Breaking News Highlights: तेलंगाना में कांग्रेस को झटका, पूर्व मंत्री एम शशिधर रेड्डी ने दिया इस्तीफा
Breaking News Updates 22 November 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 22nd November: श्रद्धा हत्याकांड मामले में लगातार बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच को और तेज कर दिया है. आफताब को आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साकेत कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस की मांग पर कोर्ट ने उसकी चार दिन की रिमांड को बढ़ा दिया है. साथ ही पुलिस अब तेजी से वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार को तलाशने में जुट गई है. इसके लिए कुल 14 टीमें बनाई गई हैं.
उधर गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल बढ़ चुकी है. कांग्रेस और बीजेपी लगातार यहां चुनावी रैलियां कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी भी जीत हासिल करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. आज बीजेपी राज्य के दूसरे चरण वाली सभी 93 सीटों पर रैलियां करेगी. इन सभी 93 सीटों पर आज से बीजेपी के स्टार प्रचारक धुआंधार प्रचार में जुट जाएंगे. बीजेपी ने 'कारपेट बॉम्बिंग' (Carpet Bombing) के तहत बड़े पैमाने पर चुनाव कैंपेन करने की रणनीति बनाई है.
इंडोनेशिया में भूकंप से 162 लोगों की मौत
इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में आए भूकंप के कारण 162 लोगों की मौत हो गई, जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल हो गए. बहुत लोग अब भी लापता हैं. भूकंप के बाद तबाही का जो मंजर है उससे स्थानीय लोग डरे हुए हैं. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.4 थी. भूकंप से सैकड़ों इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और लोगों को अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों पर भागना पड़ा.
सत्येंद्र जैन को लेकर स्पेशल कोर्ट सुनवाई आज
दिल्ली की स्पेशल कोर्ट आज आम आदमी पार्टी (AAP) के मंत्री सत्येंद्र जैन (Styendar Jain) की एक याचिका पर सुनवाई करेगी. सत्येंद्र जैन ने अपनी याचिका में उनकी जेल की कोठरी का सीसीटीवी फुटेज मीडिया में कथित रूप से लीक करने को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर अवमानना कार्रवाई करने की मांग की है. इस मामले में जज विकास ढुल ने शनिवार को ईडी को सत्येंद्र जैन की याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था.
आफताब को एफएसएल कार्यालय से लेकर निकली पुलिस
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब के साथ पुलिस दिल्ली एफएसएल कार्यालय से निकल गई है. आरोपी आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है.
#WATCH | Shraddha murder case: Police along with accused Aftab leave from the FSL office in Delhi pic.twitter.com/pMXbCYPXBZ
— ANI (@ANI) November 22, 2022
असम-मेघालय हिंसा में मारे गए लोगों के मुआवजे का एलान
असम सरकार ने मेघालय सीमा पर गोलीबारी की घटना में मारे गए 6 लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देने का फैसला किया है.
आजम खान को मिली जमानत
रामपुर की स्पेशल मजिस्ट्रेट कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की जमानत पर मुहर लगा दी है. आजम खान के वकील जुबैर अहमद खान ने कहा कि उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है.
आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट की प्रक्रिया शुरू
श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट की प्रक्रिया शुरू हो गई है. एफएसएल ने कहा कि पॉलीग्राफ टेस्ट से पहले प्री-मेड सेशन और साइंटिफिक सेशन चल रहे हैं.
सभी धर्म के लोगों को एक ही शादी करनी पड़ेगी- हिमंत बिस्वा सरमा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुजरात में कहा कि एक व्यक्ति देश में 2-3 शादी कर लेता है, आप क्यों करेंगे इतनी शादी. देश में अगर हिंदू 1 शादी करता है तो बाकि धर्म के लोगों को भी 1 ही शादी करनी पड़ेगी. इसलिए मैं आज ये बोलता हूं कि देश को समान नागरिक संहिता कानून चाहिए. महिलाओं का सम्मान होना चाहिए. घर में अगर 1 बेटा और 1 बेटी है तो दोनों को एक समान अधिकार मिलना चाहिए.