Breaking News LIVE: कानपुर हिंसा का मास्टरमाइंड जफर हयात गिरफ्तार, आरोपी ने लगवाए थे शहर भर में पोस्टर
Breaking News LIVE 4th June Updates: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए. दिनभर के तमाम बड़े अपडेट्स आपको यहां पढ़ने को मिलेंगे.
LIVE
Background
Breaking News LIVE 4th June Updates: पंजाब (Punjab) के मानसा जिले में बीती 29 मई को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) की अज्ञात हमलावरों ने कई गोली दागकर दिन-दहाड़े हत्या कर दी थी. इसके बाद से ही पंजाब की सियासत का माहौल गर्म देखा जा रहा है. सिद्धू को लगातार मिल रही धमकियों के बीच उनकी सुरक्षा कम किए जाने के बाद हुई उनकी हत्या से पंजाब की मान सरकार को विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं इस बीच सिद्धू मूसेवाला के परिजनों ने सिद्धू के हत्या की जांच CBI से कराने की मांग की है. फिलहाल आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह चंडीगढ़ और पंचकुला के दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान वह सिद्धू मुसेवाला के परिवार से मिल सकते हैं. मूसेवाला के पिता गृहमंत्री अमित शाह से अपने बेटे की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर सकते हैं.
कोरोना को लेकर चेतावनी
पिछले हफ्ते कोविड (Covid-19) के मामले तेजी से बढ़ने और साप्ताहिक संक्रमण दर (Weekly Infection Rate) में वृद्धि होने के मद्देनजर केंद्र (Centre) ने पांच राज्यों (States) को कोरोना वायरस (Coronavirus) के किसी भी तरह के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कड़ी निगरानी करने और जरूरत पड़ने एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र को लिखे एक पत्र में यह रेखांकित किया है कि भारत में कोविड-19 के मामलों में कुछ राज्यों से अधिक मामले आ रहे हैं, जिससे संक्रमण के प्रसार का स्थानीयकरण होने की संभावना का संकेत मिलता है.
जम्मू-कश्मीर में जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां इलाके में एक प्राईवेट गाड़ी में हुए धमाके में एक सैनिक की जान चली गई और दो अन्य सैनिक गंभीर रुप से घायल हो गए. ये तीनों ही सैनिक एक ऑपरेशन में हिस्सा लेने के लिए इस गाड़ी से जा रहे थे. रक्षा मंत्रालय के श्रीनगर स्थित प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल इमरोन मौसवी के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले के पट्टीटोहलन इलाके में एक गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने कोर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. टारेगट एरिया में मूवमेंट के लिए एक सिविल गाड़ी को किराये पर लिया गया था. इस गाड़ी में तीन सैनिक सवार थे. उसी दौरान इस गाड़ी में एक धमाका हुआ जिससे तीनों सैनिक गंभीर रुप से घायल हो गए.
मास्टरमाइंड जफर हयात गिरफ्तार
कानपुर हिंसा मामले में मास्टरमाइंड जफर हयात को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पूजा की अनुमति नहीं मिलने पर अविमुक्तेश्वरानंद ने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने पूजा की अनुमति को लेकर प्रशासन से मांग की थी प्रशासन ने कल इनकार किया तो आज भी दूसरा प्रार्थना पत्र भेजा प्रशासन ने उस पर भी इंकार कर दिया. वहीं, अब उन्होंने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है. अविमुक्तेश्वरानंद ने कोर्ट से पूजा के अधिकार की मांग कर कहा, जब मछली के संरक्षण के साथ ही उसके जीवन यापन के लिए इंतजाम किया गया तो जो ऐतिहासिक शिवलिंग है उसके बारे में भी विचार करना चाहिए.
रामपुर से घनश्याम लोधी बीजेपी के उम्मीदवार
आगामी लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इसमें रामपुर से घनश्याम लोधी को उम्मीदवार बनाया गया वहीं, आज़मगढ़ से दिनेश लाल यादव (निरहुआ) को उम्मीदवार बनाया गया.
राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अक्सर देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी समेत कई मसलों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते रहे हैं. उन्होंने कहा कि घर का पता कल्याण मार्ग रख लेने से किसी का कल्याण नहीं होता है. देश में महंगाई बढ़ गई है और लोगों की कमाई कम हो रही है. उन्होंने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री ने साढ़े 6 करोड़ कर्मचारियों के वर्तमान और उनके भविष्य को बर्बाद करने के लिए 'महंगाई बढ़ाओ, कमाई घटाओ' मॉडल को लागू किया है.
हैदराबाद गैंगरेप मामले में सभी पांच आरोपी गिरफ्तार
हैदराबाद में नाबालिग के साथ कार में हुए गैंगरेप मामले में सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया गया है कि इनमें से तीन आरोपी नाबालिग हैं. इसके अलावा इस गैंगरेप मामले में पॉलिटिकल कनेक्शन भी सामने आया है. जिसमें बताया जा रहा है कि एक आरोपी विधायक का बेटा है. बाकी एक अन्य आरोपी भी हाई प्रोफाइल बताया जा रहा है.