Breaking News Highlights: शिंदे गुट की मांग, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का कर दें ट्रांसफर
Breaking News Updates 21th November 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
LIVE
Background
Breaking News in Hindi Live: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) के पहले चरण की सीटों पर नामांकन और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. सभी पार्टियां चुनाव में जीत हासिल करने और सत्ता में काबिज होने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. इसी के तहत आज कई दिग्गज नेता अपनी-अपनी पार्टी और उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करते दिखेंगे. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तीनों ही चुनाव प्रचार में जोरों-शोरों से लगे हैं.
श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) में आज बड़े खुलासे हो सकते हैं. माना जा रहा है कि आज आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट कराएगा. इसे लेकर शुक्रवार (18 नवंबर) को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने निर्देश दिया था. नार्को टेस्ट में आफताब अमीन पूनावाला से करीब 50 से ज्यादा सवाल पूछे जा सकते हैं. इसमें अफताब के बारे में जानने से लेकर उसके प्रोफेशनल करियर और श्रद्धा को लेकर सवाल किए जाएंगे.
बीजेपी करेगी AAP को लेकर बड़े खुलासे
दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election) को लेकर इस बार बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच टक्कर साफ देखी जा सकती है. चुनावी मौसम में बीजेपी सोमवार (21 नवंबर) को सुबह साढ़े 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है. बीजेपी का दावा है कि पार्टी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोई बड़ा खुलासा करने वाली है. पार्टी के सबसे तेज-तर्रार प्रवक्ता संबित पात्रा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता मीडिया के सामने एक बार फिर कोई बड़ा खुलासा कर सकते हैं.
पीएम मोदी की तीन चुनावी सभाएं
पीएम मोदी एकबार फिर से गुजरात में चुनाव अभियान पर निकलेंगे. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी की तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की पहली रैली सुरेंद्रनगर में सुबह 11 बजे होगी. इसके बाद पीएम मोदी दो बजे जंबूसर और शाम चार बजे नवसारी में चुनावी सभा करेंगे. पीएम मोदी ने पिछले विधानसभा चुनाव में गुजरात में 34 जनसभाएं की थीं. बताया जा रहा है कि इस बार उनकी 25 चुनावी सभाएं होंगी.
असदुद्दीन ओवैसी का बीजेपी पर निशाना
गुजरात के अहमदाबाद में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी कहती है कि उन्होंने गुजरात बना दिया तो ये बताइए कि मोरबी ब्रिज किसने बनाया था, 140 लोग मोरबी में ब्रिज गिरने से मर गए, लेकिन कंपनी के दौलतमंदों को पकड़ा नहीं जाता. मोदी जी आपको दौलतमंदों से मोहब्बत क्यों हैं?
पश्चिम बंगाल में गैस रिसाव
पश्चिम बंगाल: दक्षिण 24 परगना ज़िले के नरेंद्रपुर में एक कोल्ड ड्रिंक संयंत्र में गैस रिसाव हुआ है. गैस की चपेट में आने से कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई है.
West Bengal | Gas leak at a cold drink plant in Narendrapur in South 24 Parganas district pic.twitter.com/kh6nOsYF2u
— ANI (@ANI) November 21, 2022
बिहार में जहरीली गैस की चपेट में आए छात्र
बिहार के मधुबनी में कोयला डिपो में कोयले के जलने से निकली जहरीली गैस की चपेट में आने से एक सरकारी स्कूल के 7 छात्र बेहोश हो गए. सदर अस्पताल में भर्ती सभी छात्रों की हालत अब स्थिर है.
महाराष्ट्र के राज्यपाल के ट्रांसफर की उठी मांग
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट के विधायक ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के ट्रांसफर की मांग की है. शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में उनके हालिया बयान के लिए राज्य से बाहर स्थानांतरित किया जाए. कोश्यारी ने कहा था कि छत्रपति शिवाजी महाराज "पुराने दिनों" के आइकन थे और राज्य में आइकन के बारे में बात करते हुए बाबासाहेब अंबेडकर और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का जिक्र किया था. जिसकी एनसीपी और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने भी आलोचना की थी.
गुजरात में राहुल गांधी की रैली
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुजरात के सूरत में चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी आदिवासियों की तरक्की नहीं चाहती. बीजेपी वाले आपको आदिवासी नहीं कहते हैं वो आपको वनवासी कहते हैं, वो आपको ये नहीं कहते कि आप हिंदुस्तान के पहले मालिक हो.