Breaking News Highlights: देशभर में दीपावली की धूम के बीच पश्चिम बंगाल में चक्रवात सितरंग को लेकर बढ़ी चिंता, अलर्ट मोड पर NDRF, पढ़ें हर बड़ी खबर

Breaking News Highlights 24th October 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.

ABP Live Last Updated: 24 Oct 2022 10:00 PM
रांची में दिवाली मनाते लोग

झारखंड के रांची में लोगों ने धूमधाम से दिवाली मनाई. लोगों ने अपने घरों को सजाया, मिट्टी के दीये जलाते हैं और पटाखे फोड़े. 





देशभर में दिवाली की धूम

ओडिशा: भुवनेश्वर के स्लम इलाकों में बच्चों ने पटाखे फोड़े, मिट्टी के दीये जलाए और दिवाली मनाई. 


 





कोलकाता में चमड़े के गोदाम में लगी आग

पश्चिम बंगाल: कोलकाता में बानतल्ला लेदर कॉम्पलेक्स में चमड़े के गोदाम में आग लग गई. दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई हैं. 





चक्रवात से पहले लोगों को सतर्क कर रही सिविल डिफेंस की टीम

पश्चिम बंगाल: सितरंग चक्रवात से पहले सिविल डिफेंस की टीम सुंदरबन में लोगों को सतर्क कर रही है. 


 





देशभर में दीपावली की धूम

हैदराबाद में दीपावली के अवसर पर श्रद्धालुओं ने नागालक्ष्मी मंदिर में पूजा की.  





चक्रवात सितरंग को लेकर अलर्ट

चक्रवात सितरंग अलर्ट: 25 अक्टूबर की सुबह के आसपास गंभीर चक्रवाती तूफान में तेज होने और बांग्लादेश के तट को तिनकोना द्वीप और बारिसल के पास से पार करने की संभावना है. आईएमडी ने ये जानकारी दी. 

चक्रवात सितरंग को लेकर अलर्ट

चक्रवात सितरंग अलर्ट: 25 अक्टूबर की सुबह के आसपास गंभीर चक्रवाती तूफान में तेज होने और बांग्लादेश के तट को तिनकोना द्वीप और बारिसल के पास से पार करने की संभावना है. आईएमडी ने ये जानकारी दी. 

अलर्ट मोड पर NDRF की टीम

पश्चिम बंगाल चक्रवात सितरंग से पहले प्रशासन ने गंगासागर, डायमंड हार्बर, काकद्वीप, गोसाबा में एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी हैं. टीम का कहना है कि बचाव अभियान चलाने के लिए हमारी टीम अलर्ट मोड पर है. 

दीपावली के दिन CM पुष्कर सिंह धामी ने की अनाथ बच्चों से मुलाकात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 'अपना घर' में दीपावली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपना घर के अनाथ और बेसहारा बच्चों से मुलाकात की. 


 





CM योगी आदित्यनाथ ने किया गौशाला का दौरा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में श्रीराम गौशाला समिति कारसेवकपुरम का दौरा किया. 


 

CM माणिक साहा ने काली पूजा में लिया हिस्सा

दीपावली के त्योहार के दिन अगरतल में आज त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने काली पूजा में हिस्सा लिया और जय मां काली संतान संघ में गरीबों को कपड़े बांटे. 

राज्यपाल के पास इस्तीफा देने के निर्देश का कोई अधिकार नहीं- सीताराम येचुरी

केरल राज्यपाल के 9 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को सोमवार तक इस्तीफा देने के निर्देश पर सीताराम येचुरी ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के पास इसका कोई अधिकार नहीं है और न ही संविधान उन्हें ऐसा करने का अधिकार देता है. 

पीएम मोदी ने जवानों के साथ गाया 'वंदे मातरम' गाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करगिल में सेना के जवानों को संबोधित किया. इसके साथ ही उन्होंने करगिल में सशस्त्र बलों के सदस्यों के साथ 'वंदे मातरम' गाना गाया. 





'जवानों की वजह से देशवासी चैन से रहते हैं'

पीएम मोदी ने कहा कि एक एक राष्ट्र तब अमर होता है जब उसकी संतानों को, उसके वीर बेटों और बेटियों को अपने सामर्थ्य पर परम विश्वास होता है. जवानों की वजह से देशवासी देश में चैन से रहते हैं, ये भारतवासियों के लिए खुशी की बात है. 

'करगिल में सेना ने कुचले थे आतंक के फन'

करगिल में हमारी सेना ने आतंक के फन को कुचला था और देश में जीत की ऐसी दीपावली मनी कि लोग आज भी उसे याद करते हैं. पाकिस्तान के साथ एक भी लड़ाई ऐसी नहीं हुई है, जहां कारगिल ने विजय ध्वज न फहराया हो. 

'आपके बीच आकर बढ़ जाती है दीपावली की मिठास'

पीएम मोदी ने करगील में सेना को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके लिए उनका परिवार भारतीय सेना है. उनकी दीपावली की मिठास सेना के बीच बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है उन्हें वर्षों से दीपावली सेना के बीच बॉर्डर पर आकर मनाने अवसर मिल रहा है. 

बांग्लादेश सीमा पर सेना ने किया मिठाइयों का आदान-प्रदान

पश्चिम बंगाल में सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 176 बटालियन ने दीपावली के अवसर पर सिलीगुड़ी के पास फुलबाड़ी भारत-बांग्लादेश सीमा पर 18 बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान किया. 





पुंछ में भारतीय सेना कर रही बर्फ के बीच गश्त

भारतीय सेना के जवान 10,000 फीट की ऊंचाई पर एलओसी के पास पुंछ, जम्मू-कश्मीर में अंतिम सैन्य चौकी पर गश्त कर रहे हैं. लगातार हो रही बर्फबारी से चुनौतियां पहले से ज्यादा बढ़ गई हैं, लेकिन निगरानी पहले से ज्यादा कड़ी कर दी गई है. 

चेन्नई के अशोक नगर में लगी आग

तमिलनाडु में चेन्नई के अशोक नगर में भी एक निजी ड्रग प्रोडक्शन फर्म में आग लगने की खबर सामने आई है. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. 


 





ईटानगर के फॉरेस्ट कॉलोनी में लगी आग

अरुणाचल प्रदेश में ईटानगर के फॉरेस्ट कॉलोनी नाहरलगुन इलाके में आग लग गई. एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही टीम तत्काल मौके पर पहुंची. आग पर काबू पा लिया गया है. 





बैकग्राउंड

Breaking News Live Updates 24th October' 2022: आज देशभर में दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को पर्व की शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे दुर्गम इलाके करगिल में पहुंचे हैं. यहां पीएम मोदी जवानों के साथ दीवाली मनाएंगे. पीएम बनने के बाद से नरेंद्र मोदी पिछले 8 सालों से सैनिकों के बीच ही दीपावली का त्योहार मनाते रहे हैं. हालांकि, इसे लेकर अभी आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है.


पीएम पद की रेस से पीछे हटे बोरिस जॉनसन


ब्रिटेन में भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री बनने का रास्ता लगभग साफ नजर आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटेन में चल रहे मौजूदा राजनीतिक संकट के बीच पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पीएम पद की रेस से खुद को अलग कर लिया है. उनके इस फैसले के बाद अब भारतीय मूल के ऋषि सुनक जीत के बेहद करीब पहुंच गए हैं. वहीं, सुनक ने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवारी की घोषणा कर दी है. उन्होंने अर्थव्यवस्था में सुधार की प्रतिबद्धता जताई है. 42 वर्षीय सुनक संसद में कम से कम 128 टोरी सदस्यों के समर्थन के साथ कंजरवेटिव पार्टी के नेता की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं.


एफसीआरए लाइसेंस रद्द होने पर बोली कांग्रेस 


राजीव गांधी फाउंडेशन और राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट के एफसीआरए लाइसेंस रद्द किए जाने के मामले पर कांग्रेस बयान जारी किया है. पार्टी का कहना है कि सरकार राजीव गांधी फाउंडेशन के खिलाफ पुराने आरोपों को दोहरा रही है. यह मुख्य मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश है. एफसीआरए लाइसेंस रद्द किए जाने पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि संकट में घिरी अर्थव्यवस्था और भारत जोड़ो यात्रा की कामयाबी की प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने जरूरी मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए दीपावली की छुट्टी के बीच राजीव गांधी फाउंडेशन और राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट का एफसीआरए लाइसेंस रद्द कर दिया.


दिल्ली में 265 AQI दर्ज 


दिल्ली में दीपावली से एक दिन पहले एक्यूआई 265 दर्ज किया गया. हालांकि, दीपावली से पहले सात सालों में यह सबसे कम प्रदूषित दिन रहा. यह जानकारी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़े से मिली. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 200 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 को 'गंभीर' माना जाता है. पिछले साल तीन नवंबर को (दीवाली से एक दिन पहले) एक्यूआई 314 था. दिवाली के दिन यह 382 और अगले दिन 462 हो गया था. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.