Breaking News Live Updates: देश में बेकाबू हुई कोरोना की रफ्तार, ओमिक्रोन का आंकड़ा 3000 के पार, नीट पीजी काउंसलिंग पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश
Breaking News Live Updates: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.राजनीति, मनोरंजन, बिजनेस, क्राइम की बड़ी खबरें हम सबसे पहले आप तक पहुंचाएंगे.
LIVE
Background
Breaking News Hindi LIVE Updates, 7 January 2022: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के एक लाख 17 हजार 100 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 302 लोगों की मौत हो गई है. पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में जिस तरह सेंध लगी और जिस तरह पीएम मोदी का काफिला करीब 20 मिनट तक फंसा रहा, उसे लेकर पंजाब सरकार के मुख्य सचिव ने कल रात इस मामले पर केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेज दी है.
- देश का कोई भी कोना हो, इस लहर में बच्चे भी कोरोना का शिकार हो रहे हैं. मध्य प्रदेश के इंदौर में तो हालत ये है कि पिछले 2 महीने में 241 बच्चों को कोरोना अपनी गिरफ्त में ले चुका है. कोरोना की पहली और दूसरी लहर में बच्चे काफी हद तक बचे रहे. कहा गया कि बच्चों में व्यस्कों की तुलना में इम्युनिटी ज्यादा अच्छी होती है, लेकिन इस बार ये सुरक्षा कवच भी ढहता दिखाई दे रहा है. जिन शहरों में संक्रमितों की संख्या ज्यादा है, वहां कोराना के शिकार बच्चों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.
- देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की रफ्तार बेकाबू हो रही है. साथ ही कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के एक लाख 17 हजार 100 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 302 लोगों की मौत हो गई. देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 3007 मामले सामने आ चुके हैं.
- जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. बडगाम मुठभेड़ में शुक्रवार को जवानों ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया है. यह मुठभेड़ बडगाम के जोल्वा क्रालपुरा चडूरा इलाके में हुई. इनमें से अभी तक सिर्फ एक आतंकी की पहचान श्रीनगर सिटी के वसीम के तौर पर हुई. इनके पास से तीन एक-56 रायफल्स बरामद की गई है.
Omicron Death: ओमिक्रोन से देश में हुई दूसरी मौत, ओडिशा के बालनगीर में 50 साल की महिला ने तोड़ा दम
देश में Corona की तीसरी लहर सुनामी में बदली, आज एक लाख के पार जा सकती नए मरीजों की संख्या
प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चितरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोलकाता में चितरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर का उद्घाटन किया है. इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद थीं.
Prime Minister Narendra Modi inaugurates the Second Campus of Chittaranjan National Cancer Institute in Kolkata via video conferencing pic.twitter.com/2Aum41HLcv
— ANI (@ANI) January 7, 2022
होम आइसोलेशन में लक्षण नहीं दिखने पर सात दिनों में हो सकते हैं डिस्चार्ज
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि कोई भी मरीज़ जो होम आईसोलेशन में है वह पॉज़िटिव आने के 7 दिन बाद डिस्चार्ज हो सकता है. अगर उसको 3 दिन लगातार कोई लक्षण नहीं आता है. इसमें मरीज़ को फिर से टेस्ट कराने की आवश्यकता नहीं है.
विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम के द्वितीय चरण के लिए किया टीसीएस से किया समझौता
विदेश मंत्रालय ने आज पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम के दूसरे चरण के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि टीसीएस हमारे मूल्यवान भागीदार हैं और हम उन्हें परियोजना के लिए सेवा प्रदाता नियुक्त करते हैं.
24 से 48 घंटों में हो सकता है यूपी, पंजाब और उत्तराखंड राज्यों में विधानसभा के चुनाव का ऐलान
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की घोषणा चुनाव आयोग अगले 1-2 दिन में कर सकता है. चुनाव आयोग ने सभी राज्यों में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर ली है. सभी राज्यों की अंतिम मतदाता सूची भी प्रकाशित हो चुकी है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि चुनाव आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द ही कर देगा.
कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बडगाम मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के जैश-ए-मोहम्मद के होने की पुष्टी की
कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने जानकारी दी है कि बडगाम मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के 3 आतंकवादी मारे गए हैं. आतंकियों के पास से 3 एके-57 राइफल, 8 मैगजीन और कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि साल 2022 में अब तक कुल 11 आतंकियों को सुरक्षाबलों द्वारा ढ़ेर किया जा चुका है.