Breaking News LIVE: दिल्ली का राजपथ अब होगा 'कर्तव्यपथ', NDMC की बैठक में नाम बदलने का प्रस्ताव पास
Breaking News LIVE Updates: कांग्रेस ने आज से अपनी भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की है. देश और दुनिया की हर बड़ी खबर का अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में मिलेगा.
LIVE
Background
Breaking News LIVE Updates: कांग्रेस ने आज यानी 7 सितंबर से अपनी ‘भारत जोड़ो’ यात्रा की शुरुआत कर दी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी यात्रा से पहले राजीव गांधी मेमोरियल पहुंचे और इसके बाद देशभर में इस यात्रा की शुरुआत की. बता दें कि ये कन्याकुमारी से श्रीनगर की 3,570 किलोमीटर लंबी यात्रा है. इसमें कांग्रेस के तमाम बड़े नेता पदयात्रा करेंगे.
इससे पहले यात्रा को लेकर कांग्रेस की तरफ से कहा गया था कि. ये यात्रा किसी तरह की ‘मन की बात’ नहीं है, बल्कि जनता की चिंता और लोगों के विचार सुनने के लिए है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इसे लेकर ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि, ‘‘लाखों रंग समेटे हुए, ये इंद्रधनुष का वेश है. कन्याकुमारी से कश्मीर तक, जुड़ रहा मेरा देश है. मैं आ रहा हूं, आपके शहर, आपके गांव, आपकी गली, आपसे मिलने. हम सब साथ मिलकर अपना भारत जोड़ेंगे.’’
ऐसी होगी यात्रा
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने इस यात्रा की पूरी जानकार देते हुए बताया था कि, ‘‘जिन राज्यों से 'भारत जोड़ो यात्रा' गुजर नहीं रही है, वहां भी 'भारत जोड़ो यात्रा' की ‘सहायक यात्रा’ नकाली जाएगी, यह यात्रा 75 किलोमीटर से 100 किलोमीटर तक होगी.’’ पदयात्रा 11 सितंबर को केरल पहुंचेगी और अगले 18 दिनों तक राज्य से होते हुए 30 सितंबर को कर्नाटक पहुंचेगी. यात्रा कर्नाटक में 21 दिनों तक रहेगी और उसके बाद उत्तर की तरफ अन्य राज्यों में जाएगी.
नीतीश का दिल्ली में तीसरा दिन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिशन 2024 की तैयारियों में जुटे हैं, उनका कहना है कि वो विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं. इस क्रम में उन्होंने अपने दिल्ली दौरे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े नेताओं से मुलाकात की है. वहीं अब अपने दौरे के तीसरे दिन वो एनसीपी नेता शरद पवार से मुलाकात करेंगे.
देशभर में इनकम टैक्स की छापेमारी
देशभर में इनकम टैक्स की छापेमारी शुरू हो चुकी है. बताया जा रहा है कि राजनीतिक फंडिंग मामले में ये छापेमारी हो रही है. दिल्ली से लेकर राजस्थान और उत्तराखंड तक ये रेड चल रही हैं.
राजीव गांधी मेमोरियल पहुंचे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत से पहले राजीव गांधी मेमोरियल पहुंचकर फूल चढ़ाए और प्रार्थना की.
LIVE: Shri @RahulGandhi at prayer gathering in memory of Former Prime Minister Shri Rajiv Gandhi in Sriperumbudur. https://t.co/58rh9b5RvA
— Congress (@INCIndia) September 7, 2022
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

