Breaking News Highlights: दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर बवाल, कई छात्र लिए हिरासत में, धारा 144 लागू

Breaking News Updates 27th January 2023: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.

ABP Live Last Updated: 27 Jan 2023 10:57 PM
महाराष्ट्र के भिवंडी में दो मंजिला इमारत गिरी

महाराष्ट्र के भिवंडी में एक पुरानी दो मंजिला इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के भाई की मौत, अस्पताल पर लगाया आरोप

बिहार: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के भाई निर्मल चौबे का भागलपुर के मायागंज अस्पताल में निधन हो गया. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. 2 डॉक्टर सस्पेंड किए गए हैं. एक रिश्तेदार चंदन ने कहा कि उन्हें शारीरिक परेशानी महसूस हुई और हम उन्हें यहां लाए तब कोई डॉक्टर नहीं था. आईसीयू बिना डॉक्टर के है. अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि मरीज को गंभीर हालत में लाया गया था. पता चला कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. वरिष्ठ चिकित्सक ने उन्हें आवश्यक दवा दी. इसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया, लेकिन वहां कोई डॉक्टर नहीं था. मैंने 2 डॉक्टरों को निलंबित किया. 

आशीष मिश्र लखीमपुर खीरी जेल से रिहा

सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद आशीष मिश्र लखीमपुर खीरी जेल से रिहा हुए. वह लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में जेल गया था. सुप्रीम कोर्ट ने 25 जनवरी को उन्हें शर्तों के साथ आठ हफ्ते की अंतरिम जमानत दी थी.





कोलकाता के प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय में हंगामा

पश्चिम बंगाल: एसएफआई (स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) के सदस्यों ने आज शाम कोलकाता के प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय में बिजली कटौती के बाद नारेबाजी की. उन्होंने प्रतिबंधित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पीएम मोदी की स्क्रीनिंग की योजना बनाई थी. स्क्रीनिंग बाद में शुरू हुई, आज पहला एपिसोड दिखाया गया. 





सुरक्षा चूक के मामले पर मल्लिकार्जुन खरगे ने किया ट्वीट

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट किया, "भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक परेशान करने वाली है. भारत पहले ही दो पीएम और कई नेताओं को खो चुका है और हम यात्रियों के लिए बेहतर सुरक्षा की मांग करते हैं."

दिल्ली विश्वविद्यालय में हालात सामान्य

DCP नॉर्थ दिल्ली, सागर सिंह कलसी ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय में हालात सामान्य हैं. शाम 4 बजे कुछ लोग BBC डॉक्यूमेंट्री चलाने आए थे उन्हें रोका गया, लेकिन जब वो नहीं माने तो उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से हिरासत में ले लिया. इस समय दिल्ली विश्वविद्यालय में हालात सामान्य है. 

दिल्ली विश्वविद्यालय में फिर हंंगामा शुरू

दिल्ली विश्वविद्यालय में कला संकाय के बाहर एक ताजा हंगामा शुरू हो गया क्योंकि पुलिस ने भीम आर्मी के छात्रसंघ के कुछ सदस्यों को हिरासत में ले लिया. फैकल्टी के बाहर धारा 144 सीआरपीसी लगाई गई. एनएसयूआई-केएसयू ने फैकल्टी में पीएम मोदी पर बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग का आह्वान किया है. 





डीयू में हंगामे पर दिल्ली पुलिस का बयान

दिल्ली विश्वविद्यालय में कला संकाय के बाहर प्रदर्शन कर रहे NSUI के छात्रों और सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया. रश्मि शर्मा, ADCP उत्तर दिल्ली ने कहा कि जो चीज़ सार्वजनिक व्यवस्था और शांति व्यवस्था को खराब करती है वहां हमें निवारक कार्रवाई करनी पड़ती है. ये सिर्फ निवारक कार्रवाई है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्रों को हिरासत में लिया

दिल्ली यूनिवर्सिटी के नार्थ कैंपस के फैकल्टी ऑफ आर्ट्स पर प्रदर्शनकारी छात्रों को हिरासत में लिया गया है. प्रशासन ने धारा 144 लगाई है. कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने गुजरात दंगे पर बनी डॉक्यूमेंट्री आज शाम डीयू में दिखाने का एलान किया है. आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. 





दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंचे. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी आगामी त्रिपुरा विधानसभा चुनावों के टिकटों को अंतिम रूप देने के लिए केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के लिए भाजपा मुख्यालय पहुंचे. 





सूरक्षा चूक पर बोले राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि आज यात्रा के दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गई. टनल से निकलने के बाद पुलिसकर्मी नहीं दिखे. मेरे सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि हम और नहीं चल सकते. मुझे अपनी यात्रा रोकनी पड़ी बाकी लोग यात्रा कर रहे थे. भीड़ को काबू करना प्रशासन की जिम्मेदारी है. 

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 4 बजे

त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड को लेकर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 4 बजे भाजपा कार्यालय में होगी. पीएम मोदी, नड्डा, अमित शाह समेत सभी सदस्य और राज्यों के नेता शामिल होंगे.

भारतीय मां-बेटी की बनाई रंगोली को सिंगापुर बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में मिली जगह

सिंगापुर में 26 हजार आइस्क्रीम स्टिक से प्रख्यात तमिल विद्वानों और कवियों की छह मीटर लंबी और इतनी ही चौड़ी रंगोली बनाने के लिए एक भारतीय महिला और उसकी बेटी का नाम सिंगापुर बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है. सुधा रवि इससे पहले 2016 में 3,200 वर्ग फुट लंबी रंगोली बनाकर सिंगापुर बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह बनाने में सफल रही थीं.

अदालत ने जैकलीन फर्नांडिस को दुबई जाने की अनुमति दी

दिल्ली की एक अदालत ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को दुबई यात्रा की शुक्रवार को अनुमति दे दी है. जैकलीन 200 करोड़ रुपये के धन शोधन मामले में आरोपी हैं.। इस मामले के आरोपियों में कथित महाठग सुकेश चंद्रशेखर भी शामिल है.

जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला भारत जोड़ो यात्रा में हुए शामिल


भारत ने सिंधु जल संधि में संशोधन के लिए पाकिस्तान को नोटिस

भारत ने सितंबर 1960 की सिंधु जल संधि में संशोधन के लिए पाकिस्तान को नोटिस जारी किया है. सरकारी सूत्रों ने बताया कि यह नोटिस इस्लामाबाद द्वारा संधि को लागू करने को लेकर अपने रूख पर अड़े रहने के कारण जारी किया गया है. यह नोटिस सिंधु जल संबंधी आयुक्तों के माध्यम से 25 जनवरी को भेजा गया. पाकिस्तान के साथ हुई सिंधु जल संधि और उसकी भावना को अक्षरश: लागू करने का भारत दृढ़ समर्थक व जिम्मेदार साझेदार रहा है.

ED ने जैकलीन फर्नांडिस की विदेश जाने की मांग वाली याचिका का किया विरोध

ED ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की विदेश जाने की मांग वाली याचिका का विरोध किया है. ED ने कहा पहले भी दुबई में मां से मिलने की इजाज़त मांगी थी जिसको कोर्ट ने खारिज कर दिया था उसके बाद 16 जनवरी को दुबई जनवरी जाने की इजाज़त मांगी और बिना उचित वजह बताए याचिका को वापस ले लिया था. फिर 27 से 30 जनवरी तक दुबई में पेप्सीको की इवेंट में जाने की इजाज़त को लेकर नई याचिका दाखिल किया.

दिल्ली: नाबालिग ने घोड़ी पर बैठे दूल्हे के साथ की लूट

राजधानी दिल्ली में घोड़ी पर बैठे दूल्हे के साथ लूट की वारदात सामने आई है. नाबालिग ने दूल्हे के गले से नोटों की माला खींच ली. घटना दिल्ली के मायापुरी इलाके में हुई. माला में 500 के 329 नोट थे. करीब 1 लाख 65 हजार की इस लूट को सुलझाते हुए पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया.

DU में आज PM मोदी पर बनी डाक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग

दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज पीएम मोदी पर बनी BBC की डाक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की जाएगी. शाम 4 बजे NSUI और 5 बजे BASF के छात्र स्क्रीनिंग करेंगे. जहां केंद्र सरकार ने इस डाक्यूमेंट्री बैन किया हुआ है, वहीं DU प्रशासन ने स्क्रीनिंग को इजाजत नहीं दी है.

आज छात्रों, अभिभावकों और टीचर्स से संवाद करेंगे PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के जरिए छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद करेंगे. प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों के परीक्षा से जुड़े तनाव और अन्य मुद्दों से जुड़े सवालों का जवाब देंगे. मुंबई में भी कई स्कूलों में पीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा. परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ठाणे के एक सरकारी स्कूल में बच्चो के साथ मौजूद रहेंगे.

हिमाचल प्रदेश के चंबा में टूटा ग्लेशियर, दो गांवों से टूट गया संपर्क

हिमाचल प्रदेश के चंबा से बड़ी खबर आ रही है. यहां पांगी घाटी में ग्लेशियर टूट गया है. ग्लेशियर टूटने की तस्वीर कैमरे में कैद हुई है. ऐसा लग रहा है जैसे ग्लेशियर की नदी बह रही हो. ग्लेशियर टूटने की वजह से दो गांवों से संपर्क टूट गया है.

नेपाल विमान हादसा: सिंगापुर में ब्लैक बॉक्स की होगी जांच

सिंगापुर का परिवहन मंत्रालय नेपाल के जांच अधिकारियों के अनुरोध पर ‘यति एयरलाइंस’ के दुर्घटनाग्रस्त विमान-691 के ब्लैक बॉक्स की जांच करेगा. ‘यति एयरलाइंस’ का विमान 15 जनवरी को पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हादसे में विमान में सवार 72 लोगों की मौत हो गई थी.


गुजरात: सूरत में बीती रात कार शोरूम में भीषण आग से हड़कंप

गुजरात के सूरत में बीती रात एक कार शोरूम में भीषण आग से हड़कंप मच गया. देखते ही देखते शोरूम की इमारत से लेकर वहां मौजूद हर चीज आग के गोले में तब्दील हो गई. खबर मिलते ही आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं. कई घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के दर्जनों कर्मचारियों ने बहुत मुश्किल से देर रात आग पर काबू पाया.

AMU में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में लगे 'अल्लाह हू अकबर' के नारे

AMU यानी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक बार फिर विवादों में हैं. विवाद की वजह बना है AMU का एक वीडियो, जो तेजी से वायरल हुआ और विवाद खड़ा हो गया. दरअसल एएमयू में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में 'अल्लाह हू अकबर के नारे' लगे. हिंदू महासभा के नेता ने कहा यूनिवर्सिटी में टुकड़े-टुकड़े गैंग एक्टिव है.

यूक्रेन में रूसी मिसाइल हमले में 11 लोगों की मौत, अमेरिका ने की निंदा

यूक्रेन पर रूसी मिसाइल हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा मारपीट में 11 लोग घायल भी हो गए. कीव में घरों को सबसे अधिक नुकसान हुआ है. अमेरिकी विदेश विभाग ने एक नियमित ब्रीफिंग में यूक्रेन पर हमले की निंदा की और उन सभी लोगों के प्रति सहानुभूति जताई जो घायल हुए थे.

BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज

आज त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड को लेकर बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठक में शामिल होंगे.

पुंछ में पूर्व विधायक के घर ग्रेनेड मिलने से हड़कंप

जम्मू में पुंछ जिले के सुरनकोट के पूर्व विधायक चौधरी मोहम्मद अकरम के घर पर ग्रेनेड मिलने से पुरे इलाके हड़कंप मच गया. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. 6 दिन में यह दूसरी घटना है. इससे पहले 20 जनवरी की रात को भी ग्रेनेड हमला हुआ था.

बैकग्राउंड

Breaking News Live Updates 27th January 2023: पीएम मोदी आज छात्रों से परीक्षा पर चर्चा करेंगे. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम पीएम मोदी छात्रों से बात करेंगे. परीक्षा पे चर्चा एक सालाना कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री आगामी बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों से चर्चा करते हैं. इस बार 38 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है जिन्हें पीएम मोदी न सिर्फ छात्रों को तनाव मुक्त होकर परीक्षा देने के टिप्स देंगे बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों से भी संवाद करेंगे.


पूर्वोत्तर में चुनाव को लेकर बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की आज बैठक होनी है. दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में बैठक होगी. पीएम मोदी भी बैठक में शामिल होंगे. इससे पहले त्रिपुरा चुनाव को लेकर एक दिन पहले जेपी नड्डा के घर बैठक हुई थी जिसमें गृहमंत्री भी मौजूद रहे


राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ एक दिन के विश्राम के बाद आज जम्मू कश्मीर के बनिहाल से फिर से शुरू होगी. आगामी 30 जनवरी को श्रीनगर में एक रैली के बाद यह भारत जोड़ो यात्रा खत्म होगी. यात्रा सुबह 10 बजे बनिहाल टोल प्लाजा पर ब्रेक होगी. सुबह 11 बजे आर्मी गुडविल पब्लिक स्कूल से यात्रा आगे जाएगी.


बागेश्वर बाबा के हिंदू राष्ट्रवाले बयान पर घमासान जारी है. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा है कि हिंदुस्तान कभी भी हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता. बागेश्वर बाबा देश में नफरत फैला रहे हैं. मुसलमानों को बागेश्वर बाबा से तकलीफ है देश के मुसलमानों को बागेश्वर बाबा परेशान कर रहे हैं.


दिल्ली में अगले कुछ दिन भी छाए बादल रहेंगे. 29 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना है. दिल्ली में अगले कुछ दिन भी बादल छाये रहने की संभावना है और दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस महीने अब तक का सर्वाधिक है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.