Breaking News Highlights: सीएम केजरीवाल ने की अपील, '14 अगस्त को शाम 5 बजे राष्ट्रीय ध्वज के साथ राष्ट्रगान गाएं'
Breaking News 5 August Updates: कांग्रेस के देशव्यापी प्रदर्शन से लेकर ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे तक दिनभर की तमाम बड़ी खबरों का हर अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में मिलेगा.
LIVE
![Breaking News Highlights: सीएम केजरीवाल ने की अपील, '14 अगस्त को शाम 5 बजे राष्ट्रीय ध्वज के साथ राष्ट्रगान गाएं' Breaking News Highlights: सीएम केजरीवाल ने की अपील, '14 अगस्त को शाम 5 बजे राष्ट्रीय ध्वज के साथ राष्ट्रगान गाएं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/05/96466a0fd633282847b3dd1faf977be41659694872_original.jpg)
Background
Breaking News LIVE 5 August Updates: देशभर में बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. पार्टी नेता तमाम राज्यों में प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं. नेताओं का कहना है कि वो इसे लेकर प्रदर्शन करेंगे और अपनी गिरफ्तारी देंगे. दिल्ली में कांग्रेस ने पीएम आवास और राष्ट्रपति भवन के घेराव का एलान किया है. जिसके बाद इन इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है. राष्ट्रपति भवन के पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है.
संसद भवन की तरफ मार्च
कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद और प्रियंका गांधी कांग्रेस मुख्यालय में इस प्रदर्शन को लीड करेंगीं. राहुल पार्टी सांसदों के साथ संसद भवन से राष्ट्रपति भवन की तरफ मार्च करेंगे. प्रियंका गांधी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस मुख्यालय से पीएम आवास की तरफ बढ़ने की कोशिश करेंगी. बता दें कि संसद में महंगाई को लेकर चर्चा हुई थी, इस दौरान कांग्रेस की तरफ से सरकार पर कई सवाल दागे गए. वहीं सरकार की तरफ से कहा गया कि पिछले 8 साल में महंगाई पर लगाम लगाई गई है. गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है.
पीएम मोदी से मिलेंगीं ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली दौरे पर हैं, आज शाम 4:30 बजे वो पीएम नरेंद्र मोदी और शाम 6 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू से मुलाकात करेंगी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नई दिल्ली की चार-दिवसीय यात्रा पर गुरुवार शाम दिल्ली पहुंची थीं. ममता बनर्जी 7 अगस्त को प्रस्तावित नीति आयोग के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के अलावा विभिन्न विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेताओं से भी मिलेंगी. सूत्रों के मुताबिक, टीएमसी प्रमुख शनिवार को गैर-कांग्रेसी विपक्षी नेताओं के साथ भी कुछ राजनीतिक मसलों पर संसद के केंद्रीय कक्ष में बैठक कर सकती हैं.
दिल्ली में कोरोना के 2419 नए मामले मिले
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2419 नए मामले मिले हैं. इस दौरान 2 मौतें हुई हैं और 1716 ठीक हुए हैं. दिल्ली में सकारात्मकता दर 12.95% है और सक्रिय मामले 6,876 हैं.
राहुल-प्रियंका समेत हिरासत में लिए गए कांग्रेस नेताओं को छोड़ा गया
दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य कांग्रेस नेता न्यू पुलिस लाइंस किंग्सवे कैंप थाने से निकल गए हैं. दिल्ली में महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया था.
पक्षी से टकराने के कारण वाराणसी वापस लौटा विस्तारा का विमान
डीजीसीए ने कहा कि विस्तारा ए320 विमान वीटी-टीएनसी ऑपरेटिंग फ्लाइट यूके622 (वाराणसी-मुंबई) एक पक्षी से टकराने के कारण वाराणसी के लिए वापस लौटी. विमान वाराणसी में सुरक्षित उतर गया है और राडोम क्षतिग्रस्त हो गया है. विमान को एओजी घोषित किया जाता है.
पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को 18 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा
कोलकाता की एक अदालत ने एसएससी भर्ती घोटाले के सिलसिले में पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को 18 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा है.
पीएम आवास पहुंचीं सीएम ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पहुंचीं हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)