Breaking News LIVE: दिल्ली में कूड़े को लेकर बवाल, CM केजरीवाल के पहुंचने से पहले गाजीपुर में BJP-AAP का जोरदार टकराव
Breaking News LIVE: केजरीवाल के नोटों को लेकर दिए गए बयान पर विवाद शुरू हो गया है, वहीं कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का तेलंगाना चरण आज से शुरू हो चुका है. यहां पढ़ें तमाम खबरों के लाइव अपडेट्स...
LIVE
Background
Breaking News LIVE Updates: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा का तेलंगाना चरण आज से शुरू हो चुका है. भारत जोड़ो यात्रा तीन दिनों के अंतराल के बाद आज से तेलंगाना के नारायणपेट जिले के मकताल से फिर से शुरू होगी. कर्नाटक में रायचूर से निकलने के बाद भारत जोड़ो यात्रा ने 23 अक्टूबर की सुबह गुडेबेलूर के रास्ते राज्य में प्रवेश किया था. कांग्रेस की ये यात्रा तेलंगाना में 16 दिनों तक जारी रहेगी, जिसमें 19 विधानसभा और सात संसदीय क्षेत्रों से होते हुए 375 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी.
केदारनाथ धाम के कपाट बंद
केदारनाथ धाम के कपाट आज बंद हो चुके हैं, जिसके बाद बाबा केदारनाथ से ऊखीमठ के लिए रवाना हो गए. अब सर्दियों के बाद एक बार फिर केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे. आज सुबह मंदिर के कपाट को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बंद कर दिया गया. आज ही यमुनोत्री धाम के कपाट भी बंद किए गए हैं. इसके बाद सबसे आखिर में 19 नवंबर को बदरीनाथ धाम का कपाट भी बंद कर दिए जाएंगे. इसके अलावा मथुरा के वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर का समय आज से बदल जाएगा.
नोटों पर तस्वीर को लेकर बवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के एक बयान से राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है. इस बयान में केजरीवाल ने नोटों के पीछे गणेश और लक्ष्मी जी की फोटो लगाने की बात कही थी. अब तमाम पार्टियों ने इसे लेकर बयानबाजी शुरू कर दी है. कांग्रेस की तरफ से मनीष तिवारी ने कहा है कि नोटों पर बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर होनी चाहिए, वहीं बसपा की तरफ से भी यही मांग की गई. इसके अलावा तमाम संगठन भी नोटों पर अपने हिसाब से तस्वीरें लगाने की मांग कर रहे हैं. इस मामले पर राजनीति जमकर गरमा गई है.
केजरीवाल का विरोध करने की तैयारी
सीएम अरविंद केजरीवाल के पहुंचने से पहले उनका विरोध करने के लिए कई बीजेपी कार्यकर्ता गाजीपुर लैंडफिल साइट पर पहुंचे हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं के हाथों में काले झंडे हैं और वो केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
कूड़े को लेकर दिल्ली में बवाल
राजधानी दिल्ली में कूड़े के पहाड़ को लेकर बवाल शुरू हो चुका है. केजरीवाल ने कहा था कि वो गाजीपुर पहुंचने वाले हैं, उससे पहले यहां जोरदार हंगामा शुरू हो चुका है. दिल्ली भाजपा कार्यकर्ता गाजीपुर में दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध कर रहे थे, जिसके तुरंत बाद आप कार्यकर्ता वहां पहुंचे और उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे. भाजपा और AAP कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए और एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की. पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं.