Congress President Election Live: खड़गे-थरूर ने भरा नामांकन पत्र, रेस से हटे दिग्विजय, जानें अब तक के अपडेट्स

Congress President Election Live Updates: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव से लेकर पीएम मोदी के गुजरात दौरे और राजस्थान संकट तक, देश-दुनिया की हर बड़ी खबर की अपडेट्स के लिए पढ़ें.

ABP Live Last Updated: 30 Sep 2022 04:31 PM
'मुख्य शो केवल भारत जोड़ो यात्रा है'- जयराम रमेश

जयराम रमेश ने कहा, ''कांग्रेस पार्टी में जो कुछ हो रहा है वह साइडशो है. मुख्य शो केवल भारत जोड़ो यात्रा है, यह नैरेटिव है. यह भारतीय राजनीति का बदलाव है, यह कांग्रेस पार्टी का बदलाव है.''

जयराम रमेश यह बोले

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पार्टी के शीर्ष पद के चुनाव को लेकर कहा, "कांग्रेस एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसके पास अध्यक्ष चुनने का सिस्टम है. भारतीय राजनीति में कांग्रेस का सबसे बड़ा योगदान सर्वसम्मति है, जब यह संभव नहीं होती है तो हम चुनाव करते हैं. सभी मतदाताओं के पास क्यूआर कोड वाला मतदाता पहचान पत्र है. यह लोकतांत्रिक राजनीति का हिस्सा है." 

खड़गे के समर्थन में मनीष तिवारी ने यह कहा

कांग्रेस दफ्तर से नेता मनीष तिवारी ने कहा, ''मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. मैं और आनंद शर्मा उनके नामांकन का समर्थन करने यहां आए हैं. शशि थरूर मेरे मित्र थे, हैं और रहेंगे. जिन्होंने कांग्रेस में पूरा जीवन दे दिया है, वे यहां हैं. दिग्विजय सिंह ने अपनी उम्मीदवारी वापस लेकर अच्छा किया. सर्वसम्मति हो तो अच्छा रहेगा.''

खड़गे बोले- उम्मीद है कि जीतूंगा

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ''मैं उन सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं, प्रतिनिधियों और मंत्रियों को धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया. 17 अक्टूबर को क्या परिणाम होंगे, हम सभी देखेंगे. उम्मीद है कि मैं जीतूंगा.''





10 नेताओं ने किया खड़गे के नामांकन का समर्थन

कांग्रेस के दस नेताओं ने अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के नामांकन का समर्थन किया है. इनमें एके एंटनी, अशोक गहलोत, अंबिका सोना, मुकुल वासनिक, आनंद शर्मा, अभिषेक सिंघवी, अजय माकन, भूपेंद्र हुड्डा, दिग्विजय सिंह और तारिक अनवर शामिल हैं.





गांधी परिवार को लेकर थरूर ने यह कहा

थरूर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने उन्हें आश्वासन दिया है कि पार्टी ने चुनाव में कोई आधिकारिक उम्मीदवार नहीं उतारा है. गांधी परिवार इस चुनाव में तटस्थ रहेगा और ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवारों का स्वागत करेगा. इसी भावना से मैंने अपनी उम्मीदवारी की है, किसी का अनादर नहीं करना है. यह एक मित्रवत प्रतियोगिता है.

थरूर ने खड़गे के नामांकन का स्वागत किया

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मल्लिकार्जुन खड़गे के नामांकन का स्वागत किया है. थरूर ने कहा कि पार्टी के हित के लिए कई उम्मीदवार चाहिए हैं. उन्होंने कहा कि वह चुनाव से नहीं हटेंगे क्योंकि देशभर के पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें समर्थन दिया है, जिन्हें वह निराश नहीं करेंगे.

शशि थरूर ने दाखिल किया नामांकन पत्र

शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. थरूर ने नामांकन दाखिल करने के बाद डीमॉनेटाइजेशन, बेरोजगारी और महंगाई का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी बदलाव ला सकती है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने दाखिल किया नामांकन पत्र

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. 

थोड़ी देर में नामांकन दाखिल करेंगे थरूर

कांग्रेस के सांसद शशि थरूर थोड़ी देर में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. शशि थरूर अपने घर से कांग्रेस मुख्यालय के लिए निकले हैं.

गहलोत ने की खड़गे से मुलाकात

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बनने जा रहे मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि वह खड़गे से मुलाकात करेंगे. खड़गे बहुत अनुभवी नेता हैं. 

खड़गे का चुनाव लड़ना तय

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का नामांकन करना लगभग तय हो चुका है. प्रमोद तिवारी ने कहा कि, अगर मल्लिकार्जुन खड़गे नामंकन करते है तो मैं प्रस्तावक बनने को तैयार हूं. पी एल पूनिया और अखिलेश सिंह भी मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रस्तावक होंगें. 

खड़गे दाखिल कर सकते हैं नामांकन

मधुसुदन मिस्त्री ने बताया है कि, शायद मल्लिकार्जुन खड़गे भी नामांकन दाखिल करेंगें. दिग्विजय सिंह 11 बजे से 11.30 बजे के बीच नामंकन करेंगें. शशि थरूर  भी 12.25 बजे नामंकन करेंगें. 

थरूर ने दिया खड़गे पर जवाब

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने नामांकन से पहले खड़गे को लेकर कहा कि, जब वे (मल्लिकार्जुन खड़गे) अपना नामांकन दाखिल करेंगे तब मैं उस पर कुछ कह सकूंगा वे पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और मेरा उनके साथ बहुत अच्छे संबंध हैं. जब आप किसी दौड़ में हिस्सा लेते हैं तो आप पूरे आत्मविश्वास के साथ दौड़ते हैं. 

दिग्विजय के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस

दिग्विजय सिंह के चुनाव लड़ने को लेकर असमंजस बरकरार है. भोपाल से गए विधानसभा नेता प्रतिपक्ष अब तक प्रस्तावकों के नॉमिनेशन फॉर्म तैयार नहीं करवा पाए. कहा जा रहा है कि दिग्विजय शायद चुनाव न लड़ें. 

शशि थरूर बोले- चुनाव में जितने लोग उतना अच्छा

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा है कि चुनाव में जितने लोग होंगे, उतना ही अच्छा होगा. उन्होंने दिग्विजय सिंह के साथ मुलाकात को लेकर भी जवाब दिया. थरूर ने कहा कि कोई भी दुश्मन नहीं है. 

कर्नाटक में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' कल केरल राज्य को पूरा करने के बाद आज कर्नाटक में प्रवेश करेगी. 'भारत जोड़ो यात्रा' अब तक 532 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है. यह यात्रा आज चामराजनगर के ऊटी-कालीकट जंक्शन से शुरू होगी. इस यात्रा को 3,038 किमी की दूरी और तय करनी है. 

बैकग्राउंड

Congress President Election Nomination: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव से पहले नामांकन को लेकर सरगर्मी तेज है. आज यानी 30 सितंबर को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है. पार्टी के कई नेता अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं. अब अशोक गहलोत के रेस से बाहर होने के बाद सवाल ये है कि गांधी परिवार की तरफ से अगला उम्मीदवार कौन होगा? इसे लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम सबसे आगे है. वहीं कांग्रेस का नाराज गुट जी-23 भी अपना उम्मीदवार उतारने की कोशिश कर रहा है. बताया जा रहा है कि जी-23 की बैठक के बाद नाम पर मुहर लगाई जा चुकी है. ये गुट शशि थरूर को भी समर्थन दे सकता है या फिर मनीष तिवारी भी मैदान में उतर सकते हैं. दिग्विजय सिंह भी अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं. 


जी-23 नेताओं की बैठक 
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव और राजस्थान के राजनीतिक संकट के बीच पार्टी के ‘जी 23’ समूह के चार सदस्यों आनंद शर्मा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पृथ्वीराज चव्हाण और मनीष तिवारी ने गुरुवार को बैठक की. इन चारों नेताओं की बैठक आनंद शर्मा के आवास पर हुई. सूत्रों ने कहा कि इन नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चर्चा की. पिछले दिनों ऐसी चर्चा थी कि मनीष तिवारी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं, हालांकि उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि उन्होंने अब तक नामांकन पत्र नहीं लिया है. 


कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की गई और नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू हुई, जो 30 सितंबर तक चलेगी. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख आठ अक्टूबर है. एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.