Breaking News Live: MCD चुनाव के लिए BJP जारी करेगी संकल्प पत्र, आज फिर हो सकता है आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट, पढ़ें सभी बड़े अपडेट्स

Breaking News Live Updates 25th November 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.

ABP Live Last Updated: 25 Nov 2022 01:25 PM
जम्मू के रामबन में एक बस से मिला संदिग्ध पैकेट

जम्मू के रामबन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक बस से संदिग्ध पैकेट मिला है. बस डोडा से रामबन जा रही थी. नाके पर चेकिंग के दौरान बस से यह संदिग्ध पैकेट मिलने की खबर है. संदिग्ध पैकेट में आईईडी होने का शक भी जताया गया है. पैकेट की जांच के लिए बम डिस्पोजल स्क्वाड मौके पर पहुंचा है. पैकेट की जांच की जा रही है.

जंग, त्याग और तप है भारत का इतिहास- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लचित बरफुकन का जयंती समारोह के दौरान कहा कि भारत का इतिहास सिर्फ गुलामी का इतिहास नहीं है. भारत का इतिहास योद्धाओं, विजय का इतिहास है. भारत का इतिहास अत्याचारियों के विरुद्ध अभूतपूर्व शौर्य और पराक्रम दिखाने का इतिहास है. भारत का इतिहास जय का है. भारत का इतिहास जंग का है, त्याग, तप का है.  

निर्मला सीतारमण ने वित्त मंत्रियों के साथ किया बजट पूर्व परामर्श

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्य के वित्त मंत्रियों के साथ बजट पूर्व परामर्श किया. इस दौरान आम बजट 2023-24 की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. यह बैठक नई दिल्ली (New Delhi) के विज्ञान भवन में हुई. 



पीएम मोदी असम दौरा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ पीएम मोदी ने लचित बरफुकन की 400वीं जयंती समारोह के तहत आयोजित प्रदर्शनी का दौरा किया. प्रधानमंत्री जल्‍द ही समारोह के समापन समारोह को संबोधित करेंगे. 



 
AAP करेगी दिल्ली चुनाव से बीजेपी के खिलाफ शिकायत

अरविंद केजरीवाल की हत्या की साज़िश को लेकर मनोज तिवारी के ABP न्यूज़ पर दिए कथित बयान पर आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनाव आयोग से शिकायत करेगी. आज दोपहर 12:30 बजे AAP का डेलीगेशन दिल्ली चुनाव आयोग से शिकायत करने पंहुचेगा. 

अरविंद केजरीवाल की हत्या करने की साजिश कर रही बीजेपी- मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि एक तरह से मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को धमकी दी है जिससे साफ होता है कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल की हत्या करने की साजिश कर रही है. हम इसकी शिकायत चुनाव आयोग में करेंगे और मामले में FIR कराएंगे और मनोज तिवारी की गिरफ़्तारी की मांग करेंगे.  

भीलवाड़ा हत्याकांड: दोनों आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान एसपी आदर्श सिद्धू ने बताया कि भीलवाड़ा हत्याकांड के दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दरअसल, भिलवाड़ा में दो लड़के बाइक पर जा रहे थे तभी 2 लड़कों ने स्कूटी पर आकर उनपर फायरिंग की, जिसमें से एक की मौत हो गई और एक घायल है. 

आप कार्यकर्ता संदीप भारद्वाज ने की आत्महत्या

आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता संदीप भारद्वाज ने कल अपने आवास पर आत्महत्या कर ली. सीआरपीसी की धारा 174 के तहत पूछताछ की कार्रवाई की जा रही है. वह AAP ट्रेड विंग, दिल्ली के सचिव थे और राजौरी गार्डन में भारद्वाज मार्बल्स के मालिक थे. दिल्ली पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है. 

भारत जोड़ो यात्रा: मध्य प्रदेश के खेरदा से हुई आज की शुरुआत

कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों मध्य प्रदेश में है. आज की पदयात्रा की शुरुआत मध्य प्रदेश के खेरदा से हुई. 

आज फिर हो सकता है आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट

24 नवंबर को आफताब की तबीयत खराब होने के चलते उसका पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा टेस्ट नहीं हो पाया था. फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) के पीआरओ संजीव के गुप्ता ने बताया था कि अगर तबीयत में सुधार हुआ तो आज यानी 25 नवंबर को एक बार फिर टेस्ट किया जाएगा. 

बैकग्राउंड

दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन पर आज से डबल लाइन पर मूवमेंट शुरू होने जा रही है. DMRC के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली मेट्रो शुक्रवार (25 नवंबर) से नजफगढ़ और ढांसा बस स्टैंड के बीच ग्रे लाइन सेक्शन में स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली के साथ अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेनें चलाएगी. इस लाइन पर अभी तक मैनुअल मोड पर सिंगल लाइन के जरिए सेवाएं संचालित की जा रही थीं. इससे अब इस लाइन के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. 


आम बजट 2023-24 की तैयारियों को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने राज्यों से सुझाव व प्रस्ताव आमंत्रित करने के लिए राज्यों के वित्त मंत्रियों की बैठक बुलाई है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बैठक की अध्यक्षता करेंगी. ये बैठक आज सुबह 11 बजे नई दिल्ली (New Delhi) के विज्ञान भवन में होगी.


आज फिर हो सकता है आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट 


श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला के पॉलीग्राफ टेस्ट (Polygraph Test) का दूसरा राउंड आज हो सकता है. कल उसकी तबीयत खराब होने के चलते पूरा टेस्ट नहीं हो पाया था. फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) के पीआरओ संजीव के गुप्ता ने बताया था कि आफताब को बुखार आ जाने के कारण पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा नहीं किया जा सका. अगर आफताब की तबीयत ठीक हुई तो पुलिस उसे आज फिर से लैब लेकर आ सकती है. 


दिल्ली MCD चुनाव के लिए  BJP जारी करेगी संकल्प पत्र


दिल्ली नगर निगम चुनाव में अब महज 10 दिन बाकी रह गए हैं. MCD चुनाव के लिए बीजेपी शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी करेगी. बीजेपी अपने घोषणापत्र को संकल्प पत्र के नाम से पेश करेगी. शुक्रवार को सुबह 11 बजे बीजेपी का संकल्प पत्र केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता जारी करेंगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.