(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Breaking News Highlights: नहीं बढ़ेगी आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख, राजस्व अधिकारी का बयान
Breaking News 22 July Updates: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर का पल-पल का अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगा.
LIVE
Background
Breaking News 22 July Updates: द्रौपदी मुर्मू भारत की 15वीं राष्ट्रपति बन चुकी हैं, वो देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति हैं. उन्होंने विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को भारी अंतर से हराया. इस जीत के बाद पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम हस्तियों ने मूर्मू को बधाई दी.
वहीं पीएम मोदी आज निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए फेयरवेल डिनर की मेजबानी करेंगे. डिनर में कई मंत्रियों समेत बुद्धजीवी शामिल होंगे. कई सीएम भी डिनर में मौजूद रहेंगे.
उधर श्रीलंका में राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने सत्ता संभालते ही प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है. सेना अब प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने में जुटी है. साथ ही कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. बता दें कि फिलहाल श्रीलंका आर्थिक संकट से जूझ रहा है. रानिल विक्रमसिंघे की कैबिनेट आज शपथ लेगी.
सीबीएसई बोर्ड (CBSE) ने 12वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbse.gov.in, cbseacademic.nic.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. छात्र parikshasangam.cbse.gov.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 92.71 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं.
उत्तर प्रदेश में ट्रांसफर को लेकर बीते दिनों से चल रहे विवाद के बाद अब एक बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शुक्रवार की शाम दिल्ली (Delhi) जाएंगे. वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) गुरुवार की देर शाम हो ही दिल्ली पहुंच चुके हैं. इसके अलावा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) के भी शुक्रवार को दोपहर बाद दिल्ली जाने बात सामने आई है.
Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 712 नए मामले मिले
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 712 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 593 ठीक हुए और एक की मौत हुई है. राज्य में सक्रिय मामले 2,327 हैं.
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 2,515 नए मामले मिले
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,515 नए मामले सामने आए है. इस दौरान 2,449 ठीक हुए और 6 मौतें हुई हैं. राज्य में सक्रिय मामले 14,579 हैं. पुणे में BA.5 वैरिएंट के 2 मरीज मिले हैं.
Udaipur Murder Case: उदयपुर हत्याकांड में 8वां आरोपी गिरफ्तार
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उदयपुर हत्याकांड में कल (21 जुलाई) 8वें आरोपी मोहम्मद जावेद (19 वर्षीय) को गिरफ्तार किया है.
एनआईए ने आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर पर रखा 10 लाख का इनाम
एनआईए ने भगोड़े आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर पर 10 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया है. आरोपी जालंधर में एक हिंदू पुजारी को मारने के मामले वांछित है. हत्या की साजिश खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) द्वारा रची गई थी.
Bihar PFI Case: एनआईए कर सकती है बिहार पीएफआई मामले की जांच
सूत्र के मुताबिक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) बिहार पीएफआई मामले को संभालने की प्रक्रिया में है.