Breaking News Highlights: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में बड़ा उलटफेर BJP के पांचों कैंडिडेट चुनाव जीते, NCP-शिवसेना को मिली 2-2 सीट
Breaking News Highlights 20th June: देश-विदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहें.
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में भाजपा के 5 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की, वहीं सत्तारूढ़ सहयोगी राकांपा, शिवसेना के 2-2 उम्मीदवार जीते हैं. कांग्रेस को एक सीट मिली है.
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में सत्तारूढ़ सहयोगी राकांपा, शिवसेना के 2-2 उम्मीदवार और भाजपा के 4 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की.
पाकिस्तान ने गुजरात के रहने वाले 20 मछुआरों को रिहा किया है. यह लोग मछली पकड़ते समय पाकिस्तान चले गए थे. इन पर ज्यूडिशियल ट्रायल चला और करीब 4 साल की सजा हुई. इनकी सजा खत्म हुई है और अटारी सीमा से ये भारत आए हैं.
ईडी सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी को मंगलवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. ईडी नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग केस में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है.
दिल्ली ने आज कोरोना के 1,060 ताजा मामले मिले हैं. राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या 5,375 हो, वहीं सकारात्मकता दर बढ़कर 10.09% हो गई है.
बिहार पुलिस ने पटना में गुरु रहमान के आवास और उनके कोचिंग सेंटर पर छापेमारी की है. गुरु रहमान पर अग्निपथ योजना के खिलाफ दानापुर रेलवे स्टेशन पर हुई हिंसा का आरोप है.
झारखंड सरकार ने COVID-19 की रोकथाम के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. आदेश में कहा गया है, "बंद जगहों, कार्यस्थलों और सार्वजनिक परिवहन के दौरान फेस कवर/मास्क पहनना अनिवार्य है. सार्वजनिक स्थानों पर थूकना प्रतिबंधित है."
अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलन के कारण आज 208 मेल एक्सप्रेस और 379 पैसेंजर ट्रेनों सहित 595 से अधिक ट्रेनें रद्द और 4 मेल एक्सप्रेस और 6 यात्री ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहीं. भारतीय रेलवे ने ये जानकारी दी.
कांग्रेस महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश ने ट्वीट किया, "कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सर गंगा राम अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है."
अग्निपथ योजना के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. कई मसलों पर PIL दाखिल कर चुके वकील एमएल शर्मा ने याचिका दाखिल कर कहा- बिना संसद की मंज़ूरी के शुरू हुई नई व्यवस्था. इस योजना से देश और सेना का नुकसान, कोर्ट अधिसूचना रद्द करने का आदेश दे.
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से की मुलाकात. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि हमारे 7 लोगों का दल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी से मिला और 2 मुद्दे उठाए. हमने उनको अग्निपथ योजना को लेकर ज्ञापन सौंपा है और दूसरा जो कांग्रेस को डराने-धमकाने और कुचलने की कोशिश का जा रही है उसके खिलाफ़ ज्ञापन सौंपा है. सरकार बिना किसी से पूछे यह योजना लाई है. इस योजना पर किसी से चर्चा नहीं हुई. हमने राष्ट्रपति से कहा कि ये हमारे लोकतांत्रिक हक का हनन है.
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों का संगठन संयुक्त किसान मोर्चा अग्निपथ योजना के विरोध में 24 जून को देशव्यापी प्रदर्शन करेगा.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ऑक्सीजन लेवल कम होने की शिकायत के बाद दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत स्थिर है. सत्येंद्र जैन फिलहाल मनी लॉन्ड्रिंग के एक कथित मामले में न्यायिक हिरासत में हैं.
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने के लिए संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक विरोध मार्च निकाला. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम अग्निपथ भर्ती योजना और सांसदों के खिलाफ पुलिस के अत्याचार के मुद्दों पर एक ज्ञापन सौंपने के लिए राष्ट्रपति से मिलने जा रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश में दो केबल कारों में फंसे सभी लोगों को बचा लिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है.
गोपालकृष्ण गांधी ने राष्ट्रपति चुनावों के लिए उनकी उम्मीदवारी पर विचार करने के लिए विपक्षी नेताओं को धन्यवाद दिया है. साथ ही उन्होंने प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया.
हिमाचल प्रदेश में दो केबल कारों में कुल 15 लोग फंसे हुए थे. चढ़ाई वाली ट्रॉली में चार और डाउनहिल ट्रॉली में 11 लोग, अब तक 10 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल दो मुख्य शूटरों समेत उनका मॉड्यूल हेड को गिरफ्तार किया है. इनसे बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामान बरामद हुआ है.
हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा ने बताया कि दो केबल कारों में कुल 15 लोग फंसे हुए थे. चढ़ाई वाली ट्रॉली में चार और डाउनहिल ट्रॉली में 11 लोग, अब तक 7 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. एनडीआरएफ की टीम जल्द ही मौके पर पहुंचेगी, वायुसेना अलर्ट पर है.
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सोलन के परवाणू टिंबर ट्रेल में फंसे पर्यटकों का रेस्क्यू अभियान जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही मैं स्वयं मौके पर जा रहा हूं. प्रशासन मौके पर है और एनडीआरएफ व प्रशासन की मदद से जल्द सभी यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया जाएगा.
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख और मंत्री नवाब मलिक को सुप्रीम कोर्ट से विधान परिषद चुनाव में वोट डालने की अनुमति नहीं मिली. अनिल देशमुख और नवाब मलिक ने बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. बॉम्बे हाईकोर्ट ने उनकी MLC चुनाव में मतदान करने की याचिका को खारिज किया था.
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में टिंबर ट्रेल रोपवे में फंसे लोगों में से दो लोगों को निकला गया है. इंजीनियर ट्राली में फंसे लोगों को एक एक करके नीचे पहुंचा रहे हैं. 250 से 300 फुट की ऊंचाई पर ट्राली फंसी है. ट्राली में कुल 8 लोग थे. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रस्सी की सहायता से ट्राली से बाकि लोगों को निकलने की कोशिश की जा रही है.
अग्नीवीरों की भर्ती प्रक्रियों को लेकर सेना ने नोटिकेशन जारी कर दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर कर्नाटक पहुंचे हैं. पीएम मोदी का बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जोर-शोर से स्वागत किया.
भारतीय युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोक कर रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया था जिसके बाद अब पुलिस फोर्स ने सभी प्रदर्शनाकारियों को हटा दिया है. ताजा जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों को हटाए जाने के बाद पहली ट्रेन स्टेशन पर आई है.
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि, कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार चौथे दिन शांतिपूर्वक धरना दे रहे हैं लेकिन इसके बावजूद पुलिस हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला कर रही है. रोका जा रहा है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ और केंद्र की अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में भारतीय युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोक कर रेलने ट्रैक को ब्लॉक कर दिया.
अग्निपथ योजना के खिलाफ देश की राजधानी दिल्ली में युवाओं का प्रदर्शन जारी है. वहीं, अन्य राज्यों में भी ये प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. बिहार से लेकर जम्मू, कोलकता में युवा सड़कों पर उतर आए हैं और अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
सेना में नई भर्ती के लिए लाए गए अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को शांत करने लिए अब बीजेपी की तरफ से पहल करने का फैसला किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी के नेता अब खुद युवाओं को समझान के लिए आगे आएंगे और उन्हें समझाने का काम करेंगे.
अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने अब दिल्ली के शिवाजी ब्रिज स्टेशन पर ट्रेन न. 12439, हुजूर साहब नांदेड़ श्री गंगानगर सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस को रोक दिया है.
अग्निपथ स्कीम के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच 181 मेल एक्सप्रेस को रद्द किया गया है. इसके साथ ही, 348 पैसेंजर ट्रनों को भी कैसिंल किया गया. रेलवे मंत्रालय ने बताया कि इसके अलावा, 4 मेल एक्सप्रेस और 6 पैसेंजर ट्रेनों को आंसिल रूप से रद्द किया गया या है. किसी भी ट्रेन को डायवर्ट नहीं किया गया.
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच जारी है. इस बीच गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बेहद करीबी को पुलिस की सीआईए-2 टीम ने लुधियाना से दो अवैध पिस्तौल, 11 जिंदा कारतूस और साथी के साथ गिरफ्तार किया है. रविवार को दोनों को अदालत में पेश किया गया. जहां से रिमांड हासिल करके कड़ी पूछताछ की जा रही है. पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा ने बताया कि उसकी पहचान काली सड़क निवासी बलदेव चौधरी (30) और उसके साथी अंकित शर्मा (29) के रूप में हुई.
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस नेता अजय माकन ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि, हम दिल्ली के जंतर-मंतर पर सत्याग्रह करेंगे. उन्होंने कहा कि, "हम सत्याग्रह पर बैठेंगे और शाम के वक्त देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर इस योजना को वापस लेने की मांग करेंगे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज चौथे दौर की पूछताछ के लिए एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए हैं. वे कांग्रेस दफ्तर से सीधे ईडी ऑफिस पहुंचे. उनके साथ बहन प्रियंका गांधी भी ईडी ऑफिस तक पहुंचीं. इससे पहले राहुल गांधी लगातार तीन दिन तक ED के सामने पेश होकर अपना बयान दर्ज करा चुके हैं. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया था.
अग्निपथ स्कीम के खिलाफ भारत बंद के एलान के बाद कई ट्रेनें रेलवे ने रद्द कर दी है. इसके बाद लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ने कहा कि तीन-चार घंटे से ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. जब हमने पिछले रात ट्रेन के स्टेटस चेक किया था तो उसमे कैंसिल नहीं बताया गया था. लेकिन जब स्टेशन पहुंचा तो पता चला कि ट्रेन रद्द की जा चुकी है.
अग्निपथ स्कीम के विरोध में भारत बंद को देखते हुए नोएडा पुलिस अलर्ट मोड पर है और जगह-जगह पुलिस को किया तैनात कर दिया गया है. वेरिगेटिंग कर बॉर्डर एरिया पर पुलिस मुस्तैद है. इधर, जनपद में पहले से है धारा 144 लागू है. पुलिस पहले ही दे चुकी है चेतावनी.
सेना में नई भर्ती 'अग्निपथ स्कीम' के खिलाफ आज सोशल मीडिया पर 'भारत बंद' के आह्वान को लेकर कई राज्य अलर्ट पर है. बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं. इस बीच, दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर कड़ाई से चेकिंग के चलते लंबा जाम लग गया है. इधर, झारखंड में भी भारत बंद के चलते स्कूलों को बंद करने का एलान किया गया है.
नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से आज केन्द्रीय जांच एजेंसी ईडी चौथी बार पूछताछ करेगी. इधर, राहुल गांधी की पूछताछ से पहले कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस आज ईडी दफ्तर तक मार्च नहीं करेगी बल्कि जंतर-मंतर पर सत्याग्रह करेगी. इधर, पुलिस ने जंतर-मंतर पर अधिकतम एक हजार लोगों को एकजुट होने की ही इजाजत दी है.
अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में गोलीबारी हुई है. जानकारी के मुताबिक, इस घटना में एक पुलिस अधिकारी समेत कई लोग घायल हो गए हैं. वाशिंगटन पुलिस के मुताबिक उत्तर पश्चिम इलाके में 14th औऱ U स्ट्रीट के करीब ये घटना हुई
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज चौथे दौर की पूछताछ के लिए एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होंगे. इससे पहले राहुल गांधी लगातार तीन दिन तक ED के सामने पेश होकर अपना बयान दर्ज करा चुके हैं. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया था.
सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर देश भर में प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं, कल तीनों सेनाओं की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि अग्निपथ योजना वापस नहीं ली जाएगी. अब सेना में भर्ती इसी योजना के तहत होगी.
अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. युवा इस योजना के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच रविवार तीनों सेनाओं की तरफ से अग्निपथ योजना को लेकर एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस (Army Joint Press Conference) की गई. इस योजना के फायदों के बारे में तो बताया ही गया, साथ ही सेना ने अग्निवीरों का असली मतलब समझाते हुए प्रदर्शन करने वालों को खरी-खरी भी सुनाई. लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि भारतीय सेना की नींव अनुशासन है. सेना में आगजनी, तोड़फोड़ के लिए कोई जगह नहीं है. सेना में भर्ती होने के लिए सबसे पहली जरूरत अनुशासन की होती है, इसलिए युवाओं को शांत होकर इस योजना को समझना चाहिए.
असम समेत पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन काफी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. मूसलाधार बारिश के कारण कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं और बाढ़ के हालात बने हुए हैं. इस बीच भारतीय सेना ने रेस्क्यू अभियान लगातार जारी रखा हुआ है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे और मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भी हिस्सा लेंगे. ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ को योग दिवस के साथ जोड़ते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा कि 75 केंद्रीय मंत्रियों के नेतृत्व में देशभर में 75 महत्वपूर्ण स्थानों पर सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें मोदी मैसूर में आयोजित होने वाले योग कार्यक्रम में भाग लेंगे.
केरल उच्च माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आज 12वीं क्लास के नतीजे घोषित किए जाएंगे. जिन छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में भाग लिया था वह आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in और dhsekerala.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे. केरल बोर्ड द्वारा 10वीं क्लास के परीक्षा परिणाम 15 जून 2022 को घोषित कर दिए गए थे.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को कहा कि आगामी अमरनाथ यात्रा को लेकर पर्याप्त व्यवस्था की गई है, क्योंकि प्रशासन बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद कर रहा है. वह इस महीने के ‘आवाम की आवाज’ कार्यक्रम में बोल रहे थे, जहां उन्होंने लोगों से स्वस्थ रहने के लिये योगाभ्यास करने का अनुरोध किया.
सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की ओर से लाई गई अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) का देशभर में जोरदार विरोध हो रहा है. वहीं लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन कई राज्यों में हिंसक होते भी नजर आए हैं. फिलहाल बिहार में प्रदर्शनकारियों और छात्र संगठनों के बिहार बंद बुलाए जाने के बाद आज भारत बंद बुलाया गया है. इसे लेकर देश के कई राज्यों में प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
बैकग्राउंड
Breaking News Highlights Updates 20th June: सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की ओर से लाई गई अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) का देशभर में जोरदार विरोध हो रहा है. वहीं लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन कई राज्यों में हिंसक होते भी नजर आए हैं. फिलहाल बिहार में प्रदर्शनकारियों और छात्र संगठनों के बिहार बंद बुलाए जाने के बाद आज भारत बंद बुलाया गया है. इसे लेकर देश के कई राज्यों में प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
फिलहाल देश भर में अग्निपथ योजना के विरोध में रहे प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हजारों की तादाद में कई राज्यों में युवा इस योजना के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. अग्निपथ योजना को लेकर रविवार के दिन तीनों सेनाओं की ओर से एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. जिसमें अग्निपथ योजना के फायदों के बारे में बताया गया. तो वहीं अब प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने सोमवार के दिन भारत बंद का ऐलान कर दिया है.
अमरनाथ यात्रा के लिए तैयारियां पूरी
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) मनोज सिन्हा ने रविवार को कहा कि आगामी अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) को लेकर पर्याप्त व्यवस्था की गई है, क्योंकि प्रशासन (Administration) बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों (Pilgrims) के आने की उम्मीद कर रहा है. वह इस महीने के ‘आवाम की आवाज’ कार्यक्रम में बोल रहे थे, जहां उन्होंने लोगों से स्वस्थ रहने के लिये योगाभ्यास करने का अनुरोध किया.
30 जून से शुरू हो रही है अमरनाथ यात्रा
उपराज्यपाल ने कहा, “श्री अमरनाथ जी की पवित्र यात्रा 30 जून से शुरू हो रही है. देश-विदेश से आने वाले श्री अमरनाथ जी के भक्तों के स्वागत के लिए प्रशासन और जम्मू-कश्मीर के लोग पूरी तरह तैयार हैं. यात्रियों की भारी भीड़ की उम्मीद के चलते इस साल पर्याप्त व्यवस्था की गई है.’’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -