Breaking News Highlights: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में बड़ा उलटफेर BJP के पांचों कैंडिडेट चुनाव जीते, NCP-शिवसेना को मिली 2-2 सीट
Breaking News Highlights 20th June: देश-विदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहें.
LIVE
Background
Breaking News Highlights Updates 20th June: सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की ओर से लाई गई अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) का देशभर में जोरदार विरोध हो रहा है. वहीं लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन कई राज्यों में हिंसक होते भी नजर आए हैं. फिलहाल बिहार में प्रदर्शनकारियों और छात्र संगठनों के बिहार बंद बुलाए जाने के बाद आज भारत बंद बुलाया गया है. इसे लेकर देश के कई राज्यों में प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
फिलहाल देश भर में अग्निपथ योजना के विरोध में रहे प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हजारों की तादाद में कई राज्यों में युवा इस योजना के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. अग्निपथ योजना को लेकर रविवार के दिन तीनों सेनाओं की ओर से एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. जिसमें अग्निपथ योजना के फायदों के बारे में बताया गया. तो वहीं अब प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने सोमवार के दिन भारत बंद का ऐलान कर दिया है.
अमरनाथ यात्रा के लिए तैयारियां पूरी
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) मनोज सिन्हा ने रविवार को कहा कि आगामी अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) को लेकर पर्याप्त व्यवस्था की गई है, क्योंकि प्रशासन (Administration) बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों (Pilgrims) के आने की उम्मीद कर रहा है. वह इस महीने के ‘आवाम की आवाज’ कार्यक्रम में बोल रहे थे, जहां उन्होंने लोगों से स्वस्थ रहने के लिये योगाभ्यास करने का अनुरोध किया.
30 जून से शुरू हो रही है अमरनाथ यात्रा
उपराज्यपाल ने कहा, “श्री अमरनाथ जी की पवित्र यात्रा 30 जून से शुरू हो रही है. देश-विदेश से आने वाले श्री अमरनाथ जी के भक्तों के स्वागत के लिए प्रशासन और जम्मू-कश्मीर के लोग पूरी तरह तैयार हैं. यात्रियों की भारी भीड़ की उम्मीद के चलते इस साल पर्याप्त व्यवस्था की गई है.’’
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में बड़ा उलटफेर
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में भाजपा के 5 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की, वहीं सत्तारूढ़ सहयोगी राकांपा, शिवसेना के 2-2 उम्मीदवार जीते हैं. कांग्रेस को एक सीट मिली है.
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के नतीजे
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में सत्तारूढ़ सहयोगी राकांपा, शिवसेना के 2-2 उम्मीदवार और भाजपा के 4 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की.
पाकिस्तान ने अटारी-वाघा सीमा से 20 भारतीय मछुआरों को रिहा किया
पाकिस्तान ने गुजरात के रहने वाले 20 मछुआरों को रिहा किया है. यह लोग मछली पकड़ते समय पाकिस्तान चले गए थे. इन पर ज्यूडिशियल ट्रायल चला और करीब 4 साल की सजा हुई. इनकी सजा खत्म हुई है और अटारी सीमा से ये भारत आए हैं.
राहुल गांधी को मंगलवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा
ईडी सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी को मंगलवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. ईडी नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग केस में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है.
दिल्ली ने कोरोना के 1,060 नए मामले मिले
दिल्ली ने आज कोरोना के 1,060 ताजा मामले मिले हैं. राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या 5,375 हो, वहीं सकारात्मकता दर बढ़कर 10.09% हो गई है.