Breaking News Live Updates: कर्नाटक में BJP कैबिनेट में फेरबदल के लिए तैयार, गोरखनाथ मंदिर में हमले के आरोपी मुर्तजा को लेकर नया खुलासा
Breaking News Live Updates: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए. राजनीति, मनोरंजन, बिजनेस, क्राइम की बड़ी खबरें हम सबसे पहले आप तक पहुंचाएंगे.
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 1,086 मामले आए हैं. 1,198 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 71 लोगों की मृत्यु हुई हैं.
- सक्रिय मामले: 11,871 (0.03%)
- कुल मृत्यु: 5,21,487
- पॉज़िटिविटी रेट: 0.23%
- कुल वैक्सीनेशन: 185.04 करोड़
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'आज रोज़गार सबसे बड़ी चिंता है. इसलिए हमने तय किया है कि हम मध्य प्रदेश में हर महीने में एक दिन रोज़गार दिवस के रूप में मनाएंगे और उस दिन हम कई युवाओं को एकसाथ रोज़गार दिलाने का काम करेंगे. मेरे बच्चों आप में प्रतिभा, क्षमता, योग्यता किसी चीज़ की कमी नहीं है. मेरा सपना है कि मध्य प्रदेश के बेटा, बेटियां रोज़गार मांगने वाले नहीं बल्कि रोज़गार देने वाले बन जाए. यह हो सकता है, असंभव नहीं है.'
इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत उत्तरी मालुकु में रिक्टर पैमाने पर 6.0 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, लेकिन सुनामी की कोई चेतावनी नहीं दी गई है.
छत्तीसगढ़ में आईपीएल की आड़ में सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. बीते 48 घंटों में यहां 96 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 10 लाख रुपये नकदी के अलावा मोबाइल व उपकरण बरामद किए गए हैं. राज्य में आईपीएल सटटा की बात सामने आने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए.
महाराष्ट्र के नागपुर में 13 साल की एक लड़की ने अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि लड़की ने आत्महत्या करने से पहले मौत पर कविताएं और उक्तियां लिखी थीं. वह आठवीं कक्षा में पढ़ती थी और अजनी क्षेत्र के चंद्रमणि नगर इलाके की निवासी थी.
राज्यसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार ने कहा, 'भारत में अब तक 97% पात्र आबादी को कोविड वैक्सीन की पहली डोज और 85% को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है.'
अभिनेता सलमान खान ने निचली अदालत द्वारा उन्हें जारी समन के खिलाफ बंबई हाईकोर्ट का रुख किया है. मुंबई की एक स्थानीय अदालत ने 2019 के एक विवाद के सिलसिले में एक पत्रकार द्वारा दायर शिकायत पर उन्हें समन जारी किया था.
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह नेजानकारी दी कि पिछले तीन महीनों में 42 आतंकवादी मारे गए हैं. 2021 में विभिन्न आतंकवाद विरोधी कार्रवाइयों में कुल 32 विदेशी आतंकवादियों को मार गिराया गया है.
कर्नाटक में कानून-व्यवस्था की स्थिति को चुनौती देने वाली कई घटनाओं के बीच, कर्नाटक की सत्तारूढ़ भाजपा कैबिनेट में फेरबदल करने जा रही है. मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई मंगलवार को दिल्ली पहुंच रहे हैं जहां वो कैबिनेट में फेरबदल के मुद्दे पर आलाकमान से चर्चा करेंगे.
केंद्र सरकार राष्ट्रीय राजधानी में तीन नगर निगमों को एक करने के लिए आज (मंगलवार को) राज्यसभा में 'दिल्ली नगर निगम (संशोधन) विधेयक 2022' पेश कर सकती है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा द्वारा पारित दिल्ली नगर निगम अधिनियम, 1957 में संशोधन करने के लिए विधेयक को आगे बढ़ाएंगे, और इस पर विचार किया जाएगा.
गोरखनाथ मंदिर में हमले के आरोपी मुर्तजा को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. जांच एजेंसी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक ऑनलाइन वीडियो सर्च के दौरान कट्टरपंथियों के संपर्क में आया था मुर्तजा, कट्टरपंथियों ने मुर्तजा का ब्रेनवॉश किया था.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले पर दुख जताया है, जिसमें राज्य के दो प्रवासी मजदूर घायल हो गए हैं. नीतीश ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों द्वारा बिहार के पश्चिम चंपारण के रहने वाले दो मजदूरों पर गोलीबारी की घटना दुखद है. घायल दोनों मजदूरों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है."
चल रहे बजट सत्र के लिए विभिन्न मुद्दों और सरकार की रणनीति पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में गृह मंत्री अमित शाह, प्रह्लाद जोशी, किरेन रिजिजू सहित बाकी के केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं.
कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी ने महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है.
पश्चिम बंगाल में बीरभूम के रामपुर हाट में हुई हिंसा में नौ लोगों की मौत हो गई थी, घटना के करीब चौदह दिन बाद इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे आरोपी बाइक से आए और लगातार बम की बारिश करने लगे. टीएमसी के एक नेता की हत्या के बाद हुई हिंसा में नौ लोगों की जान चली गई थी.
श्रीलंका पुलिस ने कहा है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि हिंसक घटनाओं को लेकर अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उन घटनाओं के वीडियो फुटेज का विश्लेषण करने के बाद और गिरफ्तारियां की जाएंगी.
देश में पिछले 24 घंटों में कोविड के 795 मामले आए हैं. 1208 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 58 लोगों की मौत हुई है.
- सक्रिय मामले: 12,054 (0.03%)
- कुल मृत्यु: 5,21,416
- पॉज़िटिविटी रेट: 0.17%
- कुल वैक्सीनेशन: 1,84,87,33,081
भारत में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अबतक 185.53 करोड़ से अधिक कोविड डोज की खुराक दी जा चुकी है. इनमें से 184 करोड़ 87 लाख डोज लोगों को लगाई जा चुकी हैं. राज्यों/ केंद्र शासित राज्य क्षेत्रों के पास अभी भी 15.70 करोड़ से अधिक की डोज़ उपलब्ध है.
पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने साफ कह दिया है कि 3 महीने में चुनाव नहीं करा सकते हैं. चुनाव आयोग का कहना है कि जल्दी चुनाव कराने में कई तरह की तकनीकी और कानूनी दिक्कतें होंगी. चुनाव आयोग ने ये भी कहा कि अगर संभव होगा तो 6 महीने में चुनाव करा सकते हैं.
रूस और यूक्रेन के बीच जंग 41वें दिन भी जंग जारी है. यूक्रेन के बूचा शहर नरसंहार पर रूस की बड़ी घेराबंदी की जा रही है. बुचा में नरसंहार के बीच कीव के पश्चिमी शहर मोतिझिन में मेयर और उनके परिवार का शव बरामद हुआ है. मेयर के परिवार के तीन सदस्यों के साथ पांच शव मिले हैं, सभी के हाथ पीछे की ओर बंधे हुए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रैमी में सर्वश्रेष्ठ बाल संगीत एल्बम का पुरस्कार जीतने पर फाल्गुनी शाह को बधाई देते हुए कहा, 'उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं.'
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में CRPF हेड कांस्टेबल विशाल कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे. श्रीनगर के लाल चौक के पास मैसूमा इलाके में कल हुए आतंकी हमले में उन्होंने अपने प्राणों का बलिदान दिया था. DGP दिलबाग सिंह ने कहा, 'ये घटना निंदनीय है, सिविल सर्किल में खास और आम लोग हर किसी ने इस घटना की निंदा की है. हम अपने फर्ज़ पर डटकर पहरा देते रहेंगे. हम अपने शहीद साथी को सलाम पेश करते हैं और दूसरे साथी के लिए हमारी नेक दुआएं जो घायल हुए हैं.'
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बने रहेंगे और पार्टी उनके नेतृत्व में 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी. यह सोमवार की शाम हुई पार्टी की बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया. पार्टी के सूत्रों ने बताया कि दो घंटे तक चली बैठक के दौरान कांग्रेस नेताओं ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और सर्वसम्मति से फैसला किया कि वे महीने में कम से कम दो बार ऐसी बैठकें करें, जिसमें सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित हों.
पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है. 15 दिन में 13 बार पेट्रोल और डीजल के दाम तेल कंपनियों की तरफ से बढ़ाए जा चुके हैं. 80-80 पैसे की बढ़ोतरी के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 104 रुपये 61 प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल 95 रुपये 87 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है.
बैकग्राउंड
Breaking News Hindi LIVE Updates, 5 April 2022: गोरखनाथ मंदिर के बाहर पुलिस के जवानों पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. अब्बासी 4 अप्रैल की रात 8 बजे से 11 अप्रैल की दोपहर 2 बजे तक पुलिस हिरासत में रहेगा. जिससे यूपी एटीएस पूछताछ करेगी.
- पाकिस्तान की नेशनल असेंबली को भंग करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज भी सुनवाई जारी रहेगी. सुनवाई भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 12.30 बजे शुरू होगी. इमरान सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर की ओर से खारिज करने की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है.
- श्रीलंका में सबसे खराब आर्थिक संकट के बीच स्थानीय लोग राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. श्रीलंका के पीएम महिंदा राजपक्षे के खिलाफ नारेबाजी के साथ लोगों ने विहारमहादेवी पार्क में धरना प्रदर्शन दिया. लोगों ने कहा कि उन्होंने देश को लूटा है.
- आज लोकसभा में रुस यूक्रेन जंग से उपजे हालात और भारत पर पड़ने वाले उसके असर को लेकर नियम 193 के तहत चर्चा होगी. चर्चा दोपहर 2 बजे शुरू होगी. चर्चा का जवाब विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर देंगे.। चर्चा के दौरान पाकिस्तान और श्रीलंका के हालात और रुस से सस्ते कच्चे तेल के आयात को लेकर भी विपक्ष सरकार से सवाल पूछ सकता है.
- राज्यसभा में आज दिल्ली के तीनों नगर निगमों को एक करने से जुड़ा बिल पेश किया जाएगा. इससे पहले यह बिल लोकसभा के पास हो चुका है. मुमकिन है कि राज्यसभा में इस बिल पर चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी समेत अन्य विपक्षी पार्टियां इस बिल का विरोध करें. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्यसभा में इस बिल को पेश करेंगे.
Jammu Kashmir Attack: फिर दहली घाटी! आतंकियों ने कश्मीरी पंडित पर किया अटैक, एक दिन में तीसरा हमला
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -