Breaking News LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर अपने पहले भाषण में बोले मल्लिकार्जुन खरगे- सोनिया के ब्लूप्रिंट को करेंगे लागू, तोड़ेंगे नफरत का जाल

Breaking News LIVE: मल्लाकार्जुन खरगे आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की कमान संभालेंगे. देश और दुनिया की बड़ी खबरों के लिए आप यहां बने रहें...

ABP Live Last Updated: 26 Oct 2022 11:28 AM
अध्यक्ष के दौर पर खरगे का पहला संबोधन

कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव जीतने के बाद खरगे का पहला संबोधन हुआ, जिसमें उन्होंने कहा कि मेरे लिए भावुक छण है. एक सामान्य कार्यकर्ता, मजदूर के बेटे को कांग्रेस अध्यक्ष चुन कर सम्मान देने के लिए आप सबका आभार...ब्लॉक अध्यक्ष से शुरू हुई यात्रा को आपने इस मुकाम पर पहुंचाया है. अंबेडकर के बनाए संविधान की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है. 

सोनिया गांधी ने खरगे को दी बधाई

मल्लिकार्जुन खरगे को लेकर सोनिया गांधी ने कहा- "मैं खरगे जी को हृदय से बधाई देती हूं, मैं बहुत ही प्रसन्न हूं, मैं आज राहत महसूस करती हूं. ये अनुभवी नेता है, ये साधारण कार्यकर्ता से काम करते हुए आज इस ऊंचाई पर पहुंचे हैं. इससे पूरी पार्टी को प्रेरणा मिलेगी, और मजबूत मिलेगी. आज मैं इस दायित्व से मुक्त हो जाऊंगी, और राहत महसूस करूंगी, अब यह जिम्मेदारी खरगे जी के ऊपर आ गई है, परिवर्तन संसार का नियम है. 

सोनिया गांधी का संबोधन

मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाल लिया है. अपने संबोधन में सोनिया ने कहा कि "मैं राहत महसूस कर रही हूं, सबसे ज्यादा संतोष इस बात का है कि सबने जिसे अध्यक्ष चुना है वो अनुभवी नेता है." सभी नेताओं ने खड़े होकर प्रस्ताव का समर्थन किया, इस दौरान खरगे समेत सबने सोनिया गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए. 

मधुसूदन मिस्त्री ने खरगे को सौंपा सर्टिफिकेट

खरगे को कमान सौंपने से पहले कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि हमने ये चुनाव निष्पक्ष तरीके से करवाने की कोशिश की और संपूर्ण करवाया. इस बार हमारी पार्टी की मेबरशिप 6 करोड़ से ज्यादा है. ढाई करोड़ लोगों ने डिजिटल मेंबरशिप ली है. इस चुनाव ने साबित कर दिया है, कि इस पार्टी में ही लोकतंत्र है. मैं चुनाव प्रभारी होने के नाते सर्टिफिकेट प्रदान करता हूं. 

सोनिया-प्रियंका की मौजूदगी में खरगे की ताजपोशी

प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी कांग्रेस मुख्यालय पहुंच चुकी हैं. अब से कुछ ही देर में मल्लिकार्जुन खरगे अध्यक्ष पद संभालेंगे. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले शशि थरूर, जगदीश टाइटलर, अशोक गहलोत और सीडब्ल्यूसी के सभी सदस्य मौजूद हैं. 

सोनिया-प्रियंका की मौजूदगी में खरगे की ताजपोशी

प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी कांग्रेस मुख्यालय पहुंच चुकी हैं. अब से कुछ ही देर में मल्लिकार्जुन खरगे अध्यक्ष पद संभालेंगे. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले शशि थरूर, जगदीश टाइटलर, अशोक गहलोत और सीडब्ल्यूसी के सभी सदस्य मौजूद हैं. 

कुछ ही देर में होगी खरगे की ताजपोशी

मल्लिकार्जुन खरगे कुछ ही देर बाद कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभालने जा रहे हैं, इसके लिए कांग्रेस मुख्यालय में पूरी तैयारी कर ली गई है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी करीब 10:45 बजे यहां आएंगे. शशि थरूर पहुंच चुके हैं, उनके अलावा अशोक गहलोत और जगदीश टाइटलर भी आए हुए हैं. वहीं इसी बीच कांग्रेस मुख्यालय में अध्यक्ष के कमरे के बाहर मल्लिकार्जुन खरगे की नेम प्लेट लग गई है. 

राजघाट पहुंचे मल्लिकार्जुन खरगे

राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि देने के बाद नव निर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और कांग्रेस का दलित चेहरा माने जाने वाले पूर्व पार्टी अध्यक्ष रहे बाबू जगजीवन राम की समाधि पहुंच कर नमन किया. 

कांग्रेस ऑफिस के बाहर लगे मल्लिकार्जुन खरगे के पोस्टर

मल्लिकार्जुन खरगे आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे. इससे ठीक पहले दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर उनके पोस्टर लगाकर बधाई और शुभकामनाओं के संदेश दिए गए हैं. इधर, कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि खरगे का 50 साल का अनुभव काम आएगा. उन्होंने आगे कहा कि आज मल्लिकार्जुन खरगे जी कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यभार संभालने जा रहे हैं. मेरी शुभकामनाएं उनके साथ है. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें इस बात का पूरा भरोसा है कि शासन में और संगठन में उनका 50 साल का तजुर्बा पार्टी के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा.





बैकग्राउंड

Breaking News LIVE: कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बुधवार (26 अक्टूबर) को कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में अपना पदभार संभाल लेंगे. उनके अध्यक्ष पद संभालने से पहले दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर बधाई के पोस्टर लगा दिए गए हैं. हालांकि कांग्रेस का अध्यक्ष बनना उनके सामने चुनौतियों का पहाड़ खड़ा करने वाले हैं. आने वाले कुछ दिनों में ही उनके सामने कई राज्यों के विधानसभा चुनाव हैं तो वहीं राजस्थान का सियासी संकट उनके सामने चुनौती बन कर खड़ा है.


अगले कुछ हफ्तों में होने जा रहे गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव भी बड़ी चुनौती हैं. वहीं, 2024 का लोकसभा चुनाव उनके लिये सबसे बड़ी अग्निपरीक्षा होगी. खरगे बुधवार सुबह सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पार्टी के अन्य नेताओं की मौजूदगी में पार्टी अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे.


कर्नाटक के दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले 80 वर्षीय खरगे ने 17 अक्टूबर को हुए ऐतिहासिक चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी 66 वर्षीय थरूर को मात दी थी. पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ था. 24 साल बाद गांधी परिवार से बाहर का कोई व्यक्ति कांग्रेस का अध्यक्ष बना है.


खरगे को 2024 के आम चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत करने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव में कांग्रेस के बेहतर करने की उम्मीदें बड़ी चुनौती है, वहीं राजस्थान व कर्नाटक में पार्टी के भीतर जारी रस्साकशी ने पार्टी की परेशानी और बढ़ा दी है. ऐसे में 2024 के आम चुनाव से पहले पार्टी को एकजुट करना खरगे के लिए एक बड़ी चुनौती होगी.


पर पटाखे चलाने की घटनाओं में पिछले साल की तुलना में इस बार 30 प्रतिशत की कमी आई है और शहर में दिवाली के अगले दिन वायु गुणवत्ता पांच साल बाद सबसे ठीक रही. राय ने कहा कि मंगलवार को (दिवाली के बाद) वायु गुणवत्ता सूचकांक 323 रहा जबकि पिछले साल यह 462 था जिसका मतलब है कि ‘‘वायु प्रदूषण में 30 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है’’.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.