Breaking News Highlight: दिल्ली में जी-20 की तैयारी को लेकर पीएम मोदी की बैठक, आंध्र प्रदेश के सीएम समते कई बड़े नेता होंगे शामिल
Breaking News Live Updates 5th December ' 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
भारत के राष्ट्रपति ने भारतीय नौसेना के लिए राष्ट्रपति के मानक और रंग और भारतीय नौसेना क्रेस्ट के लिए नए डिजाइन की शुरुआत को मंजूरी दे दी है, जिसका उद्घाटन 04 दिसंबर को नौसेना दिवस पर विशाखापत्तनम में किया गया था.
गुवाहाटी में वशिष्ठ अमृत नगर नेपालीबस्ती इलाके में लगीआग. आग में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस ने कहा कि दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को गोवा के दौरे पर आएंगे. 3 कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जहां से वो AIIMS के आयुष अस्पताल का उद्घाटन करेंगे और उत्तर प्रदेश के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ यूनानी मेडिसिन और दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथी का वर्चुअल उद्घाटन भी करेंगे साथ ही मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का भी उद्घाटन करेंगे.
विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर ने दिल्ली में जर्मन की विदेश मंत्री अन्नालेना बेयरबॉक से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों के अलावा दिन के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बात किया, जिसमें यूक्रेन में संघर्ष, हिंद-प्रशांत सामरिक की स्थिति शामिल रही.
विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर ने दिल्ली में जर्मन की विदेश मंत्री अन्नालेना बेयरबॉक से मुलाकात की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए रायसन प्राइमरी स्कूल गांधीनगर में वोट डाला.
शिवसेना नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को लेकर कहा कि उनके खिलाफ कार्रवाई करनी होगी. विधानसभा सत्र 19 दिसंबर से शुरू हो रहा है प्रतीक्षा करें और देखें कि विपक्ष इससे पहले और बाद में क्या करता है.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट डाल दिया है. पीएम वोटिंग प्रक्रिया में भाग लेने के बाद सड़क पर चलते दिखाई दिए.
दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 की तैयारी को लेकर बैठक करेंगे. इस बैठक में आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी, टीडीपी प्रमुख और पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू शामिल होंगे.
गुजरात विधानसभा चुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह सोलंकी ने बोटाड में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, "प्रथम चरण में कांग्रेस को जबरदस्त समर्थन मिला था और आज भी हर बूथ पर मतदाताओं की भीड़ है, कांग्रेस को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. आने वाली 8 तारीख को कांग्रेस को भारी बहुमत मिलेगी.
गुजरात में भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने मतदान करने से पहले अहमदाबाद में अपने घर पर पूजा की.
सपा नेता आज़म खान ने आरोप लगाया है कि रामपुर में बर्बरता की जा रही है, लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है और पीटा जा रहा है. पुलिस मोहल्लों में जाकर कह रही कि वोट मत डालना. एक मोहल्ले में पुलिस ने इतना धमकाया कि लोगों ने घरों में ताला लगाकर पलायन कर लिया. हर जगह कहा जा रहा कि वोट डालने मत जाना.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान करने वाले सभी मतदाताओं, विशेष रूप से युवा मतदाताओं और महिला मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील है. उन्होंने कहा कि वह सुबह करीब 9 बजे अहमदाबाद में वोट डालेंगे.
गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान की तैयारियां चल रही हैं. मतदान सुबह 8 बजे शुरू होगा. पीएम मोदी अहमदाबाज से वोट डोलेंगे.
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव और बिहार, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कुल 6 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है.
बैकग्राउंड
Breaking News Live Updates 5th Dcember 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे फेज के लिए आज मतदान डाले जाएंगे. मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा. इस चरण में गुजरात के 14 जिलों की 93 विधानसभाओं पर मतदान होगा. बता दें कि पहले फेज की वोटिंग 1 दिसंबर को हो चुकी है, जिसमें 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान हुआ था.
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा रविवार को राजस्थान में दाखिल हुई. राहुल गांधी और उनके साथी यात्रियों का झालावाड़ शहर से लगभग 40 किलोमीटर दूर चवली चौराहा से राज्य में दाखिल होने पर वहां पारंपरिक राजस्थानी शैली में स्वागत किया गया. गांधी और यात्रियों का स्वागत करने के लिए सांस्कृतिक कलाकारों ने राजस्थान के प्रसिद्ध 'पधारो म्हारे देस' गीत सहित कई प्रस्तुतियां दीं.
MCD चुनाव में केवल 50.47 प्रतिशत मतदान
दिल्ली में 250 नगर निगम वॉर्ड के चुनाव रविवार को संपन्न हुए. शाम साढ़े पांच बजे तक करीब 50.47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. बीजेपी और आम आदमी पार्टी (आप) दोनों ही अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही है. राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार को एक बयान में कहा कि कुछ मतदान केंद्रों पर शाम साढ़े पांच बजे के बाद भी मतदान जारी रहा, जहां मतदाता मतदान परिसर के अंदर पहले से ही कतार में खड़े हुए थे.
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा और रामपुर तथा खतौली विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए आज मतदान शुरू हो गया है. इन उपचुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने इन उपचुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -