Breaking News LIVE Updates: लाउडस्पीकर विवाद पर बोलीं मुंबई मेयर किशोरी पेडनेकर, 'कानून सबके लिए एक है'

Breaking News LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बर्लिन पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. पीएम मोदी जर्मनी के चांसलर से भी मुलाकात करेंगे.

ABP Live Last Updated: 02 May 2022 01:15 PM
नवनीत राणा को कई घंटे जमीन पर बैठाया गया

मुंबई में मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पाठ को लेकर विवादों में आई निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को फौरन मेडकल सहायता उपलब्ध कराने के लिए उनके वकील ने भायखला जेल के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस को चिट्ठी लिखी है. वकील रिजवान मर्चेंज की तरफ से लिखी गई इस चिट्ठी में नवनीत राणा को अर्जेंट मेडिकल सहायता दिए जाने को कहा गया है.

बिजली संकट पर अमित शाह ने बुलाई बैठक

देश में चल रहे बिजली क्राइसिस पर गृहमंत्री अमित शाह ने एक बैठक बुलाई है. इस बैठक में कोयला मंत्री, उर्जा मत्री और रेल मंत्री भी मौजूद हैं. ये बैठक गृहमंत्री के घर पर हो रही है. दरअसल अलग अलग राज्यों के मुख्यमंत्री के बयान आए थे कि इन राज्यों को कोयला नहीं मिल पा रहा है जिसकी वजह से बिजली संकट खड़ा हो रहा है. जिसे देखते हुए गृहमंत्री ने ये बैठक बुलाई है. 


इस बैठक में कोयले के ट्रांसपोर्टेशन को लेकर बातचीत हो रही है. बैठक में कोयले की सप्लाई को कैसे बाधित होने से रोका जाए इसपर मंथन किया जाएगा. ताकि सभी राज्यों में कोयले की सप्लाई ठीक से हो सके और बिजली संकट को रोका जा सके. 

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,157 नए मामले दर्ज

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,157 नए मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि, यह इन मामलों की संख्या शनिवार की तुलना में 5.0 प्रतिशत कम हैं. इससे पहले शनिवार को 3324 केस सामने आए थे. हालांकि, भारत में एक्टिव केस बढ़कर 19500 हो गए हैं. 

वैक्सीनेशन नीति को सुप्रीम कोर्ट ने ठहराया सही

देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. इस बीच कोरोना वैक्सीन से जुड़े मामलों की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की कोविड टीकाकरण नीति को सही ठहराया है लेकिन कहा है कि किसी को जबरदस्ती वैक्सीन नहीं लगाया जा सकता है. कोर्ट ने कहा कि यह वैज्ञानिक साक्ष्यों पर आधारित है. हालांकि, किसी को भी टीका लगवाने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता.

बर्लिन में प्रवासी भारतीयों ने पीएम का गर्मजोशी से किया स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी का बर्लिन में प्रवासी भारतीयों का गर्मजोशी से स्वागत किया. वह आज नवनियुक्त जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ अपनी पहली व्यक्तिगत बैठक करेंगे और छठे भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श की सह-अध्यक्षता करेंगे. 


 





बर्लिन पहुंचने के बाद पीएम मोदी का स्वागत

पीएम मोदी जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंच गए हैं. यूक्रेन-रूस युद्ध के बाद पीएम मोदी की ये पहली विदेश यात्रा है. बर्लिन पहुंचने के बाद पीएम मोदी का स्वागत किया. 



ये दौरा बेहद महत्वपूर्ण: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनौतियों के बीच ये दौरा बहुत महत्वपूर्ण है. इस दौरे के दौरान उन सभी सहयोगियों से मुलाकात होगी जो भारत की शांति और समृद्धि की लक्ष्य का अहम हिस्सा रहे हैं.

बैकग्राउंड

Breaking Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बर्लिन पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. पीएम मोदी जर्मनी के चांसलर से भी मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी, डेनमार्क, फ्रांस की यात्रा पर हैं. यात्रा के दौरान इन देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा बनाने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी. इन देशों से बातचीत के दौरान यूक्रेन का मुद्दा भी चर्चा में उठेगा. वर्तमान भू-राजनीतिक परिस्थितियों की पृष्ठभूमि में ऊर्जा सुरक्षा का मुद्दा महत्वपूर्ण है और यूरोपीय देशों के नेताओं के साथ बैठक में यह विषय चर्चा के लिए आएगा. प्रधानमंत्री पहले जर्मनी पहुंचे हैं और उसके बाद डेनमार्क और फिर वापसी में कुछ समय के लिए पेरिस में रुकेंगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.