Breaking News Highlights: शरद पवार और सीएम उद्धव ठाकरे के बीच 2 घंटे चली बैठक, कल फिर मिलेंगे दोनों नेता

Maharashtra Political Crisis Updates: महाराष्ट्र में चल रहे सियासी बवाल से लेकर देश और दुनिया से बड़ी हर अपडेट सबसे पहले जानने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.

ABP Live Last Updated: 24 Jun 2022 10:33 PM
उद्धव ठाकरे बोले- हमारे ही लोगों ने हमारी पीठ में छुरा घोंपा

महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे ने कहा कि कांग्रेस-NCP आज हमारा समर्थन कर रही है. शरद पवार और सोनिया गांधी ने हमारा समर्थन किया, लेकिन हमारे ही लोगों ने हमारी पीठ में छुरा घोंपा. हमने ऐसे लोगों को टिकट दिया जो जीत नहीं सकते थे और हमने उन्हें विजयी बनाया. उन्हीं लोगों ने हमारी पीठ में छुरा घोंपा.

एडवोकेट जनरल आशुतोष कुंभकोनी को विधानसभा सचिवालय में बुलाया गया

महाराष्ट्र के महाधिवक्ता आशुतोष कुंभकोनी को विधानसभा सचिवालय ने मौजूदा राजनीतिक संकट पर कानूनी राय लेने के लिए बुलाया है, जिसमें 16 बागी विधायकों की अयोग्यता शामिल है, जैसा कि शिवसेना ने अनुरोध किया था.

एनसीपी प्रमुख शरद पवार मातोश्री से निकले

एनसीपी प्रमुख शरद पवार की सीएम उद्धव ठाकरे के साथ बैठक खत्म हो गई है. पवार मातोश्री (ठाकरे निवास) से रवाना हुए. मातोश्री से 2 घंटे की मुलाकात पूरी करने के बाद शरद पवार, अजीत पवार बाहर निकले हैं. 6:30 बजे मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे और 8:20 पर बाहर निकले हैं.

एकनाथ शिंदे ने लीगल एक्सपर्ट से की मुलाकात

एकनाथ शिंदे एक लीगल एक्सपर्ट से कंसल्ट करने गए थे. वो राज्य के एक बड़े लीगल एक्सपर्ट से मिले हैं. एकनाथ शिंदे होटल से कुछ देर के लिए निकले थे और फिर होटल ही पहुंच गए.

संजय राउत भी मातोश्री पहुंचे

शिवसेना सांसद संजय राउत मुंबई में मातोश्री (ठाकरे निवास) पहुंचे हैं. राज्य में मचे सियासी घमासान के बीच मातोश्री में सीएम उद्धव ठाकरे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार समेत राकांपा नेताओं के बीच बैठक चल रही है.

शिवसेना ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई

शिवसेना ने कल दोपहर 1 बजे मुंबई के सेना भवन में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. सीएम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल होंगे.

एनसीपी नेता मातोश्री पहुंचे

सीएम उद्धव ठाकरे से मिलने एनसीपी के नेता मातोश्री पहुंचे हैं. एनसीपी चीफ शरद पवार, डिप्टी सीएम अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, जयंत पाटिल पहुंचे हैं.

महाराष्ट्र के सभी पुलिस स्टेशन को हाई अलर्ट पर रहने के आदेश दिए

महाराष्ट्र पुलिस चीफ़ ने महाराष्ट्र के सभी पुलिस स्टेशन को हाई अलर्ट पर रहने के आदेश दिए. खासकर मुंबई के सभी पुलिस स्टेशन को भी अलर्ट रहने के आदेश दिए गए हैं. महाराष्ट्र में लॉ एंड ऑर्डर की स्थित बिगड़ने का डर है. ऐसे में शांति बनी रहे इसके लिए पुलिस को अलर्ट पर रहने को कहा गया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो उन्हें अलर्ट मिला है कि शिवसैनिक भारी मात्रा में सड़क पर उतरकर हंगामा कर सकते हैं. 

बागियों पर फूटा शिवसेना का गुस्सा

शिवसेना के बागी विधायक मंगेश कुड़ालकर के कार्यालय में शिवसैनिकों की तरफ से तोड़फोड़ की गई है. मंगेश कुंडालकर कुर्ला के विधायक हैं. शिवसैनिकों ने साथ ही अहमदनगर में बैनर पर लगी एकनाथ शिंदे की तस्वीर पर कालिख फेंकी है. शिवसैनिक "एकनाथ शिंदे हाय हाय" का नारा लगा रहे थे. चांदीवली में शिवसैनिकों ने शिवसेना विधायक दिलीप लांडे के बैनर फाड़ दिए. 

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बयान

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सेना भवन में मौजूद नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में हिस्सा लिया. सीएम ने कहा कि मैं सत्ता का लालची नहीं हूं. जो लोग कहते थे हम मर जाएंगे, लेकिन शिवसेना को कभी नहीं छोड़ेंगे, आज भाग गए. बागी विधायक शिवसेना को तोड़ना चाहते हैं अगर उनमें हिम्मत है तो उन्हें बालासाहेब और शिवसेना का नाम लिए बिना लोगों के बीच जाना चाहिए.

महाराष्ट्र बीजेपी एमएलसी ने राज्यपाल को लिखा पत्र

महाराष्ट्र: बीजेपी एमएलसी प्रवीण दारेकर ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को पत्र लिखकर कहा कि राज्य में एमवीए सरकार संदिग्ध रूप से योजनाओं, परियोजनाओं और ठेके देने से संबंधित एक के बाद एक तेजी से निर्णय ले रही है. उन्होंने राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग की है.

एनसीपी नेता सीएम से करेंगे मुलाकात

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजीत पवार ने बताया कि राकांपा नेता आज शाम 6.30 बजे मातोश्री (ठाकरे निवास) पर सीएम से मिलने जाएंगे. हमारा स्टैंड कल जैसा ही है, हम सरकार को स्थिर रखने की कोशिश करेंगे. एकनाथ शिंदे गुट कहता है कि वे शिवसेना हैं, तो शिवसेना+राकांपा+कांग्रेस एक साथ, हमारे पास बहुमत है.

NCP नेता विद्या चव्हाण का बड़ा बयान

NCP नेता विद्या चव्हाण ने कहा कि उद्धव ठाकरे के साथ हम सब खड़े हैं. जनता उद्धव ठाकरे और महा विकास अघाड़ी के साथ खड़ी है, हम सब साथ हैं. महा विकास अघाड़ी का टूटना असंभव है. मोदी जी की केंद्र सरकार से हम कहना चाहते हैं कि महाराष्ट्र कभी भी दिल्ली के सामने झुका नहीं है, ना ही झुकेगा.

आदित्य ठाकरे बोले- उद्धव ठाकरे ने पिछले ढाई साल में जो काम किया लोग उसका समर्थन करते हैं

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में कहा कि जो अपनी कीमत लगाकर वहां गए उनकी कितनी कीमत लगानी चाहिए सवाल ये है. सत्ता आती है और चली जाती है, लेकिन लोग उस काम का समर्थन करते हैं जो उद्धव ठाकरे ने पिछले ढाई साल में किया है. वह ऐसे व्यक्ति हैं जो महाराष्ट्र में अखंडता और शांति बनाए रखते हैं. ऐसे में उनको कोई धोखा देता है तो बुरा लगता है. दो दिन पहले जब हम वर्षा से निकले तो स्टाफ के हर सदस्य की आंखों में आंसू थे. सड़क पर लगे शिवसैनिकों की आंखों में आंसू थे. उस समय मेरी मां ने कहा था कि अगर धोखा एनसीपी और कांग्रेस ने दिया होता तो बुरा नहीं लगता, लेकिन धोखा अपनों ने दिया है जिसको हमने पाला था.

शिवसेना और 4 विधायकों को अयोग्य घोषित करने का दे सकती है आवेदन

शिवसेना 4 और विधायकों के खिलाफ सदस्यता रद्द करने का आवेदन कर सकती है. इन चारों के लिए भी वही कारण बताएं गए हैं जो पहले की याचिका में 12 विधायकों के खिलाफ बताए गए थे. इन चार विधायकों के नाम हैं- सदा सरवणकर, प्रकाश आबिटकर, संजय रयमुळकर और रमेश बोरनारे.

महाराष्ट्र के नासिक में एकनाथ शिंदे के पोस्टर पर पोती कालिख

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच अब शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे का विरोध शुरू हो गया है. राज्य के नासिक में कार्यकर्ताओं ने एकनाथ शिंदे के पोस्टर पर कालिख पोत दी. इसके साथ ही, कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ जोरदार नारे भी लगाए.

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे गुवाहाटी के होटल से निकले

एकनाथ शिंदे गुवाहाटी होटल से रवाना हो गए हैं. वे आज मुंबई जा सकते हैं. शिंदे गुट को बड़ा झटका लगा है. शिवसेना विधिमंडल leader of house नेता पद  अजय चौधरी तो व्हिप जारी करने वाला पर सुनील प्रभु को मान्यता मिली. विधान सभा प्रभारी अध्यक्ष नरहरी झिरवल ने दी मान्यता.

द्रौपदी मुर्मू दाखिल करेंगीं नामांकन

NDA की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के नामांकन दाखिल करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं. कुछ ही देर में वो अपना नामांकन दाखिल करेंगीं. 

महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच बड़ी खबर, आज राज्यपाल बीसी कोश्यारी को अस्पताल से मिल सकती है छुट्टी

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को आज अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. उन्हें कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गौरतलब है कि शिवसेना से एकनाथ शिंदे समेत विधायकों के बागी हो जाने की वजह से राज्य की महाविकास अघाड़ी सरकार पर संकट पैदा हो गया है.

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच शरद पवार और संजय राउत की बड़ी मुलाकात, सीएम उद्धव ने 12 बजे बुलाई बैठक

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच वाईबी चव्हाण सेंटर में बड़ी मुलाकात हो रही है. इस बैठक के दौरान सरकार के अस्तित्व पर जो संकट आ खड़ा हुआ है, उस पर चर्चा होगी. इधर, राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 12 बजे बैठक बुलाई है. इससे पहले संजय राउत ने केन्द्रीय मंत्री पर शरद पवार को धमकाने का आरोप लगाया था. उन्हें महाराष्ट्र में सियासी संकट के पीछे बीजेपी का हाथ करार दिया था.


 

महाराष्ट्र में बागी विधायकों पर एक्शन, MLA के राज्य छोड़ने की जानकारी नहीं देने पर होगी कार्रवाई

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के साथ बगावत करने वाले करीब 40 विधायकों के पीएसओ (निजी सचिव अधिकारी, कमांडो और कांस्टेबल) के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इन सभी अधिकारियों के खिलाफ राज्य सरकार कार्रवाई करेगी. जब ये सभी विधायक विद्रोह के बाद महाराष्ट्र छोड़ रहे थे, इन सभी अधिकारियों ने प्रशासन और खुफिया विभाग को सूचित नहीं किया और इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया. राज्य के सभी जिला कलेक्टरों को संबंधित जिलों के विधायकों के इन अधिकारियों को कारण बताओ ऐसा नोटिस जारी करने का आदेश.

27 जून को राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे यशवंत सिन्हा

राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा 27 जून को राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू आज अपना नामांकन दाखिल करने जा रही हैं. 

संजय राउत बोले- शरद पवार को केन्द्रीय मंत्री दे रहे हैं धमकी

शिवसेना नेता संजय राउत ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा कि बीजेपी के एक केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अगर महाविकास अघाडी सरकार को बचाने का प्रयास होता है तो शरद पवार को घर नहीं जाने दिया जाएगा. महाविकास अघाडी सरकार बचे या नहीं लेकिन पवार के खिलाफ ऐसी भाषा नहीं बर्दाश्त की जाएगी.

संजय राउत बोले- शरद पवार का क्यों बीजेपी कर रही है अपमान

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी पर शुक्रवार को बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आखिर बीजेपी एनसीपी चीफ शरद पवार का अपमान क्यों कर रही है. उन्होंने कहा कि पवार का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. शिवसेना नेता ने आगे कहा कि हमारे 12 विधायकों ने बगावत की है, उनके खिलाफ एक्शन की प्रक्रिया चल रही है. इसके साथ ही, राउत ने कहा कि सरकार कब बनेगी, बनेगी भी या नहीं पता नहीं. संजय राउत ने कहा कि अब कानून लड़ाई होगी. संख्या बल कागज पर ज्यादा हो सकता है. 

बागी विधायक बोले- उद्धव को बताया था, शिवसेना को खत्म करने हो रही कोशिश

गुवाहाटी होटल में एकनाथ शिंद के साथ मौजूद शिवसेना के बागी विधायक संजय शिरसाट ने कहा शिवसेना को कांग्रेस और एनसीपी की तरफ से खत्म करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा- पहले कई बार विधायकों ने उद्धव जी से कहा था कि कांग्रेस हो या NCP, दोनों ही शिवसेना को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. कई बार विधायकों ने उद्धव जी से मिलने के लिए समय मांगा लेकिन वे उनसे कभी नहीं मिले.


उन्होंने आगे कहा कि यदि आप शिवसेना के किसी विधायक के निर्वाचन क्षेत्र को देखें तो तहसीलदार से लेकर राजस्व अधिकारी तक कोई भी अधिकारी विधायक के परामर्श से नियुक्त नहीं किया जाता है. यह बात हमने उद्धव जी को कई बार बताई लेकिन उन्होंने कभी इसका जवाब नहीं दिया.

गुवाहाटी में बढ़ रही विधायकों की संख्या

गुवाहाटी में महाराष्ट्र के विधायकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक शिवसेना के करीब 37, 9 निर्दलीय, प्रहार जनशक्ति पार्टी के 2 विधायक होटल में मौजूद हैं. कुलल 48 विधायक गुवाहाटी के रेडिसन होटल में मौजूद हैं. साथ ही शिवसेना के करीब 4 विधायक और 5 निर्दलीय और जुड़ सकते हैं. 

उद्धव ठाकरे को लगातार बड़े झटके

महाराष्ट्र में पहले से ही संकट में चल रही उद्धव ठाकरे सरकार को एक और बड़ा झटका लगा है. बताया गया है कि पार्टी के चार और विधायक गुवाहाटी पहुंच चुके हैं. जिन्होंने शिंदे गुट को ज्वाइन किया है. इसके अलावा शिवसेना के 3 और विधायक और 5 अन्य निर्दलीय विधायक जल्द ही शिंदे कैंप से जुड़ सकते हैं. 

बैकग्राउंड

Breaking News Highlights 24 June: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार को उनके अपने ही विधायकों ने बड़ा झटका दिया है. पार्टी नेता एकनाथ शिंदे के पाले में करीब 40 से ज्यादा विधायक बताए जा रहे हैं, जिसके बाद अब महाराष्ट्र में मौजूद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस सरकार कभी भी गिर सकती है. हालांकि आखिर तक विधायकों को मनाकर वापस लाने की कोशिश जारी है. पिछले करीब चार दिन से इस पूरे मामले को लेकर सियासी बवाल जारी है. 


राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का नामांकन
एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू आज दोपहर 12.30 बजे संसद भवन में संसद भवन में राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल के दफ्तर में नामांकन करेंगी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित एनडीए के घटक दलों के विभिन्न वरिष्ठ नेता उनके साथ मौजूद होंगे. बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे. प्रस्तावकों की पहली लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का नाम है.


अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना के लिए चयन प्रक्रिया आज से शुरू
अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना द्वारा चयन प्रक्रिया आज से शुरू होगी. आज से रजिस्ट्रेशन शुरु होगा जो 5 जुलाई तक चलेगा. 24 जुलाई से 31 जुलाई तक ऑन लाइन एग्जाम होगा. 21 अगस्त से 28 अगस्त तक फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा. 29 अगस्त से 8 नवंबर तक मेडिकल एग्जामिनेशन होगा. इन सभी फेज को पास करने वाले कैंडिडेट्स के नामों की लिस्ट 1 दिसंबर 2022 को जारी कर दी जाएगी. 30 दिसम्बर से ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी. योजना के लिए न्यूनतम उम्र साढ़े 17 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 21 साल है. हालांकि 2022 के लिए अग्निपथ योजना के तहत (सशस्त्र बल में) भर्ती किये जाने वालों की उम्र सीमा बढ़ा कर 23 वर्ष कर दी गई है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.