Breaking News Live Updates: देश में बेकाबू हुई कोरोना की रफ्तार, ओमिक्रोन का आंकड़ा 3000 के पार, नीट पीजी काउंसलिंग पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश
Breaking News Live Updates: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.राजनीति, मनोरंजन, बिजनेस, क्राइम की बड़ी खबरें हम सबसे पहले आप तक पहुंचाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोलकाता में चितरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर का उद्घाटन किया है. इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद थीं.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि कोई भी मरीज़ जो होम आईसोलेशन में है वह पॉज़िटिव आने के 7 दिन बाद डिस्चार्ज हो सकता है. अगर उसको 3 दिन लगातार कोई लक्षण नहीं आता है. इसमें मरीज़ को फिर से टेस्ट कराने की आवश्यकता नहीं है.
विदेश मंत्रालय ने आज पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम के दूसरे चरण के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि टीसीएस हमारे मूल्यवान भागीदार हैं और हम उन्हें परियोजना के लिए सेवा प्रदाता नियुक्त करते हैं.
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की घोषणा चुनाव आयोग अगले 1-2 दिन में कर सकता है. चुनाव आयोग ने सभी राज्यों में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर ली है. सभी राज्यों की अंतिम मतदाता सूची भी प्रकाशित हो चुकी है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि चुनाव आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द ही कर देगा.
कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने जानकारी दी है कि बडगाम मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के 3 आतंकवादी मारे गए हैं. आतंकियों के पास से 3 एके-57 राइफल, 8 मैगजीन और कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि साल 2022 में अब तक कुल 11 आतंकियों को सुरक्षाबलों द्वारा ढ़ेर किया जा चुका है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूरक्षा में चूक के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध लगाना केवल कानून और व्यवस्था की समस्या नहीं है, यह विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) अधिनियम के तहत आता है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा का मुद्दा राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है और यह संसदीय जांच के दायरे में आता है. उन्होंने घटना के पेशेवर जांच की जरूरत बताई है.
सुप्रीम कोर्ट ने आज NEET PG काउंसिलिंग पर आदेश दे दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने 27% OBC और 10% आर्थिक कमज़ोर वर्ग आरक्षण को मंजूरी दे दी है. केंद्र ने 27% OBC और 10% आर्थिक कमज़ोर वर्ग आरक्षण को सही ठहराते हुए काउंसिलिंग शुरू करने की अनुमति मांगी थी. वहीं याचिकाकर्ताओं ने नई आरक्षण नीति पर रोक की मांग की है.
बैकग्राउंड
Breaking News Hindi LIVE Updates, 7 January 2022: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के एक लाख 17 हजार 100 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 302 लोगों की मौत हो गई है. पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में जिस तरह सेंध लगी और जिस तरह पीएम मोदी का काफिला करीब 20 मिनट तक फंसा रहा, उसे लेकर पंजाब सरकार के मुख्य सचिव ने कल रात इस मामले पर केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेज दी है.
- देश का कोई भी कोना हो, इस लहर में बच्चे भी कोरोना का शिकार हो रहे हैं. मध्य प्रदेश के इंदौर में तो हालत ये है कि पिछले 2 महीने में 241 बच्चों को कोरोना अपनी गिरफ्त में ले चुका है. कोरोना की पहली और दूसरी लहर में बच्चे काफी हद तक बचे रहे. कहा गया कि बच्चों में व्यस्कों की तुलना में इम्युनिटी ज्यादा अच्छी होती है, लेकिन इस बार ये सुरक्षा कवच भी ढहता दिखाई दे रहा है. जिन शहरों में संक्रमितों की संख्या ज्यादा है, वहां कोराना के शिकार बच्चों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.
- देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की रफ्तार बेकाबू हो रही है. साथ ही कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के एक लाख 17 हजार 100 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 302 लोगों की मौत हो गई. देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 3007 मामले सामने आ चुके हैं.
- जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. बडगाम मुठभेड़ में शुक्रवार को जवानों ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया है. यह मुठभेड़ बडगाम के जोल्वा क्रालपुरा चडूरा इलाके में हुई. इनमें से अभी तक सिर्फ एक आतंकी की पहचान श्रीनगर सिटी के वसीम के तौर पर हुई. इनके पास से तीन एक-56 रायफल्स बरामद की गई है.
Omicron Death: ओमिक्रोन से देश में हुई दूसरी मौत, ओडिशा के बालनगीर में 50 साल की महिला ने तोड़ा दम
देश में Corona की तीसरी लहर सुनामी में बदली, आज एक लाख के पार जा सकती नए मरीजों की संख्या
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -