Breaking News Highlights: शरद पवार और सीएम उद्धव ठाकरे के बीच 2 घंटे चली बैठक, कल फिर मिलेंगे दोनों नेता
Maharashtra Political Crisis Updates: महाराष्ट्र में चल रहे सियासी बवाल से लेकर देश और दुनिया से बड़ी हर अपडेट सबसे पहले जानने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.
LIVE
Background
Breaking News Highlights 24 June: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार को उनके अपने ही विधायकों ने बड़ा झटका दिया है. पार्टी नेता एकनाथ शिंदे के पाले में करीब 40 से ज्यादा विधायक बताए जा रहे हैं, जिसके बाद अब महाराष्ट्र में मौजूद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस सरकार कभी भी गिर सकती है. हालांकि आखिर तक विधायकों को मनाकर वापस लाने की कोशिश जारी है. पिछले करीब चार दिन से इस पूरे मामले को लेकर सियासी बवाल जारी है.
राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का नामांकन
एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू आज दोपहर 12.30 बजे संसद भवन में संसद भवन में राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल के दफ्तर में नामांकन करेंगी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित एनडीए के घटक दलों के विभिन्न वरिष्ठ नेता उनके साथ मौजूद होंगे. बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे. प्रस्तावकों की पहली लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का नाम है.
अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना के लिए चयन प्रक्रिया आज से शुरू
अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना द्वारा चयन प्रक्रिया आज से शुरू होगी. आज से रजिस्ट्रेशन शुरु होगा जो 5 जुलाई तक चलेगा. 24 जुलाई से 31 जुलाई तक ऑन लाइन एग्जाम होगा. 21 अगस्त से 28 अगस्त तक फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा. 29 अगस्त से 8 नवंबर तक मेडिकल एग्जामिनेशन होगा. इन सभी फेज को पास करने वाले कैंडिडेट्स के नामों की लिस्ट 1 दिसंबर 2022 को जारी कर दी जाएगी. 30 दिसम्बर से ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी. योजना के लिए न्यूनतम उम्र साढ़े 17 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 21 साल है. हालांकि 2022 के लिए अग्निपथ योजना के तहत (सशस्त्र बल में) भर्ती किये जाने वालों की उम्र सीमा बढ़ा कर 23 वर्ष कर दी गई है.
उद्धव ठाकरे बोले- हमारे ही लोगों ने हमारी पीठ में छुरा घोंपा
महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे ने कहा कि कांग्रेस-NCP आज हमारा समर्थन कर रही है. शरद पवार और सोनिया गांधी ने हमारा समर्थन किया, लेकिन हमारे ही लोगों ने हमारी पीठ में छुरा घोंपा. हमने ऐसे लोगों को टिकट दिया जो जीत नहीं सकते थे और हमने उन्हें विजयी बनाया. उन्हीं लोगों ने हमारी पीठ में छुरा घोंपा.
एडवोकेट जनरल आशुतोष कुंभकोनी को विधानसभा सचिवालय में बुलाया गया
महाराष्ट्र के महाधिवक्ता आशुतोष कुंभकोनी को विधानसभा सचिवालय ने मौजूदा राजनीतिक संकट पर कानूनी राय लेने के लिए बुलाया है, जिसमें 16 बागी विधायकों की अयोग्यता शामिल है, जैसा कि शिवसेना ने अनुरोध किया था.
एनसीपी प्रमुख शरद पवार मातोश्री से निकले
एनसीपी प्रमुख शरद पवार की सीएम उद्धव ठाकरे के साथ बैठक खत्म हो गई है. पवार मातोश्री (ठाकरे निवास) से रवाना हुए. मातोश्री से 2 घंटे की मुलाकात पूरी करने के बाद शरद पवार, अजीत पवार बाहर निकले हैं. 6:30 बजे मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे और 8:20 पर बाहर निकले हैं.
एकनाथ शिंदे ने लीगल एक्सपर्ट से की मुलाकात
एकनाथ शिंदे एक लीगल एक्सपर्ट से कंसल्ट करने गए थे. वो राज्य के एक बड़े लीगल एक्सपर्ट से मिले हैं. एकनाथ शिंदे होटल से कुछ देर के लिए निकले थे और फिर होटल ही पहुंच गए.
संजय राउत भी मातोश्री पहुंचे
शिवसेना सांसद संजय राउत मुंबई में मातोश्री (ठाकरे निवास) पहुंचे हैं. राज्य में मचे सियासी घमासान के बीच मातोश्री में सीएम उद्धव ठाकरे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार समेत राकांपा नेताओं के बीच बैठक चल रही है.