Breaking News Highlights: छापेमारी के बाद ‘गालीबाज’ नेता श्रीकांत त्यागी ने सूरजपुर कोर्ट में लगाई सरेंडर की अर्जी
Breaking News Updates 8 August 2022: महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार से लेकर वेंकैया नायडू के पद छोड़ने तक दिनभर की तमाम बड़ी खबरों का हर अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में मिलेगा.
भारत बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कुल 61 पदक के साथ पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा है. भारत ने 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य पदक झटके हैं.
महाराष्ट्र: कल होने वाले कैबिनेट विस्तार से पहले बीजेपी नेता मुंबई में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के आवास पर पहुंचे हैं.
पश्चिम बंगाल के नदिया में बीएसएफ पार्टी पर फेंसडिल तस्करों द्वारा फायरिंग की गई जिसमें बीएसएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. बीएसएफ ने ये जानकारी दी है.
यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने बताया कि 12, 13 और 14 अगस्त को होने वाली यूजीसी-नेट परीक्षा का दूसरा चरण स्थगित हो गया, अब 20-30 सितंबर के बीच परीक्षा को आयोजित किया जाएगा.
राज्यसभा की कार्यवाही निर्धारित समय से चार दिन पहले अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है.
जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि हमें आज रात तक पटना में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है. फिलहाल यह तो नहीं कहा जा सकता कि बैठक में क्या होगा, लेकिन ऐसा लग रहा है कि कुछ बड़ा होने वाला है. हम अभी गठबंधन में हैं, लेकिन देखेंगे कि बदलाव होता है या नहीं.
श्रीकांत त्यागी के वकील ने कहा कि हमने सरेंडर अर्जी दाखिल की है जिसमें संबंधित थाने से रिपोर्ट मांगी जाएगी और रिपोर्ट जमा करने के बाद हम (श्रीकांत त्यागी) कोर्ट में पेश करेंगे.
बिहार में जेडीयू और बीजेपी में मनमुटाव की अटकलों के बीच प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने सोमवार को कहा कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के साथ संबंध तोड़ देते हैं तो वह उन्हें और उनकी पार्टी को गले लगाने के लिए तैयार हैं. राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि राजद भाजपा से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है. अगर मुख्यमंत्री इस लड़ाई में शामिल होने का फैसला करते हैं तो हमें उन्हें अपने साथ लेना ही होगा.
नोएडा में महिला के साथ बदसलूकी करने वाले नेता के खिलाफ एक तरफ जहां धर-पकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ उसने सूरजपुर कोर्ट में सरेंडर की अर्जी लगाई है. कोर्ट ने श्रीकांत त्यागी के वकील के आवेदन पर संज्ञान वलेते हुए नोएडा पुलिस से श्रीकांत त्यागी के खिलाफ मुकदमों की रिपोर्ट मांगी है. पुलिस से रिपोर्ट आने के बाद कोर्ट आगे की कार्रवाई करेगा.
श्रीकांत के दुकानों पर GST की छापेमारी हुई है. दरअसल श्रीकांत त्यागी की कुछ दुकानें सरकारी जमीन पर बनी हुई है.
गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. एक तरफ जहां उसके अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया तो वहीं दूसरी तरफ 25 हजार का इनाम रखा गया है. इस बीच, सूत्रों के मुताबिक, श्रीकांत त्यागी सूरजपुर कोर्ट में सरेंडर कर सकता है. सूरजपुर कोर्ट के बाहर नोएडा पुलिस की तरफ से सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू की विदाई के दौरान पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा कि मैंने वेंकैया नायडू को कई भूमिकाओं में देखा है. उनके साथ काम करते हुए इन सालों में मैंने वेंकैया को अलग-अलग जिम्मेदारियां निभाते हुए भी देखा है और उन्होंने हर जिम्मेदारियों को बड़ी लगन से निभाया है.
शिवसेना की लातूर जिला इकाई के पूर्व अध्यक्ष बलवंत जाधव ने रविवार को घोषणा की कि वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाले पार्टी गुट में शामिल हो रहे हैं. जाधव ने कहा कि उद्धव ठाकरे के प्रति उनका सम्मान समाप्त नहीं हुआ है, लेकिन वह औरंगाबाद (Aurangabad) से पूर्व लोकसभा सांसद चंद्रकांत खैरे के अकुशल नेतृत्व की वजह से शिंदे गुट में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं खैरे के नेतृत्व से अप्रसन्न हूं. उन्होंने लातूर में शिवसेना को खत्म करने की कोशिश की. मेरा प्रेम और सम्मान उद्धव ठाकरे के प्रति हमेशा बना रहेगा. एकनाथ शिंदे ने शिवसेना को मजबूत करने के लिए कदम उठाए हैं.’’ (इनपुट- एजेंसी)
राजस्थान के खाटू श्यामजी में बाबा श्याम जी के मासिक मेले में सोमवार सुबह भगदड़ मच गई. सुबह पांच बजे मंदिर के प्रवेश द्वार खोलते ही भीड़े का दबाव बढ़ने से ये भगदड़ मची. इसमें तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. अभी एक महिला की ही शिनाख्त हो पाई है.
बांग्लादेश (Bangladesh) में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) में 50 प्रतिशत की ऐतिहासिक बढ़ोतरी के खिलाफ गुस्साई जनता सड़कों पर उतर आई है. बढ़ती महंगाई के खिलाफ देश के कई शहरों में प्रदर्शन चल रहे हैं. इस बीच बांग्लादेश की राजधानी ढाका में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हो गई.
बिहार में बीजेपी-जेडीयू में चल रही खींचातानी को बीच मंगलवार 9 अगस्त को नीतीश कुमार ने सांसदों और विधायकों की एक अहम बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यह मीटिंग पटना में होगी. आज के इस बैठक में जेडीयू कोई बड़ा फैसला ले सकती है.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में एजबेस्टन में रविवार को खेले गए फाइनल में टी20 विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने ऐतिहासिक गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया.
बैकग्राउंड
Breaking News LIVE Updates 8 August 2022: महाराष्ट्र में 30 जून 2022 को नई सरकार तो बन गई लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार पर पेच फंसा रहा, लेकिन अब देवेन्द्र फडणवीस ने दावा किया है कि जल्द ही कैबिनेट विस्तार हो जाएगा. दरअसल हाल ही में उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद शिंदे ने मुख्यमंत्री और फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. तब से राज्य में सरकार दो सदस्यीय मंत्रिमंडल के रूप में काम कर रही है. लेकिन खबर है कि शिंदे सरकार 15 अगस्त तक अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को गृह विभाग मिल सकता है. वहीं गृह मंत्री पद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के पास रहेगा इसपर चर्चा भी हो चुकी है. इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील भी मंत्रिमंडल का हिस्सा होंगे. बता दें कि इससे पहले विरोधियों ने शिंदे सरकार पर आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र में बाबुओं के हाथ में सरकार है. विपक्ष के इस वार पर देवेंद्र फडणवीस ने सफाई भी दी.
एक "वायरल वीडियो" ने पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान के बनिगला आवास (Residence) के बाहर पुलिस की मौजूदगी को उन्हें गिरफ्तार करने की कथित योजना से जोड़ा था. अब इसपर सफाई देते हुए इस्लामाबाद पुलिस ने कहा है कि पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) के घर के बाहर पुलिस की मौजूदगी उन्हें गिरफ्तार करने के लिए नहीं बल्कि पंजाब (Punjab) के शिक्षकों (Teachers) द्वारा किए गए विरोध को तितर-बितर करने के लिए थी.
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति के तौर पर एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है. वहीं उनकी जगह पर उपराष्ट्रपति पद पर जगदीप धनखड़ निर्वाचित हो गए हैं. एम वेंकैया नायडू राज्यसभा और उपराष्ट्रपति पद छोड़ने जा रहे हैं. इस मौके पर उनके लिए राज्यसभा में एक विदाई समारोह रखा गया है. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई वरिष्ठ नेता मौजूद होंगे और उन्हें विदाई देंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -