Breaking News Live: कोरोना टीकाकरण रोकने की मांग पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने किया मना, पहले कर्नाटक HC ने याचिका की थी खारिज
Breaking News Live Updates: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए. राजनीति, मनोरंजन, बिजनेस, क्राइम की बड़ी खबरें हम सबसे पहले आप तक पहुंचाएंगे
LIVE
Background
Breaking News Hindi LIVE Updates, 25 October 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर और वाराणसी जिले के दौरे पर रहेंगे. पीएम लगभग सुबह 10.30 बजे सिद्धार्थनगर में उत्तर प्रदेश के नौ मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पीएम दोपहर करीब 1.15 बजे वाराणसी में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ करेंगे. वे वाराणसी के लिए 5200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.
अन्य खबरें-
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे का आज तीसरा दिन है. अमित शाह आज पहले पुलवामा के लेथपोरा में पुष्पांजलि समारोह में शामिल होंगे और जवानों के साथ समय भी बिताएंगे. शाह शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) में सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात भी करेंगे. वह एसकेआईसीसी में शाम 6 बजे से एक रैली को संबोधित करेंगे.
- एनसीबी ने बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे को आज सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले अनन्या ड्रग्स से संबंधित एक मामले में गिरफ्तार अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ कथित व्हाट्सऐप चैट के संबंध में अपना बयान दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन एनसीबी के सामने पेश हुईं थी. एनसीबी क्रूज पोत से ड्रग्स मिलने के मामले में जांच कर रही है.
- 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार आज दिए जाएंगे. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के हाथों विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे. हिंदी सिनेमा कैटेगरी में इस बार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' बेस्ट हिंदी फिल्म चुनी गई है. इस फिल्म में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर बात की गई थी. वहीं कंगना रनौत को दो फिल्मों के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.
- इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी और उनकी बेटी आराधना मिश्रा की प्रतापगढ़ के बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा दर्ज कराई गई कई प्राथमिकियों को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुनवाई करेगी. 25 सितंबर की घटना के संबंध में प्रतापगढ़ में कई प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें-
IND vs PAK: विराट कोहली की कप्तानी से लेकर मैदान पर ओस तक, ये हैं टीम इंडिया की हार की 5 बड़ी वजहें
समीर वानखेड़े समीक्षा बैठक के लिए आज शाम दिल्ली पहुंचेंगे
मुंबई एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े समीक्षा बैठक के लिए आज शाम दिल्ली पहुंचेंगे. वहीं समीर वानखेड़े के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए एनसीबी की तीन सदस्यीय टीम कल दिल्ली से मुंबई जाएगी. टीम में डीडीजी एनसीबी ज्ञानेश्वर सिंह और 2 इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी शामिल होंगे.
पीएम मोदी ने यूपी में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन की शुरुआत की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन का शुभारंभ किया. इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों की होगी पूछताछ
मुंबई ड्रग्स मामले की जांच कर रहे एनसीबी के जोनल डारयेक्टर पर लगे आरोपों की जांच होगी. जांच अधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह इस मामले में समीर वानखेड़े से पूछताछ करेंगे. साथ ही मामले में कथित पंच /गवाह रहे प्रभाकर से भी पूछताछ होगी. एनसीबी के डीडी जी ज्ञानेश्वर सिंह सतर्कता विभाग के प्रमुख हैं लिहाजा उन्हीं के निर्देशन में यह विजिलेंस जांच होगी. ज्ञानेश्वर सिंह इस मामले में अपनी रिपोर्ट जल्द ही डीजी एनसीबी को सौंपेंगे.
दादासाहेब फाल्के पुरस्कार जीतने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रजनीकांत को दी बधाई
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने रजनीकांत को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार जीतने पर बधाई दी. उन्होंने कहा, सिनेमा जगत को पांच दशक दिए हैं. कोई कहेगा वह वेटरन हैं, कोई आइकोनिक कलाकार कहेगा. मैं कहता हूं कि इन पांच दशक ने उनको एक इंडिविजुअल से एक संस्था के रूप में बदला है.
समीर वानखेड़े ने कोर्ट में कहा- मुझे धमकी दी जा रही है और ड्रग्स मामले की जांच प्रभावित की जा रही
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने सेशन कोर्ट में दो एफिडेविट फाइल किए हैं. एक एफिडेविट समीर वानखेड़े की तरफ से है और दूसरा एनसीबी की तरफ है. समीर वानखेड़े ने एफिडेविट में कहा है कि मुझे धमकी दी जा रही है और जांच को प्रभावित किया जा रहा है. समीर ने इस मामले पर कोर्ट को संज्ञान लेने के लिए आग्रह किया है. एनसीबी ने एफिडेविट में कहा है कि क्रूज ड्रग्स मामले में जो स्वतंत्र पंच है वो होस्टाइल हो रहे हैं.