Breaking News Highlights: सीएम केजरीवाल ने की अपील, '14 अगस्त को शाम 5 बजे राष्ट्रीय ध्वज के साथ राष्ट्रगान गाएं'

Breaking News 5 August Updates: कांग्रेस के देशव्यापी प्रदर्शन से लेकर ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे तक दिनभर की तमाम बड़ी खबरों का हर अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में मिलेगा.

ABP Live Last Updated: 05 Aug 2022 10:44 PM
दिल्ली में कोरोना के 2419 नए मामले मिले

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2419 नए मामले मिले हैं. इस दौरान 2 मौतें हुई हैं और 1716 ठीक हुए हैं. दिल्ली में सकारात्मकता दर 12.95% है और सक्रिय मामले 6,876 हैं.

राहुल-प्रियंका समेत हिरासत में लिए गए कांग्रेस नेताओं को छोड़ा गया

दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य कांग्रेस नेता न्यू पुलिस लाइंस किंग्सवे कैंप थाने से निकल गए हैं. दिल्ली में महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया था.

पक्षी से टकराने के कारण वाराणसी वापस लौटा विस्तारा का विमान

डीजीसीए ने कहा कि विस्तारा ए320 विमान वीटी-टीएनसी ऑपरेटिंग फ्लाइट यूके622 (वाराणसी-मुंबई) एक पक्षी से टकराने के कारण वाराणसी के लिए वापस लौटी. विमान वाराणसी में सुरक्षित उतर गया है और राडोम क्षतिग्रस्त हो गया है. विमान को एओजी घोषित किया जाता है. 

पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को 18 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा

कोलकाता की एक अदालत ने एसएससी भर्ती घोटाले के सिलसिले में पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को 18 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा है.

पीएम आवास पहुंचीं सीएम ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पहुंचीं हैं.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से की अपील

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं सभी से अपील करना चाहता हूं कि 14 अगस्त को शाम 5 बजे राष्ट्रीय ध्वज के साथ हमारा राष्ट्रगान गाएं. दिल्ली में हम विभिन्न स्थानों पर लोगों को 25 लाख तिरंगे झंडे बांटेंगे. दिल्ली सरकार स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए शहर भर में 100 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करेगी. आइए भारत को नंबर 1 देश बनाने का संकल्प लें.

कुलगाम में सुरक्षा बलों की आतंकियों से मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के रेडवानी इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ चल रही है. पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. मुठभेड़ में सेना का एक जवान और एक नागरिक घायल हो गया है. इलाके में तलाश अभी जारी है.

राहुल-प्रियंका समेत कांग्रेस नेताओं को लिया गया हिरासत में

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित अन्य कांग्रेस सांसदों को पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ न्यू पुलिस लाइंस किंग्सवे कैंप पुलिस थाने में हिरासत में लिया गया है.

चंडीगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने चलाए वाटर कैनन

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने अन्य नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस कर्मियों द्वारा वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया.

पीएमे मोदी पर प्रियंका गांधी का तंज- उनको महंगाई नहीं दिखती क्योंकि उनके पास पैसा ही पैसा है

कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा, उनके लिए मंहगाई नहीं है क्योंकि पीएम मोदी ने पूरे देश की संपत्ति अपने दोस्तों को दे दी है. उन पर कोई कार्रवाई नहीं है. 2-4 लोग रईस हो गए हैं, लेकिन आम जनता तड़प, तरस रही है. उनको महंगाई इसलिए नहीं दिखती क्योंकि उनके पास पैसा ही पैसा है. सब चीजें महंगी हो चुकी हैं.


 


 

राहुल और प्रियंका गांधी लिए हिरासत में, प्रियंका बोलीं- ये संघर्ष सड़क का है, इस संघर्ष में समझौता मंजूर नहीं

सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया गया है. दोनों नेताओं को पुलिस लाइंस किंग्सवे कैंप ले जाया गया है. प्रियंका गांधी ने कहा कि "ये संघर्ष सड़क का है. इस संघर्ष में समझौता मंजूर नहीं."

मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश सहित कई कांग्रेस सांसद गिरफ्तार, पुलिस लाइंस किंग्सवे कैंप लाया गया

दिल्ली में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा महंगाई और बेरोजगारी को लेकर किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. हिरासत में लिए गए मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश और रंजीत रंजन सहित कई कांग्रेस सांसदों को पुलिस लाइंस किंग्सवे कैंप लाया गया है.


 

महंगाई पर रॉबर्ट वाड्रा बोले- जनता से किये हुए वादे आप भूल सकते हैं, मगर जनता नहीं

रॉबर्ट वाड्रा ने महंगाई के मुद्दे पर कहा, जनता की आवाज को दबाने के लिए बढ़ती महंगाई और खाने के ऊपर जीएसटी लगाने से सरकार के ऊपर उठने वाले सवाल खत्म नहीं होंगे. गिरती अर्थव्यवस्था और लगातार बढ़ती बेरोजगारी को दूर करने के लिए आखिर सरकार क्या कर रही है? हमें ये सवाल भी सरकार से पूछना चाहिए. जनता से किये हुए वादे आप भूल सकते हैं, मगर जनता नहीं. जनता की आवाज को ना तो दबाया जा सकता है, ना ही उसे नजरअंदाज किया जा सकता है, क्योंकि जनता से सरकार है, सरकार से जनता नहीं.

प्रियंका गांधी को भी हिरासत में लिया गया

राहुल गांधी के बाद अब पुलिस ने प्रियंका गांधी को भी हिरासत में ले लिया है. प्रियंका गांधी अपने कार्यकर्ताओं के साथ पीएम हाउस की तरफ बढ़ने जा रही थीं, तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद प्रियंका सड़क पर ही धरने पर बैठ गई थीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें जबरन गाड़ी में बिठाकर हिरासत में लिया है. 





हिरासत में लिए गए राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लेकर बस में बिठाया है. उनके अलावा तमाम कांग्रेस सांसदों को हिरासत में लिया गया है. वीडियो देखें - 





प्रियंका गांधी को पुलिस ने रोका

महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने पीएम हाउस की तरफ बढ़ रहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को पुलिस ने रोक लिया है. इस दौरान प्रियंका जमीन पर बैठ गईं. जहां से पुलिस उन्हें उठाने की कोशिश कर रही है. 

प्रियंका गांधी ने शुरू किया अपना मार्च

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पार्टी मुख्यालय से अपने कार्यकर्ताओं के साथ पीएम हाउस की तरफ बढ़ रही हैं. उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई है. पुलिस और कांग्रेस नेताओं में झड़प भी देखी जा रही है. 

लोकतंत्र की हत्या कर रही है सरकार - राहुल गांधी

राजपथ के नजदीक प्रदर्शन कर रहे राहुल गांधी ने कहा है कि, पुलिस ने कांग्रेस सांसदों को घसीटा है और कुछ लोगों को मारा भी है. आप सभी देख रहे हैं कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है. ये लोग महंगाई पर प्रदर्शन नहीं करने दे रहे हैं. 

प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस सांसदों को हिरासत में लिया गया

महंगाई के खिलाफ राष्ट्रपति भवन तक मार्च कर रहे कांग्रेस सांसदों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, दिग्विजय सिंह और गौरव गोगोई समेत तमाम सांसदों को हिरासत में लेकर बस में बिठाया गया है. 

महबूबा मुफ्ती बोलीं - देश के संविधान को भी खत्म कर देगी बीजेपी

जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, BJP आने वाले समय में इस देश के संविधान को भी खत्म कर देगी और एक मज़हबी मुल्क बनाएगी. जो तिरंगा आप शान से फहरा रहे हैं उसको बदलकर भगवा झंडा लाएगी. वे उसी तरह से इस मुल्क के संविधान और तिरंगे को बदलेंगे जिस तरह से जम्मू-कश्मीर का संविधान और झंडा छीना था.

हिरासत में लिए गए राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. राहुल तमाम कांग्रेस नेताओं के साथ महंगाई के खिलाफ राष्ट्रपति भवन की तरफ मार्च कर रहे थे. 

काले कपड़ों में कांग्रेस का मार्च

कांग्रेस का देशभर में प्रदर्शन शुरू हो चुका है. दिल्ली में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका की अगुवाई में कांग्रेस का मार्च निकल रहा है. राष्ट्रपति भवन तक कांग्रेस नेता मार्च कर रहे हैं, वहीं पीएम हाउस का घेराव भी करने की तैयारी है. हालांकि मौके पर भारी पुलिसबल मौजूद है. 





सारे सांसद देंगे गिरफ्तारी - राजीव शुक्ला

कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि, हम लोग राष्ट्रपति भवन जाने के लिए मार्च करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन पुलिस ने IPC की धारा 144 का हवाला देते हुए रोक दिया है. हम सारे सांसद गिरफ़्तारी देंगे. हम जनता को बेरोज़गारी और महंगाई से राहत दिलाकर रहेंगे. 

सोनिया गांधी भी काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन में हुईं शामिल

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर काले कपड़े में विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पहुंची. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि महंगाई बेकाबू हो चुकी है. सरकार को इसको लेकर कुछ करना होगा. इसलिए हम ये लड़ाई लड़ रहे हैं. 





कांग्रेस का प्रदर्शन शुरू

दिल्ली में कांग्रेस सांसदों ने महंगाई और बेरोज़गारी पर अपना विरोध दर्ज़ कराने के लिए संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत तमाम बड़े नेता मार्च में शामिल हुए. इस दौरान पुलिस ने कई सांसदों को रोका है. 

राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस की मार्च शुरू, पुलिस ने रोका

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल जारी है. संसद भवन परिसर के पास राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेता काले कपड़े में दिख रहे हैं. प्रदर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि हम गिरफ्तारी देने के लिए भी तैयार है. ये सभी राष्ट्रपति भवन से लेकर पीएम आवास तक मार्च की तैयारी में हैं. दिल्ली पुलिस ने इन सभी को आगे बढ़ने से रोक दिया है.

संसद के दोनों सत्र 12 बजे तक के लिए स्थगित

महंगाई को लेकर संसद के मानसून सत्र में जमकर हंगामा जारी है. इसके चलते एक बार फिर संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित किया गया है. 

डर के चलते लोग बोल नहीं पा रहे - गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, महंगाई, बेरोजगारी और GST का जो बहाना इन लोगों ने कर रखा है, लोग इससे बहुत दुखी हैं. लोग डर के कारण बोल नहीं पा रहे हैं, इतना भय पैदा हो गया है. सरकार समझ नहीं पा रही है. इस देश में लोकतंत्र बस नाम का है.

आपातकाल लगाने वाले लोकतंत्र की बात करते हैं - बीजेपी

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस को लेकर कहा कि, जो लोग अपनी खुद की पार्टी में लोकतंत्र के बारे में यकीन नहीं रखते और जिन्होंने देश में आपातकाल लगाया वे देश में लोकतंत्र के बारे में बात कर रहे हैं, यह हास्यास्पद है. जो भी हो रहा है वह भारत के क़ानून के तहत हो रहा है और उनको इसमें सहयोग करना चाहिए. 

राहुल गांधी पर रविशंकर का पलटवार, बोले- देश को बताएं कि वे जमानत पर हैं

महंगाई और बेरोजगारी पर कांग्रेस के प्रदर्शन के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं, वे देश को बताएं कि वे जमानत पर है. उन्होंने कहा कि अभी राहुल गाँधी की प्रेस कांफ्रेस देखी हमने. वे घबराये और सहमें हुए हैं. उन्होंने कहा कि मंहगाई और बेरोजगारी की चर्चा एक बहाना है. मूलरूप से ईडी को डराना, धमकाना है. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गाँधी जी को क्या कहें. उनकी दादी इंदिरा गाँधी ने देश में एमरजेंसी लगाई थी. बड़े बड़े संपादकों को जेल भेजा था. राहुल गाँधी एक बात का जवाब दें हमें कि क्या आपकी पार्टी में लोकतंत्र है क्या?

राहुल गांधी पर प्रह्लाद जोशी का हमला, बोले - ये नकली गांधी हैं

महंगाई और बेरोजगारी को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. जिसके बाद अब संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी की तरफ से जवाब सामने आाया है. उन्होंने कहा है कि, ये नकली गांधी हैं और नकली इनकी विचारधारा है. 

राहुल गांधी का सरकार पर बड़ा हमला

महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस आज देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. इस बीच, राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए डिक्टेटरशिप होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा है. गिरफ्तार किया जा रहा है. राहुल ने कहा कि देश के लोकतंत्र को खत्म होता हुआ देखकर आपको कैसा लग रहा है. आज देश में लोकतंत्र नहीं है. आज देश में चार लोगों की तानाशाही है. हम महंगाई, बेरोजगारी का मुद्दा उठाना चाहते हैं. हम उसे लेकर चर्चा करना चाहते हैं. हमें बोलने नहीं दिया जाता है. संसद में चर्चा नहीं होती है. हमें गिरफ्तार किया जाता है. ये आज हिंदुस्तान की हालत है. 

कांग्रेस के प्रदर्शन पर दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी

दिल्ली पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस के व्यापक विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर लुटियंस दिल्ली के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को यातायात प्रभावित रहने की आशंका है. पुलिस ने इसके लिए विशेष व्यवस्था की है और प्रमुख सड़कों पर भीड़भाड़ वाले संभावित स्थानों के आधार पर मार्ग परिवर्तन का सुझाव दिया जाएगा. 

कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर पुलिस की तैयारी

कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है. कांग्रेस दफ्तर के बाहर पुलिस अनाउंसमेंट कर रही है कि, सड़क पर जमा ना हों धारा 144 लागू है, वरना कानूनी कारवाई की जाएगी. 

बैकग्राउंड

Breaking News LIVE 5 August Updates: देशभर में बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. पार्टी नेता तमाम राज्यों में प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं. नेताओं का कहना है कि वो इसे लेकर प्रदर्शन करेंगे और अपनी गिरफ्तारी देंगे. दिल्ली में कांग्रेस ने पीएम आवास और राष्ट्रपति भवन के घेराव का एलान किया है. जिसके बाद इन इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है. राष्ट्रपति भवन के पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. 


संसद भवन की तरफ मार्च
कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद और प्रियंका गांधी कांग्रेस मुख्यालय में इस प्रदर्शन को लीड करेंगीं. राहुल पार्टी सांसदों के साथ संसद भवन से राष्ट्रपति भवन की तरफ मार्च करेंगे. प्रियंका गांधी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस मुख्यालय से पीएम आवास की तरफ बढ़ने की कोशिश करेंगी. बता दें कि संसद में महंगाई को लेकर चर्चा हुई थी, इस दौरान कांग्रेस की तरफ से सरकार पर कई सवाल दागे गए. वहीं सरकार की तरफ से कहा गया कि पिछले 8 साल में महंगाई पर लगाम लगाई गई है. गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है. 


पीएम मोदी से मिलेंगीं ममता बनर्जी 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली दौरे पर हैं, आज शाम 4:30 बजे वो पीएम नरेंद्र मोदी और शाम 6 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू से मुलाकात करेंगी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नई दिल्ली की चार-दिवसीय यात्रा पर गुरुवार शाम दिल्ली पहुंची थीं. ममता बनर्जी 7 अगस्त को प्रस्तावित नीति आयोग के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के अलावा विभिन्न विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेताओं से भी मिलेंगी. सूत्रों के मुताबिक, टीएमसी प्रमुख शनिवार को गैर-कांग्रेसी विपक्षी नेताओं के साथ भी कुछ राजनीतिक मसलों पर संसद के केंद्रीय कक्ष में बैठक कर सकती हैं. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.