Breaking News Highlights: उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, गोवा पहुंचे बागी विधायक
Maharashtra Floor Test: महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. अदालत ने कहा कि हम फ्लोर टेस्ट पर रोक नहीं लगा रहे हैं.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 29th June' 2022: राजस्थान में उदयपुर के धानमंडी थानाक्षेत्र में सोमवार को दो व्यक्तियों ने एक दर्जी की कथित रूप से गला काटकर हत्या कर दी और सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि उन्होंने ‘‘इस्लाम के अपमान’’ का बदला लेने के लिए ऐसा किया. घटना के बाद रात आठ बजे उदयपुर के सात थाना क्षेत्रों में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया गया है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है.
मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने मंगलवार शाम उच्चस्तरीय बैठक की और सभी संभागीय आयुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों एवं जिलाधिकारियों को प्रदेशभर में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. सरकारी बयान में मुख्य सचिव ने कानून-व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से प्रदेशभर में आगामी 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद किए जाने, सभी जिलों में आगामी एक माह तक धारा 144 लागू करने, पुलिस एवं प्रशासन के सभी अधिकारियों के अवकाश निरस्त करने, शांति समिति की बैठक आयोजित करने और उदयपुर जिले में आवश्यकतानुसार कर्फ्यू लगाए जाने के निर्देश दिए हैं.
मुख्य सचिव ने सभी संभागीय आयुक्तों को निर्देश दिए हैं कि उदयपुर की घटना के वीडियो के मोबाइल एवं अन्य माध्यमों से प्रसार पर सख्ती से रोक लगाई जाए, साथ ही वीडियो को प्रसारित करने वाले लोगों पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. केंद्र उदयपुर में मंगलवार को की गई एक दर्जी की नृशंस हत्या को आतंकवादी हमला मान रहा है और एक जांच दल भेजा गया है जिसमें आतंकवाद रोधी एजेंसी एनआईए के अधिकारी शामिल हैं क्योंकि प्रारंभिक जानकारी से यह बात सामने आई है कि हमलावरों के आईएसआईएस से संबंध हो सकते हैं.
अधिकारियों ने कहा कि जांच दल मामले की गहन जांच करेगा और गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों की पृष्ठभूमि की पड़ताल करेगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया यह एक आतंकी मामला लगता है और इसकी गहन जांच की जरूरत है जिसमें उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल को खंगालना शामिल है.
राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने गए उद्धव ठाकरे, खुद चला रहे हैं गाड़ी
राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने जा रहे उद्धव ठाकरे खुद चला रहे हैं गाड़ी. उद्धव के साथ उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूद रहे.
#WATCH Mumbai | Uddhav Thackeray leaves from his residence Matoshree as he drives towards Raj Bhavan to submit his resignation as Maharashtra CM to Governor Bhagat Singh Koshyari pic.twitter.com/NLmHj0jMI6
— ANI (@ANI) June 29, 2022
हमने एक संवेदनशील और सभ्य मुख्यमंत्री खो दिया - शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के सीएम पद से इस्तीफा देने के ऐलान के बाद शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अत्यंत शालीनता से पदत्याग किया. हमने एक संवेदनशील, सभ्य मुख्यमंत्री खो दिया. इतिहास गवाह है कि धोखाधड़ी का अंत अच्छा नहीं होता. ठाकरे जीते. यह शिवसेना की शानदार जीत की शुरुआत है. लाठियां खाएंगे, जेल जाएंगे, पर बालासाहेब की शिवसेना को दहकती रखेंगे!
थोड़ी देर में गोवा पहुंचेंगे गुवाहटी से चले शिवसेना के बागी विधायक
थोड़ी देर में आज शाम गुवाहटी से चले शिवसेना के बागी विधायक गोवा पहुंचेंगे.
इस्तीफा देने राजभवन जा रहे हैं उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे इस्तीफा देने राजभवन जा रहे हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र की जनता को संबोधित एक फेसबुक लाइव में सीएम पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया. यही नहीं उन्होंने एमएलसी पद से भी इस्तीफा दे दिया.
सीएम उद्धव ठाकरे के बाद संजय राउत ने किया ट्वीट, कहा - न्याय देवता का सम्मान होगा
सीएम उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि न्याय देवता का सम्मान होगा. अग्निपरीक्षा की घड़ी है. ये दिन भी निकल जाएंगे. जय महाराष्ट्र.