Congress President Election Live: खड़गे-थरूर ने भरा नामांकन पत्र, रेस से हटे दिग्विजय, जानें अब तक के अपडेट्स
Congress President Election Live Updates: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव से लेकर पीएम मोदी के गुजरात दौरे और राजस्थान संकट तक, देश-दुनिया की हर बड़ी खबर की अपडेट्स के लिए पढ़ें.
LIVE
Background
Congress President Election Nomination: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव से पहले नामांकन को लेकर सरगर्मी तेज है. आज यानी 30 सितंबर को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है. पार्टी के कई नेता अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं. अब अशोक गहलोत के रेस से बाहर होने के बाद सवाल ये है कि गांधी परिवार की तरफ से अगला उम्मीदवार कौन होगा? इसे लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम सबसे आगे है. वहीं कांग्रेस का नाराज गुट जी-23 भी अपना उम्मीदवार उतारने की कोशिश कर रहा है. बताया जा रहा है कि जी-23 की बैठक के बाद नाम पर मुहर लगाई जा चुकी है. ये गुट शशि थरूर को भी समर्थन दे सकता है या फिर मनीष तिवारी भी मैदान में उतर सकते हैं. दिग्विजय सिंह भी अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं.
जी-23 नेताओं की बैठक
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव और राजस्थान के राजनीतिक संकट के बीच पार्टी के ‘जी 23’ समूह के चार सदस्यों आनंद शर्मा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पृथ्वीराज चव्हाण और मनीष तिवारी ने गुरुवार को बैठक की. इन चारों नेताओं की बैठक आनंद शर्मा के आवास पर हुई. सूत्रों ने कहा कि इन नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चर्चा की. पिछले दिनों ऐसी चर्चा थी कि मनीष तिवारी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं, हालांकि उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि उन्होंने अब तक नामांकन पत्र नहीं लिया है.
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की गई और नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू हुई, जो 30 सितंबर तक चलेगी. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख आठ अक्टूबर है. एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
'मुख्य शो केवल भारत जोड़ो यात्रा है'- जयराम रमेश
जयराम रमेश ने कहा, ''कांग्रेस पार्टी में जो कुछ हो रहा है वह साइडशो है. मुख्य शो केवल भारत जोड़ो यात्रा है, यह नैरेटिव है. यह भारतीय राजनीति का बदलाव है, यह कांग्रेस पार्टी का बदलाव है.''
जयराम रमेश यह बोले
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पार्टी के शीर्ष पद के चुनाव को लेकर कहा, "कांग्रेस एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसके पास अध्यक्ष चुनने का सिस्टम है. भारतीय राजनीति में कांग्रेस का सबसे बड़ा योगदान सर्वसम्मति है, जब यह संभव नहीं होती है तो हम चुनाव करते हैं. सभी मतदाताओं के पास क्यूआर कोड वाला मतदाता पहचान पत्र है. यह लोकतांत्रिक राजनीति का हिस्सा है."
खड़गे के समर्थन में मनीष तिवारी ने यह कहा
कांग्रेस दफ्तर से नेता मनीष तिवारी ने कहा, ''मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. मैं और आनंद शर्मा उनके नामांकन का समर्थन करने यहां आए हैं. शशि थरूर मेरे मित्र थे, हैं और रहेंगे. जिन्होंने कांग्रेस में पूरा जीवन दे दिया है, वे यहां हैं. दिग्विजय सिंह ने अपनी उम्मीदवारी वापस लेकर अच्छा किया. सर्वसम्मति हो तो अच्छा रहेगा.''
खड़गे बोले- उम्मीद है कि जीतूंगा
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ''मैं उन सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं, प्रतिनिधियों और मंत्रियों को धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया. 17 अक्टूबर को क्या परिणाम होंगे, हम सभी देखेंगे. उम्मीद है कि मैं जीतूंगा.''
Delhi | All leaders, workers, delegates & ministers who came in support of me today, encouraged me, I thank them. We'll see what the results are, on 17th October; hopeful that I win: Sr Congress leader & LoP Mallikarjun Kharge, after filing nomination for #CongressPresident post pic.twitter.com/EGveWPDENV
— ANI (@ANI) September 30, 2022
10 नेताओं ने किया खड़गे के नामांकन का समर्थन
कांग्रेस के दस नेताओं ने अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के नामांकन का समर्थन किया है. इनमें एके एंटनी, अशोक गहलोत, अंबिका सोना, मुकुल वासनिक, आनंद शर्मा, अभिषेक सिंघवी, अजय माकन, भूपेंद्र हुड्डा, दिग्विजय सिंह और तारिक अनवर शामिल हैं.
Delhi | Ten Congress leaders have backed party leader Mallikarjun Kharge's nomination for the post of Congress president pic.twitter.com/dAOZI3s89d
— ANI (@ANI) September 30, 2022