Breaking News LIVE: चीन पर हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही एक हफ्ते पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
Breaking News LIVE Updates: कोरोना के बढ़ते खतरे से लेकर चीन को लेकर संसद में चल रहे हंगामे और रूस-यूक्रेन युद्ध तक... दिनभर की हर बड़ी खबर की जानकारी आपको इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगी.
राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि "देश जरूर मुश्किल से गुजर रहा है, नफरतें बढ़ गई हैं मगर देश छोड़ने से नफरतें दूर नहीं होंगी. देश में रहकर आपको इस आग को खत्म करना है. सभी लोग खराब नहीं है,अच्छे लोगों की बहुत बड़ी संख्या है." बारी ने कहा था कि हर बात पर पाकिस्तान जाने की सलाह दी जा रही है, पाकिस्तान तुम्हारा बाप-दादा होगा हमारा नहीं है. हमारे बाप- दादा भारत में हैं भारत में रहे हैं और हम भी यहीं रहेंगे.
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा, मैं चाहता हूं राहुल गांधी यात्रा जारी रखें. वे जहां भी जाते हैं कांग्रेस हार जाती है ये पुराना रिकॉर्ड रहा है. जो भी स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है मैं उम्मीद करता हूं कि उन्हें उसका पालन करना चाहिए.
बाहुबली मुख्तार अंसारी की ईडी की कस्टडी रिमांड 5 दिनों के लिए बढ़ाई गई है. ईडी ने मुख्तार अंसारी की कस्टडी रिमांड बढ़ाए जाने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी. इस दौरान मुख्तार अंसारी को कोर्ट में पेश नहीं किया गया, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही मुख्तार अंसारी की पेशी होनी थी.
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अन्य नेताओं के साथ बैठक की.
बिहार के छपरा में जहरीली शराब कांड में मारे गए पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग को लेकर बिहार बीजेपी के सांसदों ने संसद में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया.
संसद का शीतकालीन सत्र समय से पहले खत्म किया जा रहा है. बताया गया है कि लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक सरकार ने इसे लेकर फैसला ले लिया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय नए साल और आने वाले त्योहारों को देखते हुए कोरोना के लिए एक नई एडवाइजरी जारी करेगा. इसमें मास्क पहनने और कोरोना को लेकर तमाम तरह की सावधानी बरतने की सलाह दी जा सकती है.
एंटीलिया कांड और मनसुख हिरण हत्या मामले में गिरफ़्तार पुलिस अधिकारी रियाजुद्दीन क़ाज़ी को मुंबई हाईकोर्ट ने जमानत पर रिहा किया है. उन्हें 25 हज़ार के कैश बांड पर जमानत पर रिहा किया गया है. इस दौरान काजी को उनका पासपोर्ट जमा करना होगा.
मंगलवार को देशभर के सभी अस्पतालों में किया कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल किया जाएगा. मॉक ड्रिल के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी दिल्ली के एक अस्पताल में मौजूद रहेंगे. कोविड का अचानक जब कोई मरीज आए तो कैसे डील करेंगे, इमरजेंसी वाला हो तो कैसे डील करेंगे इसकी जांच की जाएगी. मास्क फिलहाल एडवाइजरी के तौर पर ही रहेगा.
संसद सत्र में विपक्ष लगातार चीन पर चर्चा की मांग कर रहा है. इस मसले को लेकर आज भी हंगामे के पूरे आसार हैं. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने बॉर्डर की स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सभी पुलिसकर्मियों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. सैनिटाइजर का उपयोग भी अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस कर्मियों को शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश भी दिए गए हैं.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोरोना के खतरे पर कहा कि PM मोदी की स्पष्ट सोच रही है, 'वन नेशन वन हेल्थ'... उसी के सहारे देश में जन-जन ने मिलकर कोविड का सामना किया. जिस देश में सिर्फ एक टेस्टिंग लैब थी उसी भारत में आज 3388 टेस्टिंग लैब हैं.
आज सुबह लगभग 7:45 बजे BSF के जवानों ने पंजाब के अमृतसर सेक्टर में बीओपी पुलमोरन में एक पाकिस्तानी ड्रोन के घुसपैठ का पता लगा कर उसे मार गिराया. ड्रोन को जब्त कर लिया गया है. सर्च ऑपरेशन जारी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया आज दोपहर 3 बजे राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोविड की स्थिति और तैयारियों पर बैठक करेंगे. इससे पहले वो एक्सपर्ट्स और अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग कर चुके हैं.
बैकग्राउंड
Breaking News LIVE Updates: भारत में कोरोना के खतरे को देखते हुए तमाम तरह की हलचल शुरू हो चुकी है. पीएम मोदी खुद पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं और इसके लिए उन्होंने रिव्यू मीटिंग भी ली है. उनके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुनख मांडविया भी लगातार बैठकें कर रहे हैं. कोरोना से बचने के लिए राज्यों को भी जरूरी निर्देश दिए जा रहे हैं. राज्य सरकारों ने भी इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी है. कोरोना को लेकर सरकार की तरफ से कुछ गाइडलाइन भी जारी की गई हैं, जिनमें तमाम तरह की सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. विदेशी यात्रियों के लिए भी अलग से नई गाइडलाइन जारी हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आज राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से भी बातचीत करेंगे.
कोरोना के अलावा संसद के शीतकालीन सत्र में जमकर हंगामा जारी है. चीन के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है, मांग है कि चीनी घुसपैठ को लेकर सरकार जवाब दे. वहीं सरकार का कहना है कि ये काफी संवेदनशील मुद्दा है, इसीलिए ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती है. अब बताया जाा रहा है कि आज ही संसद के शीतकालीन सत्र को खत्म किया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक सरकार ने मन बना लिया है कि सत्र को तय समय से पहले खत्म किया जाएगा. इसके पीछे कोरोना के खतरे को कारण बताया जा रहा है. हालांकि कांग्रेस ने इसे भारत जोड़ो यात्रा से जोड़ दिया और कहा कि चीन पर चर्चा से बचने के लिए सरकार ने ऐसा किया.
पुतिन ने की युद्ध खत्म करने की बात
दुनिया की अगर बात करें तो रूस और यूक्रेन जंग के बीच व्लादिमीर पुतिन की तरफ से एक बड़ा बयान आया है. जिसमें उन्होंन कहा है कि रूस युद्ध को खत्म करना चाहता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए कूटनीतिक समाधान तलाशने की जरूरत है. तनातनी के बीच पुतिन के इस बयान की खूब चर्चा है. ये बयान यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के बीच हुई मुलाकात के बाद सामने आया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -