Breaking News Live: जांच के लिए IOA ने 7 सदस्यीय समिति का किया गठन, मैरी कॉम योगेश्वर दत्त जैसे दिग्गज शामिल

Breaking News Live Updates 20th January 2023: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.

ABP Live Last Updated: 20 Jan 2023 10:52 PM
पुरानी संसद में ही होगा बजट सत्र- ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि नया संसद भवन अभी भी निर्माणाधीन है. बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति मौजूदा संसद भवन भवन में दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करेंगे.

सच्चाई सबके सामने आएगी- डोला बनर्जी

तीरंदाज डोला बनर्जी ने कहा है कि मुझे अभी मीडिया से पता चला है कि मैं इस समिति (आईओए की सात सदस्यीय समिति) का हिस्सा हूं. हम काम शुरू करेंगे और फिर बता पाएंगे कि सही तस्वीर क्या है? हम सुनिश्चित करते हैं कि सच्चाई सबके सामने आएगी.

जांच के लिए IOA ने बनाई समिति

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया है. सदस्य मैरी कॉम, डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, योगेश्वर दत्त, सहदेव यादव और दो अधिवक्ता हैं.

आरोपी दीपक खन्ना की जमानत याचिका खारिज

कंझावाला मामले में आरोपी दीपक खन्ना की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है. रोहिणी कोर्ट से जमानत नहीं मिली. दीपक पर आरोपियों की मदद करने का आरोप है.

खेल मंत्री से फिर होगी मुलाकात- विनेश फोगाट

प्रदर्शनकारी पहलवान विनेश फोगाट ने कहा है कि हमने केंद्रीय खेल मंत्री के सामने अपनी समस्याएं रखीं. उन्होंने हमें शाम 6 बजे एक बार फिर मिलने का समय दिया है. कुछ मुद्दे ऐसे थे जिन पर हम असंतुष्ट थे.

Wrestlers Protest: इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, पहलवानों के प्रदर्शन पर होगी बात

भरतीय कुश्ती संघ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के मुद्दे पर भारतीय ओलंपिक संघ ने संज्ञान लिया है और इसको लेकर एक बैठक बुलाई है. भारतीय ओलंपिक संघ ने प्रदर्शनकारी पहलवानों के मुद्दे पर चर्चा करने क लिए आज शाम 5 बजकर 45 मिनट पर कार्यकारी परिषद की आपात बैठक बुलाई है.

एलजी टीचर्स ट्रेनिंग में न बनें बाधा- दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार ने टीचर्स को फिनलैंड ट्रेनिंग के लिये भेजने वाली फाइल दोबारा LG को भेजी है. दिल्ली सरकार ने कहा है कि उपराज्यपाल अध्यापकों की ट्रेनिंग में बाधा न बनें और तुरंत मंजूरी दें. सरकार ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को उपराज्यपाल को मानना होगा. दिल्ली सरकार की सभी फाइलें जो एलजी ने मंगवाई हैं, वो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ है. सरकार ने कहा है कि गरीबों की शिक्ष में अवरोध करना एलजी की सामंतवादी सोच को दर्शाता है.

RSS और BJP की विचारधारा अलग, हमारी विचारधारा अलग- कांग्रेस

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, 'भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत जरूर कन्याकुमारी में हुई. हम चुनावी मशीन नहीं है. आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा हमें एक तरफ लेकर जा रही है. हमारी विचारधारा अलग है और यह दो विचारधाराओं की टक्कर है. उस विचारधारा से लड़ने के लिए कांग्रेस ने सोचा कि हमें जनसंपर्क करना है और जनता के बीच रहकर उनकी मांगों को सुनकर उस पर गहरा विचार करने की जरूरत है.ट

कठुआ में आज की भारत जोड़ो यात्रा संपन्न

राहुल गांधी ने कठुआ में आज की अपनी भारत जोड़ो यात्रा संपन्न की. इस यात्रा के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश, दिग्विजय सिंह जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल, प्रदेश अध्यक्ष वकार रसूल और पार्टी के प्रवक्ता मीम अफजल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

श्रीनगर: LG मनोज सिन्हा ने कश्मीरी प्रवासी कर्मचारियों के लिए ट्रांजिट आवास की रखी आधारशिला

जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने श्रीनगर के जेवान में कश्मीरी प्रवासी कर्मचारियों के लिए ट्रांजिट आवास की आधारशिला रखी है. उन्होंने कहा, इन घरों के बनने से कश्मीरी प्रवासी कर्मचारियों को सहूलियत होगी. हम कश्मीरी प्रवासियों की ओर से उठाए गए मुद्दों को सुलझाने के लिए काम कर रहे हैं.

बृजभूषण सिंह के खिलाफ IOA अध्यक्ष पीटी ऊषा को लिखित शिकायत भेजी

प्रदर्शनकारी पहलवानों ने WFI चीफ बृजभूषण सिंह के खिलाफ IOA अध्यक्ष पीटी ऊषा को लिखित शिकायत भेजी है. बजरंग पुनिया ने IOA अध्यक्ष PT उषा को चिट्ठी लिखी है. शिकायत में बृजभूषण पर यौन शोषण और आर्थिक अनियमितता के आरोप लगाए गए हैं. WFI अध्यक्ष के इस्तीफे और यौन शोषण के आरोपों पर जांच कमिटी गठित करने की मांग की गई है.

काली पोस्टर विवाद में फिल्मकार लीना मणिमेकलाई को राहत

काली पोस्टर विवाद में फिल्मकार लीना मणिमेकलाई को राहत मिली है. देवी काली का विवादित पोस्टर शेयर करने और विवादित डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म बनाने के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में दर्ज 6 FIR समेत किसी भी FIR में गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है. FIR रद्द करने की मांग पर नोटिस जारी हुआ है. 17 फरवरी को अगली सुनवाई है.

बिहार में जातीय जनगणना के खिलाफ याचिका सुनने से SC का इनकार

बिहार में हो रही जातीय जनगणना के खिलाफ याचिका सुनने से सुप्रीम कोर्ट ने मना कर दिया है. याचिका को प्रचार के लिए दाखिल बताया. याचिकाकर्ता से कहा कि वह हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करे. अगर इस तरह की जनगणना नहीं होगी तो राज्य आरक्षण जैसी नीति को सही तरीके से कैसे लागू कर पाएगा. याचिका में कहा गया था कि जनगणना अधिनियम के तहत राज्य सरकार को जनगणना का अधिकार ही नहीं है लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता चाहे तो हाई कोर्ट में अपनी बात रखे.

जोशीमठ में बर्फबारी के चलते ध्वस्तीकरण का काम रोका गया

उत्तराखंड के जोशीमठ में बर्फबारी के चलते ध्वस्तीकरण का काम रोका गया है. चमोली के ज़िलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया, "राहत शिविरों में लोगों को सारी व्यवस्थाएं दे रहे हैं. बर्फ के कारण मजदूर काम नहीं कर पाएंगे इसलिए (ध्वस्तीकरण) का काम रोका है. बर्फबारी के बाद काम फिर शुरू करेंगे."

WFI चीफ की अमित शाह ने फोन पर नहीं हुई बात

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर उनकी बात होने के सवाल पर कहा, "मेरी किसी से कोई बात नहीं हुई है, मैं शाम में प्रेस वार्ता करूंगा."

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिया LG की चिट्ठी का जवाब

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने LG की चिट्ठी का जवाब दिया है. सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखकर कहा कि LG को दिल्ली की क़ानून व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए. राजनीति करने पर नहीं. कंझावला जैसा मामला दुबारा न हो इसलिये LG को क़ानून व्यवस्था ठीक करने पर ध्यान देना चाहिए.

चार्जशीट को वेबसाइट पर सार्वजनिक किए जाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस से किसी भी जांच एजेंसी की तरफ से दाखिल होने वाली चार्जशीट को वेबसाइट पर सार्वजनिक किए जाने का आदेश देने से मना किया है. कोर्ट ने कहा- हमने इससे पहले FIR वेबसाइट पर डालने का आदेश दिया था लेकिन चार्जशीट की कॉपी सार्वजनिक करना सीआरपीसी मुताबिक सही नहीं है. उसे खुद कोर्ट आरोपी को उपलब्ध करवाता है.

दिल्ली की सड़कों पर गाड़ियों की संख्या सीमित करने की मांग सुनने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

सड़कों पर गाड़ियों की संख्या सीमित करने की मांग सुनने से सुप्रीम कोर्ट ने मना कर दिया है. याचिकाकर्ता ने गाड़ी की खरीद पर टैक्स बढ़ाने, प्रति व्यक्ति एक कार जैसे नियम बनाने की मांग की थी. चीफ जस्टिस ने कहा- यह नीतिगत मसला है. हम सरकार नहीं चला सकते. गाड़ी की बिक्री से सरकारी राजस्व भी जुड़ा है.

जम्मू-कश्मीर: गणतंत्र दिवस से पहले पुंछ में सुरक्षा व्यस्था बढ़ाई गई

गणतंत्र दिवस से पहले पुंछ में सुरक्षा व्यस्था बढ़ाई गई. डिप्टी एसपी (ऑपरेशन) अहजाज ने बताया, "हम यह हर साल अभ्यास करते हैं. पिछले दिनों राजौरी में जो वाक्या हुआ उसको लेकर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. हम जगह-जगह जाकर औचक निरीक्षण भी करते हैं जिससे कोई खामी न रह जाए."

PM मोदी बोले- निरंतर हो रहे ये रोजगार मेले हमारी सरकार की बन गए पहचान


प्रधानमंत्री मोदी मे आज 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए. इसके बाद उन्होंने संबोधित करते हुए कहा, "केंद्र सरकार, NDA और भाजपा शासित राज्यों में भी लगातार रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. निरंतर हो रहे ये रोजगार मेले अब हमारी सरकार की पहचान बन गए हैं. ये दिखाता है कि किस तरह हमारी सरकार जो संकल्प लेती है, उसे सिद्ध करके दिखाती है."


केजरीवाल बोले- अपने नेताओं को बचाने में लगी है BJP और उनकी सरकार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, "हरियाणा के मिनिस्टर से लेकर WFI के अध्यक्ष तक पर गंभीर आरोप लगे, लेकिन न इस्तीफ़े हुए, न कार्रवाई. देश की महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा के मसले पर इनकी पार्टी और सरकार अपने नेताओं को बचाने में लगी हैं. ये बेहद शर्मनाक है."

पीएम मोदी ने बांटे 71 हजार अप्वाइंटमेंट लेटर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकारी विभागों और संगठनों में नए भर्ती हुए लोगों के साथ बातचीत की. इसके बाद नवनियुक्त भर्ती के लिए लगभग 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित किया.

रेलवे चलाएगा 500 वंदे भारत ट्रेन

अगले तीन साल में रेलवे 35 नई हाइड्रोजन और 500 वंदे भारत ट्रेनें चलाने की योजना बना रहा है. इस बार के बजट में जिन नई ट्रेनों की घोषणा होगी, उनमें 35 नई हाइड्रोजन-ईंधन वाली ट्रेनें और लगभग 500 नई वंदे भारत ट्रेनें शामिल होंगी. अगले तीन सालों में लगभग 4,000 नए डिजाइन किए गए ऑटोमोबाइल करियर कोच और लगभग 58,000 वैगनों को रोल आउट करने की भी उम्मीद है.

UP: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में काल भैरव मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की



मुंबई से एक 23 साल का ड्रग्स पेडलर गिरफ्तार

मुंबई की एंटी नारकोटिक्स सेल की आज़ाद मैदान यूनिट ने मुंबई के मानखुर्द इलाक़े से एक 23 साल के ड्रग्स पेडलर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को उसके पास से MD ड्रग्स बरामद हुआ. बरामद किए गए ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 23 लाख रुपये है. 

WFI चीफ अब शाम 4 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह अब शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. बृजभूषण पहले दोपहर 12 बजे पीसी करने वाले थे. WFI चीफ का कहना है कि वह कुश्ती के खिलाफ साजिश करने और महिला पहलवानों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने की राजनैतिक साजिश का पर्दाफाश करेंगे.

कोहरे के चलते रेलवे ने 326 ट्रेनों को किया रद्द, 18 रीशेड्यूल

कोहरे के चलते आज भारतीय रेलवे ने 326 ट्रेनों को रद्द और 18 को रिशैड्यूल कर दिया. इसके साथ दिल्ली पहुंचने वाली 16 ट्रेनें लेट हैं. उत्तर भारत में शीतलहर में थोड़ी कमी आई है, लेकिन कोहरे की मार ट्रेनों पर जारी है. घने कोहरे की वजह से हर रोज कई ट्रेनें देरी से चल रही है.

दिल्ली LG ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को लिखा लेटर

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री केजरीवाल के बीच खींचतान बढ़ती जा रही है. LG ने अरविंद केजरीवाल को उनके हालिया टिप्पणी 'एलजी कौन है?' के संबंध में पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री ने ये टिप्पणी फिनलैंड में शिक्षकों के प्रशिक्षण पर विधानसभा में की थी.

पहलवान 10:30 बजे जंतर मंतर पर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इससे पहले विरोध प्रदर्शन कर रहे तमाम पहलवान खिलाड़ी मीडिया को संबोधित करेंगे. पहलवानों की ये प्रेस कॉन्फ्रेंस सुबह 10:30 बजे जंतर मंतर पर होगी.

कोहरे के कारण उत्तर रेलवे की 16 ट्रेनें रद्द

कारोबार अमित अग्रवाल के खिलाफ CBI ने दर्ज की FIR

सीबीआई ने कारोबारी अमित अग्रवाल और कोलकाता पुलिस के कुछ अधिकारियों पर दिल्ली में केस दर्ज किया है. अमित अग्रवाल पर आपराधिक साजिश रचने और झूठी शिकायत दर्ज कराने का आरोप है. ये कार्रवाई झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर की गई है.

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए शिवसेना सांसद संजय राउत

भारत जोड़ो यात्रा जम्मू कश्मीर में है. आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत कठुआ से हुई. शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत भी यात्रा में शामिल हुए.





भारत जोड़ो यात्रा: आज कठुआ से कश्मीर में यात्रा की औपचारिक शुरुआत

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू कश्मीर में प्रवेश कर चुकी है. आज कठुआ से कश्मीर में यात्रा की औपचारिक शुरुआत होगी. 26 जनवरी तक राहुल गांधी की यात्रा जम्मू रिजन के अलग अलग जिलों में चलेगी. यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह आज दोपहर 12 बजे उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद के नवाबगंज स्थित कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. उनपर कई पहलवान खिलाड़ियों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं.

शाही ईदगाह मस्जिद का अमीनी सर्वे कराए जाने को लेकर आज मथुरा की कोर्ट में सुनाई

श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद के जमीनी विवाद को लेकर हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की याचिका पर कोर्ट में आज सुनवाई होगी. विष्णु गुप्ता की याचिका पर कोर्ट ने पहले अमीनी निरिक्षण का आदेश दिया था. जिसके वाद मस्जिद के पक्षकार वकील की ओर से अमीनी निरीक्षण सर्वे को रोकने और उनका पक्ष को सुनने के लिए कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया गया था.

आज इस साल का पहला रोजगार मेला

आज पीएम मोदी 71 हजार युवाओं को नौकरी की सौगात देने वाले हैं. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में जुड़ेंगे और नियुक्ति पत्र पाने वाले लोगों को संबोधित भी करेंगे. 2023 के अंत तक 10 लाख नौकरियां देने का जो टारगेट केंद्र सरकार ने सेट किया है उसके तहत पिछले साल 2022 में 2 रोजगार मेलों का आयोजन हुआ. 1 लाख 46 हजार युवाओं को नौकरियां दी जा चुकी हैं. अब आज 71 हजार और युवाओं को नौकरी दी जाने वाली हैं.


बैकग्राउंड

Breaking News Live Updates 20th January 2023: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारी है. गुरुवार को पहलवानों और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की बैठक हुई. आज पहलवानों और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की फिर बैठक होगी. कल रात 4 घंटे मैराथन मीटिंग चली. सूत्रों का दावा है बैठक का कोई ठोस नतीजा नहीं निकला. जंतर मंतर पर धरना जारी रहेगा.


उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में गुरुवार को शीतलहर की स्थिति में कमी आई और अगले पांच दिनों के दौरान अधिक ठंड की संभावना नहीं है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दक्षिण हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्से बृहस्पतिवार को भी शीतलहर की चपेट में रहे.


नए साल का पहला रोजगार मेला आज  आयोजित किया जा रहा है. पीएम मोदी आज 24 राज्यों के 71 हजार युवाओं को देंगे अप्वाइंटमेंट लेटर सौंपेगे और वर्चुअली संबोधित करेंगे.


लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मिशन यूपी पर हैं. सुबह साढ़े 10 बजे वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे और 12 बजे गाजीपुर में रैली करेंगे.


राजस्थान में सीएम गहलोत और पायलट के बीच तनातनी जारी है. पायलट का नाम लिए बिना अशोक गहलोत ने तंज कसा और कहा कि 4 साल में जितना काम करना था नहीं कर पाए. देश में कोरोना तो आया ही हमारी पार्टी में भी एक कोरोना आ गया.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.