Breaking News Highlights: अंजन हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपी पूनम और बेटे दीपक को किया गिफ्तार, हत्या कर शव को काटकर फेंकने का आरोप

Breaking News Updates 28th November 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.

ABP Live Last Updated: 28 Nov 2022 10:27 PM
श्रद्धा का परिवार हौज खास में DCP ऑफिस पहुंचा

श्रद्धा हत्याकांड: पीड़िता श्रद्धा वॉकर का परिवार दिल्ली के हौज खास में DCP ऑफिस पहुंचा है. 





आफताब पूनावाला की गाड़ी पर हमला

श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला की गाड़ी पर सोमवार (28 नवंबर) को दिल्ली के रोहिणी में हमला हुआ है. पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद एफएसएल टीम आफताब को लेकर बाहर निकली थी. 





पार्थ चटर्जी की न्यायिक हिरासत बढ़ी

CBI की विशेष अदालत ने पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (WBSSC) घोटाले के सिलसिले में पार्थ चटर्जी की न्यायिक हिरासत 12 दिसंबर तक बढ़ा दी है.

आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट जारी

श्रद्धा हत्याकांड: एफएसएल के सहायक निदेशक संजीव गुप्ता ने कहा कि एक्सपर्ट टीम आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट कर रही है. आज का सत्र जल्द ही पूरा होगा. हमें कल भी परीक्षण जारी रखने की आवश्यकता हो सकती है. एक बार हमारे परीक्षण पूरे हो जाने के बाद, नार्को परीक्षण किया जाएगा. 

दिल्ली के लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया में आग बुझाने का काम जारी

दिल्ली के लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया में फुटवियर बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लगने के बाद आग बुझाने का काम जारी है. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

दीपक की पत्नी पर अंजन की बुरी नजर थी - क्राइम ब्रांच

क्राइम ब्रांच ने बताया कि तीन बच्चों में से दीपक एक है. कल्लू की लीवर फेल होने से मौत होने के बाद पूनम अंजन के साथ रहने लगी. पूनम को नहीं पता था कि अंजन का बिहार में परिवार है, उसके 8 बच्चे हैं. दीपक की पत्नी पर अंजन की बुरी नजर थी. इसी के चलते इन्होंने अंजन की हत्या की योजना बनाई. 

यूनिफॉर्म सिविल कोड पर राहुल गांधी का निशाना

राहुल गांधी ने कहा उनको जो करना है, उनको करना है. हमें जो करना है वो हमें करना है. हमारी दिशा स्पष्ट है. हम जानते हैं किन लोगों की मदद करनी है, किन लोगों की रक्षा करनी है. हम अपना काम कर रहे हैं. 

दीपक ने था अंजन दास का सगा बेटा: दिल्ली क्राइम ब्रांच

दिल्ली क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी रवींद्र यादव ने बताया कि अंजन दास लिफ्ट ऑपरेटर था, जो पूनम और उसके बेटे दीपक के साथ रहता था. दीपक अंजन दास का असली बेटा नहीं था. पूनम का सुखदेव से विवाह हुआ, जो दिल्ली आ गया. जब पूनम सुखदेव को ढूंढने दिल्ली आई तो उसे कल्लू मिला जिससे पूनम को 3 बच्चे हुए. 

पूनम और बेटे दीपक को किया गया गिरफ्तार: दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ने अंजन हत्या मामले में बताया कि महिला आरोपी पूनम और बेटे दीपक को उसके पति अंजन दास की त्रिलोकपुरी स्थित आवास पर हत्या करने और उसके शव को काटकर पास की जमीन में फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. 

पीएम मोदी ने अर्पित की गुरु तेग बहादुर जी के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. 

आफताब को लाया गया FSL रोहिणी

श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब को पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए FSL रोहिणी लाया गया. 

बहुत खराब श्रेणी में है दिल्ली का AQI

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में AQI 317 (बहुत खराब) श्रेणी में है. 

आज हो सकता है आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट

 पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान आफताब लगातार फोरेंसिक टीम को चकमा दे रहा है. तीन बार उसने टेस्ट को बीच में ही रुकवा दिया. माना जा रहा है कि आज उसका फाइनल पॉलीग्राफ टेस्ट हो सकता है. 

बैकग्राउंड

Breaking News Live 28th November: श्रद्धा हत्या मामले में जांच जारी है. आरोपी आफताब (Aftab Poonawala) फिलहाल तिहाड़ जेल में है. माना जा रहा है कि आफताब का आज फिर से पॉलीग्राफ टेस्ट किया जा सकता है. इससे पहले तीन बार टेस्ट करने की कोशिश की जा चुकी है, लेकिन आफताब के टेस्ट के दौरान बार-बार खांसने और तबीयत को लेकर बहाने बनाने के कारण इसे अभी तक पूरा नहीं कराया जा सका है. 


गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अब दो दिन का समय बाकी है. चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. सियासी दलों के दिग्गज नेताओं ने चुनाव प्रचार के लिए गुजरात में डेरा डाला हुआ है. गुजरात चुनाव (Gujarat Election) के पहले चरण का चुनाव प्रचार 29 नवंबर को थम जाएगा. ऐसे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) सौराष्ट्र में चार रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में धुआंधार प्रचार करेंगे. 


ऑस्ट्रा हिंद-22 अभ्यास 


भारत और ऑस्ट्रेलिया की सेनाओं के बीच आज (28 नवंबर) राजस्थान में संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू होगा. इस सैन्य अभ्यास को 'ऑस्ट्रा हिंद-22' (Austra Hind-22) नाम दिया गया है. यह अभ्यास राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में होने वाला है. संयुक्त अभ्यास 28 नवंबर से शुरू होकर 11 दिसंबर तक चलेगा. सैन्य अभ्यास का उद्देश्य सकारात्मक सैन्य संबंध बनाना और सेना को मजबूती देना है. 


अमेरिका में बिजली गुल 


अमेरिकी राज्य मैरीलैंड में कल रात (27 नवंबर) एक छोटा विमान बिजली की लाइनों से टकरा गया. इसके बाद से मोंटगोमरी काउंटी में व्यापक बिजली कटौती होने की खबर है. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन काउंटी में ब्लैकआउट के कारण 90 हजार से ज्यादा घरों में बिजली नहीं है. साथ ही इससे लोगों का व्यवसाय भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.