Breaking News Live: बंगाल से अलकायदा से जुड़े दो लोग गिरफ्तार, सिंगापुर के सिख अमरदीप सिंह को 2022 गुरु नानक इंटरफेथ पुरस्कार से नवाजा गया
Breaking News 7th November 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 7th November 2022: देशभर में आज देव दीपावली की धूम है. काशी में अद्भुत और अलौकिक नजारा दिखेगा. यहां 10 लाख दीयों से महादेव की नगरी जगमगाएगी.
- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज महाराष्ट्र में प्रवेश कर रही है. 7 नवंबर से 20 नवंबर तक यात्रा महाराष्ट्र में करीबन 382 किलो मीटर का सफ़र तय करेगी. इस दौरान राहुल गांधी दो रैली को भी सम्बोधित करेंगे. 10 नवंबर को नांदेड़ और 18 नवंबर को शेगाव होगी राहुल गांधी की रैली.
- EWS यानी आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोगों के लिए आरक्षण को लेकर आज जजमेंट डे है. क्योंकि सरकारी नौकरियों और उच्च शिक्षा में उनको मिला 10 प्रतिशत का आरक्षण बरकरार रहेगा या नहीं. इस पर आज सुप्रीम ऑर्डर आने वाला है.
- हिमाचल प्रदेश में आज दिग्गज हुंकार भरेंगे. जेपी नड्डा तीन रैलियां करेंगे. ऊना, मंडी, सोलन में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रचार करेंगे. प्रियंका गांधी प्रतिज्ञा रैली को संबोधित करेंगी.
- उत्तराखंड की निर्भया को आज 10 साल बाद इंसाफ मिलेगा. दिल्ली के छावला में गैंगरेप के बाद तेजाब डालकर 3 हैवानों ने हत्या कर दी थी. आज सुप्रीम कोर्ट फांसी पर फैसला सुनाएगा.
सुप्रीम कोर्ट ने 8 प्रतिशत ब्याज दर की सीमा के आदेश को लिया वापस
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बिल्डरों को बड़ा झटका देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बिल्डरों द्वारा भूमि की लागत के भुगतान में देरी के लिए अपने 2020 के आदेश को वापस ले लिया. प्रधान न्यायाधीश यू.यू. ललित ने जून 2020 के उस आदेश को वापस ले लिया, जिसमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बिल्डरों द्वारा भूमि की कीमत के भुगतान में देरी पर 15-23 प्रतिशत की ब्याज दर को 8 प्रतिशत पर सीमित करने का आदेश दिया गया था.
सिंगापुर के सिख अमरदीप सिंह को 2022 गुरु नानक इंटरफेथ पुरस्कार से नवाजा गया
सिंगापुर के सिख शोधकर्ता और डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता अमरदीप सिंह को 2022 के लिए 'द गुरु नानक इंटरफेथ पुरस्कार' से सम्मानित किया गया. न्यूयॉर्क की हॉफस्ट्रा यूनिवर्सिटी द्वारा दिया गया 50,000 डॉलर का पुरस्कार, जो हर दो साल में दिया जाता है, अंतरधार्मिक एकता को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कार्यों को मान्यता देता है.
पाकिस्तान में PTI नेतृत्व के खिलाफ कार्रवाई शुरू
पाकिस्तानी कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने पीटीआई नेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का फैसला किया है और कई केंद्रीय नेताओं को गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है.
बंगाल के दक्षिण 24 परगना से अलकायदा से जुड़े दो लोग गिरफ्तार
कोलकाता पुलिस ने बताया- एसटीएफ ने प्रदेश के दक्षिण 24 परगना जिले के मथुरापुर से अलकायदा से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इन ताजा गिरफ्तारियों के साथ चार महीनों के दौरान एसटीएफ द्वारा अलकायदा से जुड़े आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
जहांगीरपुरी हिंसा मामला : शांति भंग करने की कोशिश के आरोप में 4 गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी हिंसा के मास्टरमाइंड समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जो हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था. पुलिस ने कहा कि अंसार, जाकिर, अरबाज और जुनैल को जहांगीरपुरी इलाके में एहतियाती कार्रवाई के तहत शांति भंग करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.