Breaking News Live: जांच के लिए IOA ने 7 सदस्यीय समिति का किया गठन, मैरी कॉम योगेश्वर दत्त जैसे दिग्गज शामिल
Breaking News Live Updates 20th January 2023: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 20th January 2023: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारी है. गुरुवार को पहलवानों और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की बैठक हुई. आज पहलवानों और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की फिर बैठक होगी. कल रात 4 घंटे मैराथन मीटिंग चली. सूत्रों का दावा है बैठक का कोई ठोस नतीजा नहीं निकला. जंतर मंतर पर धरना जारी रहेगा.
उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में गुरुवार को शीतलहर की स्थिति में कमी आई और अगले पांच दिनों के दौरान अधिक ठंड की संभावना नहीं है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दक्षिण हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्से बृहस्पतिवार को भी शीतलहर की चपेट में रहे.
नए साल का पहला रोजगार मेला आज आयोजित किया जा रहा है. पीएम मोदी आज 24 राज्यों के 71 हजार युवाओं को देंगे अप्वाइंटमेंट लेटर सौंपेगे और वर्चुअली संबोधित करेंगे.
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मिशन यूपी पर हैं. सुबह साढ़े 10 बजे वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे और 12 बजे गाजीपुर में रैली करेंगे.
राजस्थान में सीएम गहलोत और पायलट के बीच तनातनी जारी है. पायलट का नाम लिए बिना अशोक गहलोत ने तंज कसा और कहा कि 4 साल में जितना काम करना था नहीं कर पाए. देश में कोरोना तो आया ही हमारी पार्टी में भी एक कोरोना आ गया.
पुरानी संसद में ही होगा बजट सत्र- ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि नया संसद भवन अभी भी निर्माणाधीन है. बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति मौजूदा संसद भवन भवन में दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करेंगे.
सच्चाई सबके सामने आएगी- डोला बनर्जी
तीरंदाज डोला बनर्जी ने कहा है कि मुझे अभी मीडिया से पता चला है कि मैं इस समिति (आईओए की सात सदस्यीय समिति) का हिस्सा हूं. हम काम शुरू करेंगे और फिर बता पाएंगे कि सही तस्वीर क्या है? हम सुनिश्चित करते हैं कि सच्चाई सबके सामने आएगी.
जांच के लिए IOA ने बनाई समिति
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया है. सदस्य मैरी कॉम, डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, योगेश्वर दत्त, सहदेव यादव और दो अधिवक्ता हैं.
आरोपी दीपक खन्ना की जमानत याचिका खारिज
कंझावाला मामले में आरोपी दीपक खन्ना की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है. रोहिणी कोर्ट से जमानत नहीं मिली. दीपक पर आरोपियों की मदद करने का आरोप है.
खेल मंत्री से फिर होगी मुलाकात- विनेश फोगाट
प्रदर्शनकारी पहलवान विनेश फोगाट ने कहा है कि हमने केंद्रीय खेल मंत्री के सामने अपनी समस्याएं रखीं. उन्होंने हमें शाम 6 बजे एक बार फिर मिलने का समय दिया है. कुछ मुद्दे ऐसे थे जिन पर हम असंतुष्ट थे.