Breaking News Highlights: शरद पवार बोले- बहुमत का फैसला विधानसभा में ही होगा

Breaking News Highlights 23th June Updates: : देश-विदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहें.

ABP Live Last Updated: 23 Jun 2022 10:43 PM
सदस्यता रद्द करने की शिवसेना की याचिका पर शिंदे का बयान

एकनाथ शिंदे समेत 12 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की शिवसेना की याचिका पर शिंदे ने कहा कि 12 विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की अर्जी देकर आप हमें डरा नहीं सकते. क्योंकि हम आदरणीय शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के असली शिवसेना और शिव सैनिक हैं. आप किसे डराने की कोशिश कर रहे हैं? हम आपके निर्माण और कानून को भी जानते हैं. 

शिंदे के साथ शिवसेना के 37 से ज्यादा विधायक मौजूद

गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में एकनाथ शिंदे के साथ शिवसेना विधायक दादाजी भूसे, विधायक संजय राठौड़ और एमएलसी रवींद्र फाटक भी मौजूद हैं. सूत्रों के मुताबिक यहां एकनाथ शिंदे के साथ शिवसेना के 37 से ज्यादा विधायक मौजूद हैं.

बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई

शिवसेना के नवनियुक्त विधायक दल के नेता अजय चौधरी ने महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर उन विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है जो विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए- शिवसेना सूत्र

सरकार अल्पमत में या बहुमत में, ये विधानसभा में तय होगा- शरद पवार

शरद पवार ने कहा कि संजय राउत ने वही कहा है कि जो कहना है, मुम्बई में आकर बात रखनी चाहिए, यही बात उद्धव ठाकरे ने बताई है. शरद पवार ने कहा कि सरकार अल्पमत में है या बहुमत में, ये विधानसभा में तय होगा और जब वहां टेस्ट होगा तो आपको पता चल जाएगा की सरकार बहुमत में है.

शिंदे गुट का नया वीडियो सामने आया

शिंदे गुट का नया वीडियो सामने आया है. इसमें महाराष्ट्र के बागी शिवसेना विधायकों ने सर्वसम्मति से एकनाथ शिंदे को अपना नेता चुना है. इस वीडियो में शिंदे ने बीजेपी की तारीफ की है.

कांग्रेस नेताओं की हुई बैठक

महाराष्ट्र: वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम पर कांग्रेस नेताओं की एक बैठक सहयाद्री गेस्ट हाउस, मुंबई में आयोजित की गई. जिसमें एचके पाटिल, एआईसीसी प्रभारी- महाराष्ट्र, राज्य पार्टी अध्यक्ष नाना पटोले और अन्य उपस्थिति रहे.

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार का बयान

NCP नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि हम अंत तक उद्धव ठाकरे के साथ खड़े रहेंगे. हम मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर नजर रख रहे हैं. सरकार को बचाना तीनों दलों (एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना) की जिम्मेदारी है. संजय राउत ही जानते हैं कि उन्होंने ऐसा बयान क्यों दिया (शिवसेना MVA से बाहर निकलने पर विचार कर रही है).

एनसीपी की बैठक खत्म

एनसीपी की बैठक खत्म हो गई है. एनसीपी चीफ शरद पवार ने नेताओं से कहा कि एनसीपी महाविकास अघाड़ी के साथ है और आखिर तक लड़ाई लड़ेंगे.

देवेंद्र फड़णवीस जाएंगे दिल्ली

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़णवीस दिल्ली जाएंगे. बताया जा रहा है दिल्ली में वे जेपी नड्डा और अमित शाह से मुलाकात करेंगे जिसमें आग की रणनीति भी तय होगी.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई के विभाग प्रमुखों की बैठक बुला

शाम 7 बजे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मातोश्री पर मुंबई के विभाग प्रमुखों की बैठक बुलायी है.

एनसीपी वेट एंड वॉच की भूमिका में

NCP की बैठक में कई नेताओं ने अपनी बात रखी. सूत्रों से जानकारी मिली कि नेताओं ने कहा पहले फैसला शिवसेना ले, एनसीपी वेट एंड वॉच की भूमिका में है.

शिवसेना नेता संजय रावत का ट्वीट

शिवसेना नेता संजय रावत का ट्वीट- चर्चा से रास्ता निकल सकता है चर्चा हो सकती है घर के दरवाजे खुले हैं क्या उधर उधर भटक रहे हो गुलाम बनने की वजह स्वाभिमान से निर्णय लो.

तीन और विधायक शिंदे गुट से जुड़े

तीन और विधायक शिंदे के कैम्प में पहुंच रहे हैं. रविन्द्र फाटक शिंदे को समझाने सूरत आये थे वही अब शिंदे गुट से जुड़ गए हैं. 

राउत के एमवीए से बाहर जाने वाले बयान पर एनसीपी नेता छगन भुजबल की प्रतिक्रिया

एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा कि राउत ऐसा बोलने से पहले चर्चा करते. अगर कुछ लोग बाहर जाना चाहते हैं, तो वे किसी तरह ऐसा करने का कारण खोज लेंगे. यहां तक ​​कि एक पार्टी द्वारा चलाई जाने वाली सरकार में भी आंतरिक कलह हो सकती है, यहां 3 अलग-अलग पार्टियां हैं, मतभेद हो सकते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि सरकार को अस्थिर कर देना चाहिए. हम शरद पवार के नेतृत्व वाले एमवीए में हैं और सीएम उद्धव ठाकरे के साथ हैं.मअगर हम सत्ता में नहीं हैं, तो हम जानते हैं कि विपक्ष में रहते हुए कैसे लड़ना है.

महाराष्ट्र को लेकर सीएम ममता बनर्जी का बयान

महाराष्ट्र को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र को लेकर मैं हतप्रभ हूं, ये लोग संविधान का सम्मान कर ही नहीं रहे हैं. राजनीतिक हालात बहुत ही खराब हैं, बीजेपी सीबीआई और ईडी का डर दिखाकर पार्टी तोड़ने का काम कर रही है, इसको मैं सपोर्ट नहीं करती हूं. एक दिन आपको भी जाना ही पड़ेगा, लोकतंत्र को खत्म मत कीजिए.

एनसीपी ने बैठक बुलाई

महाराष्ट्र में सियासी संकट को लेकर एनसीपी ने बैठक बुलाई है. इस बैठक में शरद पवार, अजित पवार भी मौजूद रहेंगे. बैठक से पहले एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा कि हम अंत तक सीएम उद्धव ठाकरे के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे. हम इस सरकार को बचाने की पूरी कोशिश करेंगे.

महाराष्ट्र के मसले पर मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान

महाराष्ट्र के मसले पर कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी हस्तक्षेप करके महाराष्ट्र में सरकार को अस्थिर कर रही है. राष्ट्रपति चुनाव भी एक वजह है. हम तीनों मिलकर रहेंगे और लड़ेंगे. महा विकास अघाड़ी को मज़बूत करेंगे. राष्ट्रपति चुनाव में नम्बर लाने के लिए भी ऐसा किया जा रहा है.

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले का बड़ा बयान

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि हम BJP को सत्ता में आने से रोकने के लिए शिवसेना के साथ हैं. ये खेल ED की वजह से हो रहा है. कांग्रेस फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है. हम महा विकास अघाड़ी के साथ हैं और रहेंगे, हमें सत्ता का कोई लालच नहीं है. अगर वे (शिवसेना) किसी के साथ गठबंधन करना चाहते हैं, तो हमें कोई समस्या नहीं है. 

एनसीपी नेता जयंत पाटिल का ट्वीट

एनसीपी नेता जयंत पाटिल का ट्वीट- महाराष्ट्र विकास अघाड़ी महाराष्ट्र के विकास और कल्याण के लिए स्थापित सरकार है. हम अंत तक उद्धवजी ठाकरे के साथ मजबूती से खड़े हैं. मुझे विश्वास है कि कोई भी सच्चा शिवसैनिक ऐसा व्यवहार नहीं करेगा जो आदरणीय बालासाहेब ठाकरे के विचारों को धोखा दे.

महाराष्ट्र कांग्रेस ने बुलाई बैठक

मुंबई: शिवसेना नेता संजय राउत द्वारा एमवीए से बाहर निकलने पर विचार करने की बात कहने के बाद कांग्रेस ने आज शाम 4 बजे सह्याद्री गेस्ट हाउस में अपने नेताओं की बैठक बुलाई है. बैठक में एचके पाटिल, बालासाहेब थोराट, नाना पटोले और अशोक चव्हाण सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भाग लेंगे.

संजय राउत बोले- एमवीए से बाहर निकलने पर विचार करने के लिए तैयार

शिवसेना नेता संजय राउत का बयान विधायकों को गुवाहाटी से संवाद नहीं करना चाहिए, वे वापस मुंबई आएं और सीएम से इस सब पर चर्चा करें. हम सभी विधायकों की इच्छा होने पर एमवीए से बाहर निकलने पर विचार करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें यहां आना होगा और सीएम से चर्चा करनी होगी. 

शिवसेना विधायक नितिन देशमुख का बड़ा आरोप

शिवसेना विधायक नितिन देशमुख ने आरोप लगाया कि हमें जबरन सूरत ले जाया गया, मैंने भागने की कोशिश की लेकिन सूरत पुलिस ने पकड़ लिया. कोई परेशानी न होने के बावजूद, डॉक्टरों ने मुझे बताया कि मुझे दिल का दौरा पड़ा है. 300-350 पुलिसकर्मी हम पर नजर रख रहे थे. मुझसे पहले विधायक प्रकाश अबितकर ने भागने की कोशिश की लेकिन वह भाग नहीं पाए. सूरत के होटल में पहुंचते ही हमें एमवीए सरकार के खिलाफ साजिश के बारे में पता चला.

शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा बयान

शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा बयान. राउत ने कहा कि शिंदे खेमे के 21 एमएलए हमारे संपर्क में हैं. हमारे पास एमवीए की जीत साबित करने के लिए नंबर हैं. उद्धव ठाकरे बहुत जल्द वर्षा बंगले में वापस आएंगे. गुवाहाटी के 21 विधायकों ने हमसे संपर्क किया है और जब वे मुंबई लौटेंगे, तो वे हमारे साथ रहेंगे.

शिवसेना के 42 MLA का वीडियो जारी

एकनाथ शिंदे को 49 विधायकों का समर्थन मिल चुका है. शिवसेना के 42 MLA है. उन्होंने उन विधायकों के साथ एक वीडियो भी जारी किया है

कैसे बचेगी उद्धव सरकार? मातोश्री में शिवसेना की बैठक में पहुंचे सिर्फ 12 विधायक

मातोश्री में सीएम उद्धव की तरफ से बुलाई गई बैठक में गुरुवार को रसिर्फ 12 विधायक ही पहुंच पाए. यानी आदित्य ठाकरे को मिलाकर कुल 13 विधायकों का आंकड़ा ही शिवसेना का अब उद्धव ठाकरे के पास बच गया है. ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी में और भी टूट संभव हो सकती है.


द्रोपदी मुर्मू कल 12:00 बजे राष्ट्रपति पद का करेंगी नॉमिनेशन, BJP शासित राज्यों के CM रहेंगे मौजूद

द्रोपदी मुर्मू शुक्रवार की दोपहर 12 बजे राष्ट्रपति पद के लिए नॉमिनेशन करेंगी. उस वक्त बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी वहां पर मौजूद रहेंगे. प्रपोजल की पहली लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का नाम है.

बागी विधायक ने चिट्ठी लिखकर कहा- हमारी समस्याएं नहीं सुनी गई

बागी विधायक की एक चिट्ठी एकनाथ शिंदे ने जारी की है, जिसमें कई आरोप लगाए गए हैं. पत्र में यह कहा गया है कि आदित्य ठाकरे को आपने अयोध्या क्यों भेजा? बागी विधायक ने आगे कहा कि वर्षा बंगले पर सिर्फ कांग्रेस-एनसीपी का ही प्रवेश हो पाता था. हमारी परेशानियों को आपने कभी नहीं सुनी. हमें उद्धव के दफ्तर जाने का सौभाग्य नहीं मिला. हिन्दुत्व-राम मंदिर शिवसेना का मुद्दा था. हम उद्धव के सामने अपनी बातें नहीं रख पाते थे.

जयंत पाटिल ने कहा- अभी फ्लोर टेस्ट की नहीं आई नौबत

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच गुरुवार की सुबह एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के घर पर बैठक हुई. इसके बाद पार्टी नेता और राज्य सरकार में मंत्री जयंत पाटिल ने कहगा कि अभी फ्लोर टेस्ट की नौबत नहीं आई है. उन्होंने कहा कि बागी विधायक वापस लौट आएंगे.

बागी विधायको को लेकर संजय राउत जल्द करेंगे खुलासा

महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच शिवसेना (Shivsena) के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने दावा किया है कि उनकी अभी भी पार्टी मजबूत है. कुछ लोग दवाब में आकर पार्ची छोड़कर चले गए हैं. लेकिन अब भी हमारे पास लाखों शिवसेना कार्यकर्ता हैं जो पूरे सपोर्ट के साथ पार्टी के साथ खड़े हैं. राउत ने यह भी कहा की वह जल्द ही खुलासा करेंगे की आखिर बागी विधायक एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के साथ क्यों गए और पार्टी में बगावत क्यों हुई? 

एकनाथ शिंदे गुट के 48 विधायकों के समर्थन का दावा

शिवसेना से बागी हुए एकनाथ शिंदे गुट ने अपने पास 48 विधायकों के समर्थन का दावा किया है. गुवाहाटी में शिवसेना के 41 विधायक इस वक्त मौजूद हैं. दूसरी तरफ, उद्धव के पास अब शिवसेना के 16 विधायक ही रह गए हैं. 

संजय राउत बोले 20 विधायक हैं हमारे संपर्क में

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बाच शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया है कि उनके संपर्क में गुवाहाटी में मौजूद 20 विधायक हैं. उन्होंने कहा कि शिवसेना मजबूत है. संजय राउत ने दावा किया कि हमारे संपर्क में लगभग 20 विधायक हैं. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि जब वे मुंबई आएंगे तब वे इसका खुलासा करेंगे. संजय राउत ने कहा कि बाला साहेब के भक्त ED के दबाव में पार्टी छोड़ते.

संजय राउत बोले- शिवसेना अभी भी मजबूत

शिव सेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि आज भी हमारी पार्टी मजबूत है. कुछ विधायक हमें छोड़कर गए, इस दबाव में जो लोग छोड़कर गए उसका खुलासा जल्द हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी अभी भी मजबूत है. उन्होंने कहा कि बाला साहेब का भक्त कहने से नहीं होता है, जो ईडी के दबाव में आ जाए. उन्होंने कहा कि मेरे चेहरे पर कोई संकट दिख रहा है क्या. संजय राउत ने कहा कि फ्लोर टेस्ट होगा तो पता चल जाएगा कि कौन पॉजिटिव है और कौन निगेटिव.

मुंबई पहुंची प्रियंका गांधी

महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच प्रियंका गांधी आज मुंबई पहुंच गई हैं. उन्होंने एयरपोर्ट पर स्थानीय नेताओं से मुलाकात की है. 

मुंबई पहुंची प्रियंका गांधी

महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच प्रियंका गांधी आज मुंबई पहुंच गई हैं. उन्होंने एयरपोर्ट पर स्थानीय नेताओं से मुलाकात की है. 

स्पेशल फ्लाइट से 9 विधायकों को लाया जाएगा सूरत से गुवाहाटी

महाराष्ट्र में हो रहे सियासी घमासान के बीच आज सुबह 10बजे एक स्पेशल फ़्लाइट सूरत से गुवाहाटी आएगी जिसमें 9 लोगों को लाया जा रहा है. इनमें 4 विधायक है जिनको सूरत से गुवाहाटी लेकर आया जा रहा है.

एकनाथ शिंदे के समर्थन में आए 17 सांसद

विधायकों के साथ-साथ अब सांसद भी एकनाथ शिंदे के समर्थन में आते दिखाई दे रहे है. सूत्रों में बताया की 17 सांसद एकनाथ शिंदे के सम्पर्क में हैं. थाने के सांसद राजन विचारे और कल्याण के सांसद श्रिकांत शिंदे गुवाहाटी में मौजूद हैं. वसीम सांसद भावना गवली, पलघर सांसद राजेंद्र गवित, रामटेक सांसद क्रुपाल तुमने ने भी अपना समर्थन दिखाया है. 

NCP विधायकों की 11 बजे होने वाली है मीटिंग

NCP प्रमुख शरद पवार और NCP विधायकों की मीटिंग 11 बजे होने वाली है. ये मीटिंग सुबह के 11 बजे YB चव्हाण में होने वाली है जहां पर NCP के बड़े नेता उपथित रहेंगे. 

एकनाथ शिंदे के खेमे में कुल 48 विधायको के पहुंचने का दावा

अब तक एकनाथ शिंदे के खेमे में कुल 48 विधायको के पहुंचने का दावा उनके समर्थकों की तरफ से किया जा रहा है-जिसमे 7 आज सुबह पहुँचे ऐसा बताया जा रहा है. होटेल में अब शिवसेना के 41 और 4 निर्दलीय है. कुल -45. इसमे कल रात 3 निकले है. जिसमे माहिम विधानसभा के शिवसेना विधायक सदा सर्वनकर, क़ुर्ला के विधायक मंगेश कुंडालकर और वेंगूरलेकर शामिल है. 


नम्बर्स को लेकर कई अलग अलग बाते सामने आ रही है. शिंदे समर्थकों का कहना है कि उनके पास शिवसेना के 37 से ज्यादा विधायक हो चुके है. जबकि शिवसेना का दावा है कि शिवसेना के पास 20 है-शिवसेना के मुताबिक अब तक शिंदे गुट के पास सेना के 33 विधायक ही पहुंचे है और उनका दल बदल कानून का कोरम पूरा नही हुआ है. आज दोपहर एकनाथ शिंदे मीडिया से बात कर या नया पिक्चर डालकर अपना दावा पुख्ता कर सकते है।

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच उद्धव ने बुलाई पार्टी के बड़े नेताओं की बैठक

महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पार्टी के बड़े नेताओं की सुबह साढ़े ग्यारह बजे बैठक बुलाई है. यह बैठक वर्चुअल होगी या फिर मोताश्री में इसके बारे में अभी कुछ साफ नहीं है. ऐसा माना जा रहा है कि आगे की रणनीति पर चर्चा होगी.

4 और विधायक गोवाहटी के रेडिशन ब्लू होटल पहुंचे 

उद्धव ठाकरे को एक और झटका. 4 और विधायक गोवाहटी के रेडिशन ब्लू होटल पहुंचे 

शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा बयान

महाराष्ट्र में चल रही सियासी ड्रामें के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे हैं और रहेंगे. फ्लॉर ऑफ द हाउस पर अगर मौका मिला तो हम बहुमत साबित करके दिखाएंगे. 

गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटेल के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटेल के बाहर लोकल पुलिस का बंदोबस्त तो था ही आज SRP की भी टुकड़ी यहां तैनात कर दी गई है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना के बाग़ी विधायक एकनाथ शिंदे क़रीबन 38 विधायकों के साथ यहाँ हैं और सूत्रों का यह भी कहना है की यहाँ आज और भी विधायक आने की सम्भावना है. 

शिवसेना में 5 और बागी विधायक सूरत भेजे गए

महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच शिवसेना में 5 और बागी विधायक सूरत भेजे गए. ये विधायक पालघर के मेयर के साथ भेजे गए. बता दें कि कल ही एकनाथ शिंदे के साथ 38 बागी विधायक स्पेशल फ्लाइट से सूरत से गुवाहाटी पहुंच गए थे. 

बैकग्राउंड

Breaking News Highlights 23th June Updates: : महाराष्ट्र पॉलिटिक्स में शुरू हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा बुधवार को भी जारी रहा. महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने सामान के साथ सरकारी आवास वर्षा छोड़ दिया है. उनका सामान सरकारी आवास से मातोश्री (Matoshree) शिफ्ट किया गया है. दरअसल कल उद्धव ठाकरे के सरकारी आवास पर बैठकों का दौर चलता रहा. जिसके बाद उन्होंने एक इमोशनल कार्ड खेलते हुए फेसबुक लाइव के होकर जनता को संबोधित किया. उन्होंने लाइव के दौरान कहा कि अगर शिवसेना का कोई भी विधायक मुझसे कह दे तो मैं मुख्यमंत्री पद से  इस्तीफा दे दूंगा लेकिन कोई मेरे साथ धोखा न करे.


भारत में कोरोना संक्रमण (Corona Pendemic) ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,313 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 10,972 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं. वहीं 38 लोगों की मौत हुई है. देश में एक्टिव केस (Active Cases) बढ़कर 83 हजार से ज्यादा (83,990 केस) हो गए हैं. इससे पहले यानी कल 22 जून को देशभर में कोरोना संक्रमण के 12249 नए मामले दर्ज किए गए थे. जबकि 13 लोगों की मौत हुई है. 


महाराष्ट्र (Maharashtra) में राजनीति (Politics) की तस्वीर लगातार बदल रही है. यहां एक के बाद एक नए पैंतरे आजमाए जा रहे हैं. एक तरफ जहां उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) बागी विधायकों को मनाने के लिए इस्तीफा देने की बात कर रहे हैं तो वहीं उन्हीं के पार्टी के कद्दावर नेता संजय राउत (Sanjay Raut) कह रहे हैं कि वो विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे अगर जरूरत पड़ी तो. कहने का मतलब ये है कि उन्होंने इस्तीफे की संभावना को खारिज कर दिया है.  

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.