Breaking News Highlights: देशभर में दीपावली की धूम के बीच पश्चिम बंगाल में चक्रवात सितरंग को लेकर बढ़ी चिंता, अलर्ट मोड पर NDRF, पढ़ें हर बड़ी खबर
Breaking News Highlights 24th October 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 24th October' 2022: आज देशभर में दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को पर्व की शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे दुर्गम इलाके करगिल में पहुंचे हैं. यहां पीएम मोदी जवानों के साथ दीवाली मनाएंगे. पीएम बनने के बाद से नरेंद्र मोदी पिछले 8 सालों से सैनिकों के बीच ही दीपावली का त्योहार मनाते रहे हैं. हालांकि, इसे लेकर अभी आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है.
पीएम पद की रेस से पीछे हटे बोरिस जॉनसन
ब्रिटेन में भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री बनने का रास्ता लगभग साफ नजर आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटेन में चल रहे मौजूदा राजनीतिक संकट के बीच पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पीएम पद की रेस से खुद को अलग कर लिया है. उनके इस फैसले के बाद अब भारतीय मूल के ऋषि सुनक जीत के बेहद करीब पहुंच गए हैं. वहीं, सुनक ने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवारी की घोषणा कर दी है. उन्होंने अर्थव्यवस्था में सुधार की प्रतिबद्धता जताई है. 42 वर्षीय सुनक संसद में कम से कम 128 टोरी सदस्यों के समर्थन के साथ कंजरवेटिव पार्टी के नेता की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं.
एफसीआरए लाइसेंस रद्द होने पर बोली कांग्रेस
राजीव गांधी फाउंडेशन और राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट के एफसीआरए लाइसेंस रद्द किए जाने के मामले पर कांग्रेस बयान जारी किया है. पार्टी का कहना है कि सरकार राजीव गांधी फाउंडेशन के खिलाफ पुराने आरोपों को दोहरा रही है. यह मुख्य मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश है. एफसीआरए लाइसेंस रद्द किए जाने पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि संकट में घिरी अर्थव्यवस्था और भारत जोड़ो यात्रा की कामयाबी की प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने जरूरी मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए दीपावली की छुट्टी के बीच राजीव गांधी फाउंडेशन और राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट का एफसीआरए लाइसेंस रद्द कर दिया.
दिल्ली में 265 AQI दर्ज
दिल्ली में दीपावली से एक दिन पहले एक्यूआई 265 दर्ज किया गया. हालांकि, दीपावली से पहले सात सालों में यह सबसे कम प्रदूषित दिन रहा. यह जानकारी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़े से मिली. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 200 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 को 'गंभीर' माना जाता है. पिछले साल तीन नवंबर को (दीवाली से एक दिन पहले) एक्यूआई 314 था. दिवाली के दिन यह 382 और अगले दिन 462 हो गया था.
रांची में दिवाली मनाते लोग
झारखंड के रांची में लोगों ने धूमधाम से दिवाली मनाई. लोगों ने अपने घरों को सजाया, मिट्टी के दीये जलाते हैं और पटाखे फोड़े.
Jharkhand | People decorate their houses, light earthen lamps and burst crackers in Ranchi as they celebrate #Diwali pic.twitter.com/mESGyTvMK0
— ANI (@ANI) October 24, 2022
देशभर में दिवाली की धूम
ओडिशा: भुवनेश्वर के स्लम इलाकों में बच्चों ने पटाखे फोड़े, मिट्टी के दीये जलाए और दिवाली मनाई.
#WATCH | Odisha: Children in slum areas of Bhubaneswar burst crackers, light earthen lamps and celebrate #Diwali pic.twitter.com/LM6drt7bPH
— ANI (@ANI) October 24, 2022
कोलकाता में चमड़े के गोदाम में लगी आग
पश्चिम बंगाल: कोलकाता में बानतल्ला लेदर कॉम्पलेक्स में चमड़े के गोदाम में आग लग गई. दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई हैं.
West Bengal | Fire breaks out in a leather godown in the Bantala Leather Complex area of Kolkata. 20 fire tenders have reached the spot. Rescue operation underway pic.twitter.com/N1RishorS1
— ANI (@ANI) October 24, 2022
चक्रवात से पहले लोगों को सतर्क कर रही सिविल डिफेंस की टीम
पश्चिम बंगाल: सितरंग चक्रवात से पहले सिविल डिफेंस की टीम सुंदरबन में लोगों को सतर्क कर रही है.
#WATCH पश्चिम बंगाल: सितरंग चक्रवात से पहले सिविल डिफेंस की टीम सुंदरबन में लोगों को सतर्क कर रही है।#SitrangCyclone pic.twitter.com/SV1znYMWdW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2022
देशभर में दीपावली की धूम
हैदराबाद में दीपावली के अवसर पर श्रद्धालुओं ने नागालक्ष्मी मंदिर में पूजा की.
हैदराबाद में दीपावली के अवसर पर श्रद्धालुओं ने नागालक्ष्मी मंदिर में पूजा की। pic.twitter.com/x2J2jDV2JA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2022