Breaking News Live Update: पंजाब में आज से 15 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू का एलान, ऋषिकेश घूमने गए 28 पर्यटक कोरोना पॉजिटिव
Breaking News Live Updates: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए. राजनीति, मनोरंजन, बिजनेस, क्राइम की बड़ी खबरें हम सबसे पहले आप तक पहुंचाएंगे.
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सेशन कोर्ट में अपनी ज़मानत की अर्ज़ी लगाई है. देशमुख में स्पेशल PMLA कोर्ट में ज़मानत की अर्ज़ी लगाई गई. देशमुख को मनी लोंडरिंग मामले में दो नवंबर को ED ने गिरफ़्तार किया था.
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के ओके गांव में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के संगठन TRF से जुड़े दो आतंकवादी मारे गए. हालांकि अभी आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है. इससे पहले पिछले हफ्ते कुलगाम जिले में एक विदेशी आतंकवादी सहित जैश के तीन आतंकवादी मारे गए थे.
यूपी के मऊ में मुख्तार अंसारी गैंग के गुर्गे की 50 करोड़ की अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की गई. अवैध ढंग से बिना नक्शा पास कराए कॉलोनी विकसित कराई जा रही थी. 11 एकड़ से अधिक की भूमि पर प्रशासन ने कार्रवाई की. मऊ में जिलाधिकारी आवास के पीछे अवैध तरीके से कब्ज करके प्लाटिंग की गई थी. सराय लखंसी थाना क्षेत्र के सिकटिया मोहल्ले की घटना है.
राष्ट्रीय राजधानी की रोहिणी जेल में बंद 60,000 करोड़ रुपये के पर्ल समूह घोटाला मामले के एक आरोपी कंवलजीत सिंह तूर का निधन हो गया. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 23 दिसंबर को पर्ल्स ग्रुप घोटाला मामले में तूर समेत 11 लोगों को गिरफ्तार करने की बात कही थी.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एलान किया है कि दिल्ली में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रहेगा. सभी सरकारी दफ़्तरों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबको दफ़्तर आने से मना किया जाएगा और ऑनलाइन या वर्क फ्रॉम होम कराया जाएगा. प्राइवेट दफ़्तर 50% क्षमता के साथ काम करेंगे. बस, मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चलेंगी लेकिन बिना मास्क के यात्रा की अनुमति नहीं होगी.
जम्मू-कश्मीर में कुलगाम के ओके इलाके में मुठभेड़ चल रही है. पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे रहे हैं.
आस्था के प्रतीक माने जाने वाले करतारपुर कॉरिडोर से घुसपैठ की साजिश की जा रही है. एबीपी न्यूज़ को केंद्रीय खुफिया एजेंसी के दस्तावेज मिले हैं. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने लश्कर आलाकमान को निर्देश दिए. पांच आतंकियों को करतारपुर कॉरिडोर से भेजने को कहा है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की बेकाबू रफ्तार के बाद अब यहां पर वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को डीडीएमए की बुलाई गई बैठक में यह अहम फैसला हुआ है.
अखिलेश यादव के दो करीबियों पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है. पहला नाम है अजय चौधरी का. जिन्हें लोग संजू नागर के नाम से जानते हैं. वे ACE कंपनी के मालिक हैं. NCR में रियल इस्टेट की इस कंपनी का बड़ा नाम है. गोदरेज और ATS जैसी कंपनियां भी ACE के साथ मिल कर हाउसिंग प्रोजेक्ट चला रही है. अखिलेश यादव के जिस दूसरे करीबी कारोबारी के यहां इनकम टैक्स का रेड चल रहा है वे हैं मन्नू अलग उर्फ़ मन्नू महाराज. मन्नू आगरा के लेदर कारोबारी हैं.
एयर इंडिया के डिसइनवेस्टमेंट को चुनौती देने वाली सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. इस मामले पर 6 जनवरी को फैसला आएगा. केंद्र सरकार ने सुब्रमण्यम स्वामी की अर्जी का यह कहते हुए विरोध किया कि टाटा पूरी तरह से भारतीय कंपनी है जिसने इंडियन एयरलाइंस को जो खरीदा है लिहाजा सुब्रमण्यम स्वामी के आरोप पूरी तरह गलत है.
दिल्ली एम्स ने कोरोना और ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए विंटर वैकेशन 5 जनवरी से 10 जनवरी तक रद्द कर दिया है. एम्स, दिल्ली ने अपने सभी फैकल्टी से तुरंत जॉइन करने के लिए कहा है.
नोएडा के सेक्टर 126 स्थित ACE ग्रुप के कॉरपोरेट आफिस पर इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है. 3 गाडियों में आईटी के अफसर यहां पहुंचे, जिसके बाद यहां मौजूद सभी कर्मचारियों के मोबाइल जब्त कर लिए गए. रिसेप्शन पर भी कंप्यूटर की जांच करते हुए इनकम टैक्स के अधिकारी नजर आ रहे हैं.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'दो जनवरी रात से ही अस्वस्थ महसूस कर रहा था. हल्का बुखार और ज़ुकाम होने के कारण कल उत्तराखंड-रूद्रपुर प्रचार में भी नहीं जा पाया था. टेस्ट में आज पॉज़िटिव आया हूं. कृपया अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें.'
नए साल पर ऋषिकेश घूमने आए 28 पर्यटक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये सब लोग दिल्ली, हरियाणा, मेरठ, मुजफ्फरनगर और गुजरात से आए थे. 31 तारीख को इनकी गरुनचट्टी चेकपोस्ट पर सैंपलिंग की गई थी, 2 को रिपोर्ट आई. फिलहाल सभी लोग वापस अपने घरों को पहुंच गए हैं.
बरेली से बड़ी खबर है. कांग्रेस की मैराथन में फैली अव्यवस्था, कई छात्राएं दबी, कई छात्राओ को आई चोट, मैराथन के दौरान मची चीख पुकार, कई बच्चियों के जूते चप्पल सड़क पर बिखरे हुए मिले. बच्चियों के गिरने की खबर कवरेज करने के दौरान एबीपी संवाददाता अनूप मिश्रा से धक्का मुक्की हुए. मारपीट पर उतारू हुए कांग्रेस नेता.
कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है और लगातार पाबंदियां लगाई जा रही है. पंजाब में सरकार ने आज से 15 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगाने का एलान किया है. पंजाब में स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी भी बंद करने का एलान किया गया है.
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का कहर तेजी से फैल रहा है. इस बीच ओमिक्रोन का पता लगाने वाली पहली किट ओमिस्योर (Omisure) को मंजूरी मिल गई है. ओमिस्योर किट से ओमिक्रोन संक्रमण का पता लगाया जा सकता है.
कोरोना संक्रमण देश में तेज रफ्तार के साथ लगातार फैलता जा रहा है. कोविड की तीसरी लहर अब देश के अंदर आ चुकी है. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 37 हजार 379 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं जबकि 124 लोगों की जान चली गई. इसके बाद देश में कुल कोविड-19 के मामले बढ़कर अब 3 करोड़ 49 लाख 60 हजार 261 हो गए हैं तो वहीं इस महामारी के चलते जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 82 हजार 14 हो गई.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक और करीबी पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. इस बार यह छापा NCR के बड़े बिल्डर अजय चौधरी के ठिकानों पर पड़ा है. ACE group के चेयरमैन अजय चौधरी को लोग संजू नागर के नाम से जानते हैं. बहुत कम लोग उन्हें अजय चौधरी के नाम से जानते हैं.
साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में हिस्सा ले चुके भारतीय नौसेना के भूतपूर्व वाइस एडमिरल एस एच सरमा का 100 साल की आयु में निधन हो गया. सरमा 1971 युद्ध के दौरान ‘फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग ईस्टर्न फ्लीट’ थे. उन्होंने भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में शाम को अंतिम सांस ली.
कोलंबिया के पूर्वी राज्य अरौका में विद्रोही समूहों के बीच संघर्ष बढ़ने के कारण इस सप्ताहांत हुई हिंसा में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है और 20 लोगों को अपने घर छोड़कर जाने को मजबूर होना पड़ा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी है वह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. हालांकि उन्होंने बताया कि उनमें अभी इसके हल्के लक्षण हैं. केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा, "मैं कोरोना से संक्रमित पाया गया हूं. मुझमें इसके हल्के लक्षण हैं. मैंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है, जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को आइसोलेट करें और अपना टेस्ट करवाएं."
बैकग्राउंड
Breaking News Hindi LIVE Updates, 4 January 2022: देश में 15 से 18 साल के बच्चों को सोमवार से कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी जानी शुरू हो गई है. आज बच्चों के वैक्सीनेशन का दूसरा दिन है. 15-18 आयुवर्ग के बच्चे ज्यादातर बोर्ड के अभ्यर्थी हैं. सोमवार को पहले दिन करीब 40 लाख बच्चों को कोरोना का टीका दिया गया. जबकि अब तक 54 लाख से ज्यादा बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है.
- दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की आज महत्वपूर्ण बैठक है. बैठक में मौजूदा कोरोना स्थिति और बढ़ते ओमिक्रोन मामलों की समीक्षा होगी, साथ ही GRAP के अनुसार अगले अलर्ट को लेकर भी हो सकता है फैसला. सुबह 11 बजे होगी दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी की बैठक.
- NEET पोस्ट ग्रेजुएशन आरक्षण मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई कर सकता है. कल केंद्र ने मामले पर जल्द सुनवाई की जरूरत बताते हुए सुप्रीम कोर्ट से इसका अनुरोध किया था. मामले की सुनवाई कर रही बेंच के अध्यक्ष जस्टिस चंद्रचूड़ आश्वासन दिया था कि वह चीफ जस्टिस से बात कर आज सुनवाई की कोशिश करेंगे.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मणिपुर और त्रिपुरा के दौरे पर जाएंगे. पीएम मणिपुर में 4800 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली 22 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. कनेक्टिविटी में सुधार के लिए 1700 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाले नेशनल हाईवे की भी आधारशिला रखेंगे.
- कांग्रेस की पंजाब और उत्तराखंड में टिकट बंटवारे को लेकर स्क्रिनिंग कमेटी बैठक होगी, बैठक में टिकट बंटवारे को लेकर होगा मंथन. दोनों स्क्रिनिंग कमेटियों की बैठक शाम को होगी.
- यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस धरना प्रदर्शन करेगी. उत्तर प्रदेश के लाखों गरीबों को निजी कंपनियों द्वारा लूटे जाने और योगी सरकार के इस चुप्पी साधने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने गहरी चिंता जताते हुए आंदोलन का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें-
IT Raid: अखिलेश यादव के एक और करीबी पर इनकम टैक्स का छापा, 40 ठिकानों पर चल रही है छापेमारी
सीएम योगी बोले- वे कहते थे खून की नदियां बहेंगी, लेकिन राम मंदिर का फैसला आने पर कोई घटना नहीं हुई
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -