 'देश किस देशा में जा रहा किसी को मालूम नहीं', भारत जोड़ो यात्रा के बीच बोले अशोक गहलोत
Breaking News Live Updates 19th December 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 19th December 2022: छपरा, सिवान और बेगुसराय में जहरीली शराब से हो रही मौत के बाद कार्रवाई शुरू हो गई है. पुलिस लगातार मामले को लेकर जगह-जगह छापेमारी में जुटी हुई है. अब तक मामले में 270 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, इस शराबकांड में 77 लोगों की मौत हो चुकी है. आज इस मामले को लेकर विधानसभा और संसद में जमकर हंगामा होने के आसार हैं.
वहीं, तवांग झड़प मुद्दे को लेकर भी आज संसद में फिर हंगामा हो सकता है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान के बाद सत्ता पक्ष भी आज आक्रामक रहेगा. ऐसे में संसद में हंगामा होने की संभावना है. दरअसल, राहुल गांधी ने कहा था कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, लेकिन भारत सरकार स्थिति की गंभीरता को समझे बिना गहरी नींद में है. चीन की तैयारी केवल घुसपैठ के लिए नहीं थी, बल्कि पूर्ण पैमाने पर युद्ध के लिए थी.
दिल्ली में एक बार फिर किसानों का संग्राम होने वाला है. दिल्ली में आज किसान संगठनों का प्रदर्शन होना है. रामलीला मैदान में सुबह 11 बजे से किसानों का प्रदर्शन होगा. करीब 35 हजार किसानों के जुटने के आसार हैं, जिसे देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में हराते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है. अर्जेंटीना के लिए अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे लियोनल मेसी ने अपने वर्ल्ड कप करियर का अंत शानदार तरीके से किया है. पेनल्टी शूटआउट तक गए इस मुकाबले में अर्जेंटीना ने 4-2 से जीत दर्ज की.
राजेंद्र सिंह भट्टी ने संभाला नए पुलिस महानिदेशक के रूप में अपना कार्यभार
राजेंद्र सिंह भट्टी ने बिहार के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) के रूप में कार्यभार संभाला.
गोरखपुर में सीएम योगी ने नाइट शेल्टर का किया निरीक्षण
राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में नाइट शेल्टर का निरीक्षण किया और वहां रह रहे लोगों को कंबल और भोजन के पैकेट वितरित किए.
डच प्रधानमंत्री ने नीदरलैंड से मांगी माफी
डच प्रधानमंत्री ने नीदरलैंड के लोगों की दासता के 250 वर्षों के शासन के लिए माफी मांगी है.
'50 से 60 फीसदी नेता पीते हैं शराब', एबीपी न्यूज से बोले बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी
बिहार के पूर्व सीएम और नीतीश गठबंधन के अभिन्न सहयोगी जीतनराम मांझी ने कहा कि 50 से 60 फीसदी नेता शराब पीते हैं. उन्होंने शराब पीने वालों से तीन बातें कहीं हैं.
1. शराब औषधीय है, कम पियो और समय से पियो.
2.बिहार में नाम मात्र की शराब बंदी है.
3. नीतीश कुमार किसी की नही सुनते हैं. वह 18 साल से सीएम हैं इसलिए उनको लगता है कि हम अच्छा काम कर रहे हैं तो दूसरों की क्यों सुने?
गूगल CEO सुंदर पिचाई ने PM मोदी से की मुलाकात
गूगल CEO सुंदर पिचाई ने PM मोदी से मुलाकात कीच. मुलाका के बाद पिचाई ने ट्वीट किया कि आपके नेतृत्व में तकनीकी परिवर्तन की तीव्र गति को देखना प्रेरणादायक है. हमारी मजबूत साझेदारी को जारी रखने और सभी के लिए ओपन, कनेक्टेड इंटरनेट को आगे बढ़ाने के लिए भारत की G20 अध्यक्षता का समर्थन करते हैं."