Breaking News Highlights: दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर बवाल, कई छात्र लिए हिरासत में, धारा 144 लागू
Breaking News Updates 27th January 2023: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 27th January 2023: पीएम मोदी आज छात्रों से परीक्षा पर चर्चा करेंगे. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम पीएम मोदी छात्रों से बात करेंगे. परीक्षा पे चर्चा एक सालाना कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री आगामी बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों से चर्चा करते हैं. इस बार 38 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है जिन्हें पीएम मोदी न सिर्फ छात्रों को तनाव मुक्त होकर परीक्षा देने के टिप्स देंगे बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों से भी संवाद करेंगे.
पूर्वोत्तर में चुनाव को लेकर बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की आज बैठक होनी है. दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में बैठक होगी. पीएम मोदी भी बैठक में शामिल होंगे. इससे पहले त्रिपुरा चुनाव को लेकर एक दिन पहले जेपी नड्डा के घर बैठक हुई थी जिसमें गृहमंत्री भी मौजूद रहे
राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ एक दिन के विश्राम के बाद आज जम्मू कश्मीर के बनिहाल से फिर से शुरू होगी. आगामी 30 जनवरी को श्रीनगर में एक रैली के बाद यह भारत जोड़ो यात्रा खत्म होगी. यात्रा सुबह 10 बजे बनिहाल टोल प्लाजा पर ब्रेक होगी. सुबह 11 बजे आर्मी गुडविल पब्लिक स्कूल से यात्रा आगे जाएगी.
बागेश्वर बाबा के हिंदू राष्ट्रवाले बयान पर घमासान जारी है. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा है कि हिंदुस्तान कभी भी हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता. बागेश्वर बाबा देश में नफरत फैला रहे हैं. मुसलमानों को बागेश्वर बाबा से तकलीफ है देश के मुसलमानों को बागेश्वर बाबा परेशान कर रहे हैं.
दिल्ली में अगले कुछ दिन भी छाए बादल रहेंगे. 29 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना है. दिल्ली में अगले कुछ दिन भी बादल छाये रहने की संभावना है और दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस महीने अब तक का सर्वाधिक है.
महाराष्ट्र के भिवंडी में दो मंजिला इमारत गिरी
महाराष्ट्र के भिवंडी में एक पुरानी दो मंजिला इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के भाई की मौत, अस्पताल पर लगाया आरोप
बिहार: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के भाई निर्मल चौबे का भागलपुर के मायागंज अस्पताल में निधन हो गया. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. 2 डॉक्टर सस्पेंड किए गए हैं. एक रिश्तेदार चंदन ने कहा कि उन्हें शारीरिक परेशानी महसूस हुई और हम उन्हें यहां लाए तब कोई डॉक्टर नहीं था. आईसीयू बिना डॉक्टर के है. अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि मरीज को गंभीर हालत में लाया गया था. पता चला कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. वरिष्ठ चिकित्सक ने उन्हें आवश्यक दवा दी. इसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया, लेकिन वहां कोई डॉक्टर नहीं था. मैंने 2 डॉक्टरों को निलंबित किया.
आशीष मिश्र लखीमपुर खीरी जेल से रिहा
सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद आशीष मिश्र लखीमपुर खीरी जेल से रिहा हुए. वह लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में जेल गया था. सुप्रीम कोर्ट ने 25 जनवरी को उन्हें शर्तों के साथ आठ हफ्ते की अंतरिम जमानत दी थी.
#WATCH सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद आशीष मिश्र लखीमपुर खीरी जेल से रिहा हुए। pic.twitter.com/afLIASB8oU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2023
कोलकाता के प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय में हंगामा
पश्चिम बंगाल: एसएफआई (स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) के सदस्यों ने आज शाम कोलकाता के प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय में बिजली कटौती के बाद नारेबाजी की. उन्होंने प्रतिबंधित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पीएम मोदी की स्क्रीनिंग की योजना बनाई थी. स्क्रीनिंग बाद में शुरू हुई, आज पहला एपिसोड दिखाया गया.
West Bengal | Members of SFI (Students' Federation of India) raised slogans at Presidency University in Kolkata earlier this evening, following a power cut as they planned the screening of banned BBC documentary PM Modi.
— ANI (@ANI) January 27, 2023
The screening resumed later. First part was screened today pic.twitter.com/C89foIskt2
सुरक्षा चूक के मामले पर मल्लिकार्जुन खरगे ने किया ट्वीट
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट किया, "भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक परेशान करने वाली है. भारत पहले ही दो पीएम और कई नेताओं को खो चुका है और हम यात्रियों के लिए बेहतर सुरक्षा की मांग करते हैं."