Breaking News Live 2nd March: क्वाड देशों के विदेश मंत्री रायसीना डॉयलाग्स में मौजूद, चीन समेत कई मुद्दों पर की चर्चा
Breaking News Updates 2nd March'23: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 2nd March'23: जेएनयू में आंदोलन और धरने के खिलाफ जारी हुए नियम विवाद बढ़ने के बाद वापस ले लिए गये हैं. जेएनयू में जुर्माने धरना देने पर जुर्माने के प्रावधान के साथ जारी हुई थी 10 पन्ने की रूल बुक. इस नियम का छात्र और शिक्षक दोनों ही लोग विरोध कर रहे थे.
इंदौर में हुए टेस्ट मैच में टीम इंडिया हार की कगार पर पहुंच गई है. मुंबई में शाहरुख खान की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. उनके बंगले मन्नत में दीवार फांदकर दो युवक घुस गये हैं. पुलिस ने उसको हिरासत में लिया है, उनके मामले की जांच जारी है.
रूस में घुसे हथियार बंद नागरिक
रूस में कुछ हथियारबंद यूक्रेनी नागरिकों के घुसने की खबर है. रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, सीमा से सटे कुछ गांवों में हथियारबंद यूक्रेनी घुस आए हैं जिन्होंने बॉर्डर से सटे ब्रांस्क मे गोलीबारी की, और उनकी गोलीबारी से एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गये. यूरोप ने रूस के इन आरोपों को खारिज कर दिया है.
दिल्ली से बीजिंग को बड़ा संदेश
दिल्ली से आज बीजिंग को बड़ा संदेश दिया जा सकता है. रायसीना डायलॉग की साइडलाइन के इतर विदेश मंत्री एस जयशंकर की QUAD देशों के विदेश मंत्रियों के बीच अहम बैठक होगी.
संघ प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, पारंपरिक ज्ञान भंडार की मूलभूत जानकारी होनी बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा हमारे जरूरी ग्रंथ और परंपरा की फिर से समीक्षा होनी चाहिए. त्रिपुरा नागालैंड में जीत पर दिल्ली तक BJP का जश्न. मेघालय में BJP के समर्थन से सरकार की कवायद तेज हो चुकी है. पीएम मोदी ने उनके साथ जनता का आभार जताया है.
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की संपत्ति जब्त
जम्मू कश्मीर में NIA ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला ज़िले के सोपोर क्षेत्र में हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी बासित रेशी की संपत्ति कुर्क कर ली.
गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों ने की आगजनी
एटापल्ली तहसील के पुरसालगोंडी के पास अलिंगा के पास सड़क और पुल निर्माण के दौरान तीन बड़े वाहनों को जला दिया गया.
सदियों से हमारे यहां होती रही हैं यात्राएं
पीएम मोदी ने कहा, भारत के संदर्भ में देखें तो टूरिज्म का दायरा बहुत बड़ा है. सदियों से हमारे यहां यात्राएं होती रही हैं, ये हमारे सांस्कृतिक-सामाजिक जीवन का हिस्सा रहा है.
पर्यटन विकास के वेबिनार में बोल रहे हैं पीएम मोदी
पर्यटन विकास के वेबिनार में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, आज का नया भारत नई कार्य संस्कति के साथ आगे बढ़ रहा है. नये बजट की खूब तारीफ की गई है. देश के लोगों ने इसे बहुत सकारात्मक तरीके से लिया है. अगर यह पुराना बजट होता तो कोई भी इस तरह के वेबिनार के बारे में नहीं सोचता.
एक सैन्य समूह नहीं है क्वाड
जापानी विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी ने कहा, भारत एक सैन्य समूह नहीं है. हम किसी को (चीन सहित) बाहर करने की कोशिश नहीं करते हैं. जब तक चीन अंतरराष्ट्रीय मानदंडों और कानूनों का पालन करता है तब तक यह चीन और क्वाड के बीच परस्पर विरोधी मुद्दा नहीं है