Breaking News Highlights: केसीआर की बेटी के कविता को CBI का समन, दिल्ली आबकारी नीति से जुड़ा है मामला

Breaking News Live Update 2nd December 2022: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर का पल-पल का अपडेट आपको इस ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगा.

ABP Live Last Updated: 02 Dec 2022 10:58 PM
सीबीआई ने सीएम केसीआर की बेटी के कविता को भेजा समन

तेलंगाना की MLC के कविता ने दिल्ली शराब घोटाले के संबंध में सीबीआई से नोटिस मिलने पर कहा है कि मुझे सीआरपीसी की धारा 160 के तहत सीबीआई नोटिस जारी कर मेरा स्पष्टीकरण मांगा गया है. मैंने अधिकारियों को सूचित किया है कि मैं उनके अनुरोध के अनुसार 6 दिसंबर को हैदराबाद में अपने आवास पर उनसे मिल सकती हूं.





जेपी नड्डा से मिले जयवीर शेरगिल

कांग्रेस के पूर्व नेता जयवीर शेरगिल बीजेपी में शामिल होने के बाद जेपी नड्डा से मुलाकात की. शुक्रवार को ही पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है.





पीएम मोदी ने भद्रकाली मंदिर में की पूजा

गुजरात में शुक्रवार ( 2 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव के लिए अहमदाबाद में हो रहे रोड शो के दौरान भद्रकाली मंदिर में पूजा की.





नोरा फतेही से ED की पूछताछ खत्म

एक्ट्रेस नोरा फतेही शुक्रवार (2 दिसंबर) से दिल्ली में सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED ने दोबारा पूछताछ की. आज की पूछताछ उनसे खत्म हो गई है. जिसके बाद नोरा फतेही ED के ऑफिस से बाहर आ गई.





बीजेपी प्रवक्ता बनने पर जयवीर शेरगील ने किया ये ट्वीट

कांग्रेस के पूर्व नेता जयवीर शेरगिल को बीजेपी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया. इसके बाद जयवीर शेरगिल ने पीएम मोदी, रक्षा मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को ट्विवटर पर टैग करते हुए लिखा कि, मुझे विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त करने पर हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ.

पीएम मोदी ने की ये अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के आनंद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल का नाम लिया. उन्होंने कहा कि सरदार साहब ने भारत को एक किया था और साथ ही लोगों से अनुरोध किया कि कांग्रेस के नेताओं को सरदार साहब के बारे में सवाल पूछना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस पार्टी ने सरदार साहेब का अपमान किया था कांग्रेस को आप लोग सजा दीजिए.  

पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के आनंद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अभी से ईवीएम, ईवीएम बोलने लगी है. वो हार देखकर ईवीएम पर आरोप लगाती है. कांग्रेस लोगों को जात-पात में लड़ाती है.

" कांग्रेस बोलती थी गरीबी हटाओ गरीबी हमने हटायी"

गुजरात के पाटण में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस के पास दो ही काम है, ईवीएम की खामियां निकालना और मोदी को गालियां देना... कांग्रेस बोलती थी गरीबी हटाओ गरीबी हमने हटाया. कांग्रेस इस देश में शौचालय नहीं बना पाई. हमारी सरकार ने गरीब के लिए खाते खोले दिये है. पीएम किसान निधि के तहत किसानों के खाते में सीधे पैसा जा रहा है. पूरे देश भर में माता बहनों के आशीर्वाद हमें मिलता है."

अगस्ता वेस्टलैंड केस: क्रिश्चन मिशेल की जमानत याचिका पर 6 दिसंबर को सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह कथित अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में बिचौलिए क्रिश्चन मिशेल की जमानत याचिका पर छह दिसंबर को सुनवाई करेगा. इस मामले में सीबीआई और ED ने दो अलग-अलग FIR दर्ज कर रखी हैं. 

G20 की अध्यक्षता को लेकर सरकार नाटक कर रही है: कांग्रेस

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि G20 की अध्यक्षता मिलने को लेकर जो नाटक केंद्र सरकार कर रही है वो इस समूह के किसी अन्य सदस्य देश में नहीं हुआ था. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि G20 की अध्यक्षता क्रमवार इसके हर सदस्य देश को मिलती है और इसी क्रम में भारत को भी मिली है.

आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट खत्म

आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट खत्म हो गया है. तिहाड़ जेल में आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट हुआ. करीब 12 बजे FSL की टीम ने तिहाड़ जेल पोस्ट नार्को शुरू किया था.

मंगलुरु विस्फोट: NIA ने दर्ज की FIR, घटना को देश की सुरक्षा के लिए बताया खतरा

NIA ने मंगलुरु विस्फोट मामले में एक FIR दर्ज की है. कर्नाटक और अन्य दक्षिण भारतीय राज्यों में फैले आतंकवाद की जड़ें तलाशने के लिए एनआईए ने जांच तेज कर दी है. आरोपी मोहम्मद शरीक के चिकित्सकीय रूप से फिट होने के बाद जांच एजेंसी ने अपनी जांच तेज कर दी और पुलिस ने उससे पूछताछ की. उसके आकाओं तक पहुंचने के लिए केरल में जांच तेज आगे बढ़ाई जा रही है.

ISRO जासूसी मामला: सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी की अग्रिम जमानत की रद्द

सुप्रीम कोर्ट ने केरल हाईकोर्ट के उस आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें 1994 के इसरो जासूसी मामले में वैज्ञानिक नंबी नारायणन को फंसाने से जुड़े मामले में पुलिस और खुफिया ब्यूरो के पूर्व अधिकारियों को अग्रिम जमानत दी गई थी. जस्टिस एम.आर. शाह की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि सभी अपीलों की अनुमति दी जाती है, विवादित निर्णयों को रद्द किया जाता है और अलग रखा जाता है.

दिल्ली में केजरीवाल ने दी योग टीचर को सैलरी, बीजेपी आक्रामक

दिल्ली में आज केजरीवाल ने योग टीचर को सैलरी दी है, इसको लेकर बीजेपी आक्रामक है. बीजेपी के मुताबिक ये मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन है. बीजेपी चुनाव आयोग से शिकायत करेगी. आशीष सूद ने कहा, 'दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में दिल्ली के CM ने मॉडल code of conduct को तोड़ा, विदेशी एजेंसी से आये पैसे को बांटा गया. 

मुंबई: 8वीं क्लास की छात्रा से दो सहपाठियों ने किया बलात्कार

मुंबई के माटुंगा इलाके में स्थित एक निकाय स्कूल की क्लास में दो लड़कों ने 13 साल की अपनी सहपाठी के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया. पुलिस ने दोनों किशोरों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है. अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार को हुई. माटुंगा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘लड़की का उसके दो सहपाठियों ने तब यौन उत्पीड़न किया, जब उनके अन्य सहपाठी नृत्य अभ्यास के लिए क्लास से बाहर गए थे. इस स्थिति का फायदा उठाकर दोनों आरोपी इस अपराध में लिप्त हुए.’’

गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांकरेज में ओगड़नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की


पूर्वोत्तर भारत के लोगों से भेदभाव की शिकायत करने वाली याचिका खारिज

पूर्वोत्तर भारत के लोगों से भेदभाव रोकने के लिए दिशानिर्देश बनाने की मांग पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने मना कर दिया है. याचिका में यूट्यूब में मौजूद अपमानजनक वीडियो का हवाला दिया गया था. यह मांग भी की गई थी कि स्कूली पाठ्यक्रम में बच्चों को पूर्वोत्तर के लोगों के बारे में जागरूक बनाना चाहिए. अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली वकील ज्योति ज़ोंगलुजु की याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा, "याचिका में उठाए गए मुद्दे से असहमत होने की कोई वजह नहीं, लेकिन सभी मांग कोर्ट के दायरे से बाहर हैं. अगर यूट्यूब में कोई वीडियो गलत है, तो उसकी शिकायत पुलिस को दी जा सकती है."

शिवलिंग की पूजा की मांग वाली याचिका पर आज सुनवाई

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में शिवलिंग की पूजा की मांग वाली याचिका पर वाराणसी की एक अदालत आज सुनवाई कर सकती है. वाराणसी की फास्ट ट्रैक अदालत ने ज्ञानवापी परिसर शिवलिंग की पूजा पाठ की अनुमति देने के आग्रह वाली याचिका 17 नवंबर को सुनवाई योग्य मानते हुए मुस्लिम पक्ष की आपत्ति खारिज कर दी थी. अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए दो दिसंबर की तारीख तय की थी. 

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नोरा फतेही से पूछताछ, ED कार्यालय पहुंचीं

कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए अभिनेत्री नोरा फतेही दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय पहुंचीं हैं.


गुजरात चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर

गुजरात में अगर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री ओबीसी समाज से होगा. कांग्रेस में तीन उप मुख्यमंत्री बनाने पर सहमति बनी है जो दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज से होंगे. पहले चरण के मतदान के बाद कल रात अहमदाबाद में कांग्रेस नेताओं की उच्चस्तरीय बैठक में फैसला हुआ. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और गुजरात के वरिष्ठ पर्यवेक्षक गहलोत ने फैसला किया. सूत्रों के मुताबिक इस बारे में खरगे ने फोन पर राहुल गांधी से भी बात की है.

महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने DG तिहाड़ जेल को लिखी चिट्ठी

महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने DG तिहाड़ जेल को चिट्ठी लिखी है. सुकेश ने जेल अधिकारियों पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. सुकेश ने चिट्ठी में कहा है कि जेल नंबर 14 (जहां सुकेश बंद है) में जिन सुप्रिडेंट राजकुमार और डिप्टी सुपरिटेंडेंट जय सिंह का ट्रांसफर किया गया है वो सुपरिटेंडेंट राजेश चौहान के कहने पर मुझसे सवा करोड़ रुपये बतौर रिश्वत ले चुके हैं, जब मैं साल 2019-2020 के बीच जेल नंबर 4 में कैद था.

गोल्डी बराड को जल्द भारत लाया जाएगा- CM भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, गुजरात कैलिफोर्निया पुलिस ने हमसे संपर्क किया है. जल्द ही गोल्डी बराड को भारत लाया जाएगा और उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी. इससे बहुत से परिवारों को न्याय मिलेगा.

BSF ने 5 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बंगाल के जलपाईगुड़ी में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में घुसे 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से बांग्लादेशी नोट और मोबाइल फोन समेत अन्य सामग्री बरामद की गई है. बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है. सभी बंगलादेशी नागरिक अवैध तरीके से भारत की सीमा में दाखिल हुए थे. पूरी कार्रवाई को बीएसएफ की 15वीं बटालियन ने अंजाम दिया.

गोल्डी बराड को कैलिफोर्निया में गिरफ्तार किया गया- पंजाब CM भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दावा किया है कि अमेरिका में FBI ने गैंगस्टर गोल्डी बराड को गिरफ्तार कर लिया गया है. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक गोल्डी कनाडा से भागकर कैलिफ़ोर्निया आ गया था. FBI ने भारतीय एजेंसियों से गोल्डी के क्राइम ट्रैक से जुड़ा रिकॉर्ड और डोसियर मांगा है. भारत सरकार FBI को सभी दस्तावेज भेजकर गोल्डी को डिपोर्ट करने के लिए आग्रह करेगी.

दिल्ली सिख दंगों के आरोपी के MCD चुनाव के लिए प्रचार में उतरने पर सियासत

दिल्ली सिख दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर के एमसीडी चुनाव के लिए प्रचार में उतरने पर सियासत गरमाई गई है. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि कांग्रेस सिख दंगों के आरोपियो से सभा करा रही है. कांग्रेस कातिलों की पार्टी है और वो कातिलों का साथ देती हैं.

JNU में जाति सूचक नारा- ABVP ने जताई कड़ी आपत्ति

JNU में जाति सूचक नारे लिखे जाने पर छात्र संगठन ABVP ने भी कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने इस घटना के पीछे JNU प्रशासन की मिलीभगत का आरोप लगाया है.

JNU में जाति सूचक नारे लिखे जाने के मामले में पुलिस की भी एंट्री

JNU में जाति सूचक नारे लिखे जाने के मामले में पुलिस की भी एंट्री हो गई है. इस मामले में दिल्ली अज्ञात लोगों के खिलाफ़ शिकायत दर्ज कराई गई है. सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस से केस दर्ज करने की मांग की है. दिल्ली पुलिस से मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ IPC की धारा 153A/B, 505, 506, 34 के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की.

JNU में जाति वालेे स्लोगन को लेकर मचा घमासान

दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में जाति सूचक नारे लिखे जाने पर JNU प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं. JNU की वाइस चांसलर शांतिश्री पंडित ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट मांगी है. स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के डीन और शिकायत कमेटी को जल्द जांच पूरे करने को कहा गया है.

कोरोना वायरस के 24 घंटे में 275 नए केस, एक्टिव मरीज 5 हजार से कम

देश में बीते दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 275 नए मामले सामने आए, जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 4,672 पर पहुंच गयी है. देशभर में कोविड के कुल मामलों की संख्या 4.46 करोड़ हो गयी है. पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ से एक संक्रमित की मौत और केरल में आंकड़ों के पुनर्मिलान के दौरान एक और मौत की महामारी से पुष्टि करने के बाद इससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,30,624 हो गयी है.

रामपुर: विवादित बयान पर आज़म खान पर दर्ज हुआ केस

रामपुर में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के मां के पेट के बच्चे पर दिए गए विवादित बयान मामले पर केस दर्ज हो गया है. आजम खान पर गंभीर धाराओं में एक नया केस दर्ज हुआ है. एक महिला की तहरीर पर रामपुर की गंज कोतवाली में 294-B, 354-A, 504, 153-A समेत कई धाराओं में केस दर्ज हुआ है. 

मुस्लिम युवक के साथ हिंदू युवती फरार, माता-पिता ने लगाया लव जिहाद का आरोप

कर्नाटक के रायचूर जिले में एक हिंदू लड़की के मुस्लिम युवक के साथ भाग जाने का मामला सामने आया है. लड़की के माता-पिता का आरोप है कि उनकी बेटी लव जिहाद का शिकार हुई है. पुलिस के अनुसार रायचूर शहर के नेताजीनगर मोहल्ले की रहने वाली भारती की मंगनी हुविनाहादगली के एक हिंदू युवक से हुई थी.

चीन में कोविडप्रतिबंधों के खिलाफ थम नहीं रहा प्रदर्शन

चीन में कोविड-19 प्रतिबंधों के खिलाफ उग्र प्रदर्शनों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस कड़ी में चीन के गांसू प्रांत की राजधानी लांझोउ में प्रदर्शनकारियों ने पहले कई कोविड टेस्टिंग पॉइंट नष्ट कर दिए. वहीं एक बड़े क्वारन्टीन सेंटर में भी आग लगा दी. इन घटनाओं से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

नया खुलासा- 'शतरंज' का शौकीन है शातिर आफ़ताब

आफ़ताब की जिंदगी का हर राज अब धीरे-धीरे बेपर्दा होता जा रहा है. चाहे वो श्रद्धा के कत्ल की साजिश से जुड़ा हो या फिर एक के बाद एक गर्लफ्रैंड बदलने का शोक. तिहाड़ जेल में बंद आफ़ताब के एक शौक से जेल अधिकारी भी कुछ हैरान है. जेल सूत्रों के मुताबिक आफ़ताब शतरंज़ का शौकीन है और मंझा हुआ खिलाड़ी भी. ऐसा खिलाड़ी जो खुद की चाल अपने ही खिलाफ चलता है. आफ़ताब अकेले शतरंज़ में दोनों छोर से ही बाजी खेलता है. मतलब हर हाल में जीत उसकी.

UP के आजमगढ़ में प्रधानाध्यापक की गोली मारकर हत्या

आजमगढ़ जिले के जियानपुर कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार हमलावरों ने एक स्कूल के प्रधानाध्यापक की गोली मारकर हत्या कर दी. 46 साल के संजय यादव कसाड़ा ईमा गांव के रहने वाले थे और हरैया प्रखंड के अखईपुर के कंपोजिट स्कूल में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे. हमलावरों ने ईंट भट्ठे के पास यादव पर फायरिंग की और मौके से फरार हो गए.

आज केजरीवाल देंगे योग शिक्षकों को सैलरी

दिल्ली MCD चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल बड़ा दांव चलने जा रहे हैं. केजरीवाल आज योग शिक्षकों की सैलरी देंगे. LG ने मुफ्त योग क्लास बंद करा दी थी लेकिन केजरीवाल ने उसे दोबारा चालू कराया था और कहा था कि वो चंदा लेकर लोगों की सैलरी बांटेंगे.

मुंबई में बढ़ रहा खसरे का खतरा, 11 सदस्यीय टास्क फोर्स की टीम तैनात

मुंबई में बढ़ रहे खसरे के मामलों को ध्यान में रखते हुए 11 सदस्यीय टास्क फोर्स की टीम अब तैनात की जा रही है. जिस तरह से कोरोना काल के दौरान टास्क फोर्स ने बढ़ते मामलों पर ध्यान दिया था और दिशा निर्देशों के बारे में विचार किया था, उसी तरह से खसरे के लिए भी टास्क फोर्स की टीम गठित होने जा रही है. 11 सदस्यीय टीम की टास्क फोर्स होगी, जिसकी प्रक्रिया अब शुरू हो गई है. टास्क फोर्स के गठन के बाद समय समय पर बैठक होगी और बढ़ते मामलों को नियंत्रण में लाने के लिए योजनाएं बनाई जाएगी.

गुजरात चुनाव में पहले चरण का मतदान

अब तक सामने आ चुके आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में पहले चरण के लिए 62.89 फ़ीसदी मतदान हुआ. सबसे ज्यादा मतदान 76.91% फीसदी तापी में हुआ. सबसे कम मतदान बोताड और अमरेली में हुआ, जो 57.58 फीसदी था.

आतंकवादी हरप्रीत सिंह दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

लुधियाना की अदालत में 2021 में हुए बम विस्फोट मामले का मुख्य साजिशकर्ता और वांछित आतंकवादी हरप्रीत सिंह को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है.

FBI के राडार पर गैंगस्टर गोल्डी बराड कैलिफ़ोर्निया में ट्रैक हुआ

अमेरिका में FBI ने गैंगस्टर गोल्डी बराड की मॉनिटरिंग शुरू कर दी है. गोल्डी को अभी गिरफ़्तार नहीं किया गया है. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक गोल्डी कनाडा से भागकर कैलिफ़ोर्निया चला गया था. FBI ने भारतीय एजेंसियों से गोल्डी के क्राइम ट्रैक से जुड़ा रिकॉर्ड और डोसियर मांगा है. भारत सरकार FBI को सभी दस्तावेज भेजकर गोल्डी को डिपोर्ट करने के लिए आग्रह करेगी.

MP: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की आज की शुरुआत उज्जैन से की


वंदे भारत ट्रेन के साथ फिर हुआ हादसा

गुजरात में उदवाड़ा और वापी रेलवे स्टेशन के बीच एक मवेशी गुरुवार शाम गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में ट्रेन के अगले हिस्से में मामूली खरोंच आई है. दो महीने पहले परिचालन शुरू होने के बाद से इस मार्ग पर वंदे भारत ट्रेन से जुड़ी यह इस तरह की चौथी घटना है.

भारत-चीन की तरह कच्चे तेल पर पाकिस्तान भी चाहता है छूट, रूस ने कहा- नहीं

रूस ने पाकिस्तान को रियायती दर पर अपना कच्चा तेल बेचने से इनकार कर दिया है. रूस ने 30-40% छूट पर कच्चा तेल देने के पाकिस्तान के अनुरोध को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि वह वर्तमान में कुछ भी पेश नहीं कर पाएगा क्योंकि सभी वॉल्यूम प्रतिबद्ध हैं. मास्को में बातचीत के दौरान, पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, पेट्रोलियम राज्य मंत्री मुसादिक मलिक, एक संयुक्त सचिव और मास्को में पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारियों के नेतृत्व में एक पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने छूट का अनुरोध किया.

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ पर शिकंजा

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को पकड़ लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोल्डी को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आ रही है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ ने इसकी जिम्मेदारी ली थी. 

छत्तीसगढ़ में भी श्रद्धा मर्डर जैसी वारदात

दिल्ली में श्रद्धा मर्डर का दर्द लोग भूल ही नहीं पाए थे कि अब इसी तरह का एक और हत्याकांड छत्तीसगढ़ में सामने आया है. सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का रायपुर से 200 किलोमीटर दूर ले जाकर उड़ीसा में हत्या कर दी है और जंगल में युवती की बॉडी फेंक दी है. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उड़ीसा पुलिस जल्द ही इस पर खुलासा कर सकती है.

JNU की दीवारों पर लिखे गए ब्राह्मण विरोधी नारे

JNU एक बार फिर विवादों में है. सोशल मीडिया पर जेएनयू की कुछ तस्वीरें वायरल  हो रही हैं जिसपर कुछ जातियों को लेकर विवादित बातें लिखी गई हैं. इस पर अब विवाद खड़ा हो गया है. तस्वीरों में जेएनयू के कुछ विभागों की दीवारों पर ब्राह्मण और बनिया समुदाय के खिलाफ विवादास्पद स्लोगंस लिखे गए हैं.

बैकग्राउंड

Breaking News Live Updates 2nd December 2022: श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब का आज पोस्ट नार्को टेस्ट होगा. तिहाड़ जेल प्रशासन के अनुसार आज FSL की 4 सदस्यीय टीम और श्रद्धा हत्याकांड मामले के जांच अधिकारी जेल नंबर 4 में आफ़ताब का पोस्ट टेस्ट इंटरव्यू करने के लिए पहुंचेंगे. अदालत के निर्देश के बाद ये निर्णय लिया गया है क्योंकि आफ़ताब को जेल से बाहर लाने और वापस लाने के दौरान उसकी सुरक्षा को खतरा हो सकता है.


गुजरात में दूसरे चरण के चुनाव के लिए आज पीएम मोदी की ताबड़तोड़ 4 रैलिया करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह भी 3 रैलियां और एक रोड शो करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी आज बनासकांठा के कनकराज, पाटन, सोजितरा और अहमदाबाद में ताबड़तोड़ जनसभाएं करेंगे. कनकराज में रैली सुबह 11 बजे, पाटन में 12:30 बजे, सोजितरा में 2:45 बजे और अहमदबाद में आखिरी रैली शाम 7 बजे होगी.


आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल में सुविधाओं की जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. तत्कालीन डीजी और जेल सुप्रिटेंडेंट पर नियम ताक पर रखने का आरोप है. सेवा के लिए 5 कैदी लगाए थे.


अमेरिका के साथ सैन्य अभ्यास से बौखलाए चीन को भारत की दो टूक कहा है कि किसके साथ सैन्य अभ्यास करना है, ये हमारा मामला है. समझौतों का उल्लंघन हम नहीं चीन करता है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.