Breaking News Highlights: नहीं बढ़ेगी आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख, राजस्व अधिकारी का बयान
Breaking News 22 July Updates: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर का पल-पल का अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगा.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 712 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 593 ठीक हुए और एक की मौत हुई है. राज्य में सक्रिय मामले 2,327 हैं.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,515 नए मामले सामने आए है. इस दौरान 2,449 ठीक हुए और 6 मौतें हुई हैं. राज्य में सक्रिय मामले 14,579 हैं. पुणे में BA.5 वैरिएंट के 2 मरीज मिले हैं.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उदयपुर हत्याकांड में कल (21 जुलाई) 8वें आरोपी मोहम्मद जावेद (19 वर्षीय) को गिरफ्तार किया है.
एनआईए ने भगोड़े आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर पर 10 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया है. आरोपी जालंधर में एक हिंदू पुजारी को मारने के मामले वांछित है. हत्या की साजिश खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) द्वारा रची गई थी.
सूत्र के मुताबिक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) बिहार पीएफआई मामले को संभालने की प्रक्रिया में है.
ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले की जांच में शामिल होने के लिए नया समन भेजा है. सूत्रों के मुताबिक अब उन्हें 25 जुलाई की जगह 26 जुलाई को पेश होने के लिए कहा गया है.
हरियाणा के नूंह जिले में में ट्रक और ऑटो की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए. पुलिस इंस्पेक्टर दयानंद ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगे की जांच की जा रही है.
ईडी ने बताया कि धन शोधन रोधी कानून के तहत नीरव मोदी के स्वामित्व वाले 253 करोड़ रुपये से अधिक के रत्न, आभूषण, बैंक में जमा राशि जब्त की गई है.
68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का एलान हो गया है. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार सूर्या और अजय देवगन को मिला है. बेस्ट पापुलर फिल्म का अवार्ड ताण्हाजी: द अनसंग वॉरियर को और बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड सोरारई पोटरू (तमिल) को मिला है.
अमरावती हत्याकांड: एनआईए ने उमेश कोल्हे हत्याकांड के 7 आरोपियों को अमरावती में विशेष एनआईए अदालत में पेश किया. कोर्ट ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
राजस्व सचिव ने कहा कि सरकार आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा को 31 जुलाई से बढ़ाने पर विचार नहीं कर रही.
दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं, बताया गया है कि इसकी सीबीआई जांच की सिफारिश की गई है. इसके बाद अब अरविंद केजरीवाल ने खुद सामने आकर सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि मनीष सिसोदिया को फंसाने की कोशिश की जा रही है.
संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्षी दलों ने महंगाई समेत अन्य मुद्दों पर जोरदार हंगामा किया. जिस देखते हुए राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
CBSE 12th बोर्ड पास करने के लिए कुल अंकों के 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होते हैं. आसान भाषा में समझे तो थ्योरी परीक्षा, प्रायोगिक परीक्षा और आंतरिक परीक्षा तीनों मिलाकर कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. इ
इस साल 12वीं के कक्षा में कुल 92.71 फीसदी छात्रों ने परीक्षा को पास किया है.
सीबीएसई बोर्ड (CBSE) ने 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल रिजल्ट को देखें तो 12वीं की परीक्षा में कुल 92.71 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. इस साल सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में त्रिवेंद्रम रीजन 98.83 प्रतिशत के साथ नंबर 1 पर रहा है.
बैकग्राउंड
Breaking News 22 July Updates: द्रौपदी मुर्मू भारत की 15वीं राष्ट्रपति बन चुकी हैं, वो देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति हैं. उन्होंने विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को भारी अंतर से हराया. इस जीत के बाद पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम हस्तियों ने मूर्मू को बधाई दी.
वहीं पीएम मोदी आज निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए फेयरवेल डिनर की मेजबानी करेंगे. डिनर में कई मंत्रियों समेत बुद्धजीवी शामिल होंगे. कई सीएम भी डिनर में मौजूद रहेंगे.
उधर श्रीलंका में राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने सत्ता संभालते ही प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है. सेना अब प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने में जुटी है. साथ ही कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. बता दें कि फिलहाल श्रीलंका आर्थिक संकट से जूझ रहा है. रानिल विक्रमसिंघे की कैबिनेट आज शपथ लेगी.
सीबीएसई बोर्ड (CBSE) ने 12वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbse.gov.in, cbseacademic.nic.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. छात्र parikshasangam.cbse.gov.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 92.71 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं.
उत्तर प्रदेश में ट्रांसफर को लेकर बीते दिनों से चल रहे विवाद के बाद अब एक बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शुक्रवार की शाम दिल्ली (Delhi) जाएंगे. वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) गुरुवार की देर शाम हो ही दिल्ली पहुंच चुके हैं. इसके अलावा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) के भी शुक्रवार को दोपहर बाद दिल्ली जाने बात सामने आई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -