Breaking News PM Modi Bhagalpur Rally LIVE: भागलपुर में बोले पीएम मोदी- नए बिहार में लालटेन की जरूरत खत्म
Breaking News Hindi LIVE Updates, 23 October 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार में अपनी चुनावी रैलियों का शंखनाद कर दिया है. सासाराम की रैली में पीएम मोदी के साथ सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे. बिहार में पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा. आज बिहार में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी रैलियां कर रहे हैं. इसके अलावा सभी छोटी बड़ी खबरों की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
LIVE
![Breaking News PM Modi Bhagalpur Rally LIVE: भागलपुर में बोले पीएम मोदी- नए बिहार में लालटेन की जरूरत खत्म Breaking News PM Modi Bhagalpur Rally LIVE: भागलपुर में बोले पीएम मोदी- नए बिहार में लालटेन की जरूरत खत्म](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
Background
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आज चुनाव प्रचार के लिए उतरने के साथ बिहार में सियासी तापमान बढ़ने की उम्मीद है. दोनों नेता राज्य में अपने-अपने गठबंधन के लिए सिलसिलेवार रैलियां कर रहे हैं. पीएम मोदी विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 28 अक्टूबर को पहले चरण के मतदान के लिए डेहरी ऑन सोन (रोहतास जिला), गया और भागलपुर में तीन रैलियों में एनडीए के उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांग रहे हैं. मोदी की रैली में मंच पर आने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है और फिर उन्हें मंच पर जाने की इजाजत मिली है. सभी छोटी बड़ी खबरों की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
अन्य खबरें-
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डेहरी और भागलपुर में रैलियों में मोदी के साथ रहेंगे. गया में मोदी के साथ जदयू नेता राजीव रंजन सिंह ललन और पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी भी मंच साझा करेंगे.
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आज बिहार में प्रचार करेंगे. वह नवादा के हिसुआ और भागलपुर के कहलगांव में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव हिसुआ में गांधी के साथ रहेंगे.
यह भी पढ़ें-
MP उपचुनाव: BJP उम्मीदवार ने मुरैना में कहा- ‘कमलनाथ ने यहां ‘आइटम’ कहा होता तो उनकी लाश जाती’
Corona Vaccine: अमेरिका ने रेमडेसिविर दवा को दिया फुल अप्रूवल, हाल ही में WHO ने उठाए थे सवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)