Breaking News Live Update: कोरोना के बढ़ते केस ने दिल्ली से महाराष्ट्र तक बढ़ाई चिंता, पीएम मोदी आज करेंगे पंजाब का दौरा
Breaking News Live Updates: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए. राजनीति, मनोरंजन, बिजनेस, क्राइम की बड़ी खबरें हम सबसे पहले आप तक पहुंचाएंगे.
LIVE
Background
Breaking News Hindi LIVE Updates, 5 January 2022: देश में कोरोना के बढ़ते केस ने दिल्ली से महाराष्ट्र तक लोगों और सरकार की चिंता बढ़ा दी है. अलग-अलग राज्यों में इसे लेकर पांबदियां लगाई जा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज पांच जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर (Firozpur) का दौरा करेंगे और इस दौरान वह राज्य में 42,750 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत के कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.
- जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में कल कोरोना संक्रमण के 18466 नए केस सामने आए जबकि 20 लोगों की जान गई. यहां कोरोना के कुल एक्टिव केस बढ़कर 66308 हो गए हैं. वहीं राज्य में ओमिक्रोन का आंकड़ा 653 हो गया है. एक दिन पहले राज्य में 12160 मामले और 11 मौतें दर्ज हुई थीं.
- जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले (Pulwama district) के चांदगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच बुधवार की सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है. दो या तीन आतंकियों के अभी और यहां पर छिपे होने का अंदेशा है. सुरक्षाबलों की तरफ से आतंकियों के खिलाफ अभी ऑपरेशन जारी है
- ब्रिटेन में ओमिक्रोन संक्रमण के मामले रिकॉर्ड स्तर पर तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में पहली बार कोरोना संक्रमण के 2 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. ओमिक्रोन संक्रमण में तेजी के कारण अस्पतालों की स्थिति काफी खराब है. अस्पतालों में कर्मचारियों की काफी कमी है जिसकी वजह से इलाज में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले 24 घंटे में यहां संक्रमण के 218,724 मामले सामने आए हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से देश में 48 और लोगों की मौत हो गई है.
- भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत (North West India) और मध्य भारत में 9 जनवरी तक बारिश होगी और उत्तर भारत में अगले 6-7 दिनों के दौरान शीतलहर की संभावना नहीं है. वहीं बुधवार को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की-मध्यम वारिश या बर्फबारी होने की संभावना है और 6 जनवरी को छिटपुट बारिश या बर्फबारी हो सकती है.
Punjab Election: कृषि कानून रद्द होने के बाद पहली बार PM मोदी का पंजाब दौरा, 42750 करोड़ की परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला
All India Weather Update: उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में 9 जनवरी तक बारिश के आसार, इन राज्यों में शीतलहर से मिलेगी राहत
कांग्रेस ने उत्तरप्रदेश सहित अन्य चुनावी राज्यों में अपनी बड़ी रैलियों को रद्द करने की घोषणा की
कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कांग्रेस ने सभी चुनावी राज्यों में उसके द्वारा आयोजित की जाने वाली चुनावी रैलियों को रद्द करने की घोषणा की है. वहीं उसने अपनी सभी राज्य इकाइयों से कोविड की स्थिति का आकलन कर रैलियों और सभाओं का आयोजन करने को भी कहा है.
लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने आज लेह स्थित 'फायर एंड फ्यूरी' कोर के नए कमांडर का पदभार ग्रहण किया
भारतीय थलसेना के लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने आज लेह स्थित 'फायर एंड फ्यूरी' कोर के नए कमांडर का पदभार ग्रहण किया है. वह लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन का स्थान ले रहे हैं. लेफ्टिनेंट मेनन ने अपने कार्यकाल के दौरान पूर्वी लद्दाख में चल रहे गतिरोध को हल करने के लिए चीन के साथ बातचीत में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.
राज्यसभा सांसद सुखदेव सिंह ढींढ़सा पाए गए कोविड पॉजिटिव
शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के प्रेसिडेंट और राज्यसभा सांसद सुखदेव सिंह ढींढ़सा कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. ढींढसा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर रैली में शामिल होने जा रहे थे पर उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह रास्ते से ही वापस लौट आए हैं.
भारत में पिछले 24 घंटे में कुल 58,097 कोविड के नए केसों की पुष्टी, 15,389 लोग रिकवर और 534 लोगों की मौत हुई है
भारत में पिछले 24 घंटे में कुल 58,097 कोविड के नए केसों की पुष्टी, 15,389 लोग रिकवर और 534 लोगों की मौत हो गई है.
देश भर में कुल एक्टिव कोविड केसों की संख्या: 2,14,004
टोटल रिकवरी : 3,43,21,803
डेथ टोल: 4,82,551
कुल टीकाकरणः 147.72 करोड़ खुराक
दैनिक सकारात्मकता दर: 4.18%
पुलवामा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी ढ़ेर
पुलवामा में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में जैश के तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर है. कश्मीर रेंज के आईजी के अनुसार मारे गए आतंकियों में से एक कश्मीरी नागरिक है. वहीं इनके पास से 2 एम-4 कार्बाइन व 1 एके सीरिज की राइफल बरामद हुई है.