Breaking News LIVE: महाराष्ट्र के सियासी उलटफेर के बीच बड़ी खबर, शिवसेना विधायक उदय सामंत पहुंचे गुवाहाटी
Breaking News Live 26th June Updates: देश-विदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहें.
LIVE
Background
Breaking News LIVE Updates 26th June 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की बात करेंगे. इस बार मन की बात का 90वां एपिसोड का प्रसारण होगा. पीएम आज मन की बात के जरिए देशवासियों से जुड़कर अपने मन के जीवंत विचारों की अभिव्यक्ति करेंगे. पीएम मोदी की मन की बात का ये प्रसारण सुबह 11 बजे होगा. पीएम मोदी ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि, एक दिलचस्प ई-बुक का लिंक शेयर किया है. इसमें बीते महीने की मन की बात की विशेष और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठत लोगों द्वारा लिखे गए व्यावहारिक लेख शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी इस बार की मन की बात में राष्ट्रपति चुनाव 2022, द्रोपदी मुर्मू के भी बारे में बात कर सकते हैं.
महाराष्ट्र में सियासी बवाल जारी
महाराष्ट्र में सियासी दिन पर दिन गर्माते दिख रही है. एकनाथ शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट जमकर एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं. इस बीच अब खबर ये है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बागियों के खिलाफ एक्शन में आ गए है. उद्धव ठाकरे ने पहले 16 विधायकों की सदस्यता रद्द करने को लेकर चिट्ठी लिखी और अब 7 मंत्रियों पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, उद्धव सरकार जिन मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है उसमें एकनाथ शिंदे, गुलाबराव पाटील, दादा भूसे, संदीपान भुमरे, शंभूराजे देसाई, अब्दुल सत्तार, और बच्चू कडू शामिल हैं.
बता दें, उद्धव सरकार के ये मंत्री फिलहाल एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी में मौजूद हैं. राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर उद्धव ठाकरे इन मंत्रियों को बर्खास्त करने की मांग करेंगे, हलांकि अभी चिट्ठी नहीं लिखी है. इससे पहले डिप्टी स्पीकर को चिट्ठी लिखकर 16 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग कर चुके है .
शिवसेना विधायक उदय सामंत पहुंचे गुवाहाटी
महाराष्ट्र में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच शिवसेना विधायक उदय सामंत गुवाहाटी पहुंचे गए.
संजय राउत के बयान से बचते नजर आए शरद पवार
महाराष्ट्र में सियासी घमासान खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस बीच शरद पवार ने दिल्ली पहुंचने पर कहा कि हम यहां किसी से नहीं मिलेंगे, हमारी मीटिंग है. उन्होंने कहा कि हम यहां यशवंत सिंन्हा के नॅामिनेशन के लिए आए हैं. वहीं वह संजय राउत के बयान पर बचते दिखें.
6 विधायकों को भेजा गया नोटिस
महाराष्ट्र में सियासी ड्रामे के बीच शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि राज्य में जो राजनीतिक परिस्थिति बनी हुई है. वो अब सिर्फ राजनीतिक लड़ाई नहीं है, क़ानूनी लड़ाई भी शुरू हो गई है. पार्टी के कई विधायक असम में रह रहे हैं, उनके खिलाफ हमने क़ानूनी कार्रवाई शुरू की है. लगभग 16 विधायकों को नोटिस भेज दिया गया है
पार्टी में लौटने वालों के लिए खुला है दरवाजा: आदित्य ठाकरे
महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान के बीच शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा, 'जो लोग पार्टी छोड़ना चाहते हैं और जो पार्टी में लौटना चाहते हैं, उनके लिए शिवसेना के दरवाजे खुले हैं. जो बागी विधायक देशद्रोही हैं, उन्हें पार्टी में वापस नहीं लिया जाएगा. '
केंद्र सरकार ने बागी विधायकों को दी सुरक्षा
महाराष्ट्र के राज्यपाल ने मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र DGP को पत्र लिखा. पत्र में कहा गया है की जितने भी विधायक है (शिंदे कैंप में) उन्हें सुरक्षा दी जाए. आज ही केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को उनकी सुरक्षा में तैनात किया गया.