Breaking News Highlights: पीएम मोदी ने 'कर्तव्य पथ' का किया उद्घाटन, बोले- ये भारत के लोकतान्त्रिक अतीत का जीवंत मार्ग है
Breaking News Highlights: पीएम मोदी ने इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण कर दिया है. पीएम ने इसके बाद 'कर्तव्य पथ' का उद्घाटन भी किया.
LIVE
Background
Breaking News LIVE Updates: कांग्रेस की तरफ से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की गई है. जिसके बाद अब राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की पदयात्रा शुरू हो रही है. कांग्रेस ने 7 सितंबर को राहुल गांधी को राष्ट्रीय ध्वज सौंपे जाने के साथ ही अपनी राष्ट्रव्यापी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत की. इस रैली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने यात्रा के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चलने के लिए सहमत होने के लिए गांधी को धन्यवाद दिया.
कांग्रेस पार्टी ने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का तिरंगा सौंपना आजादी के बाद से भारत में सबसे बड़े राजनीतिक आंदोलन की शुरुआत का प्रतीक है.
कर्तव्य पथ का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘‘कर्तव्य पथ’’ का उद्घाटन और इंडिया गेट पर स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय से मिले एक प्रस्ताव को पारित कर ‘‘राजपथ’’ का नाम बदलकर ‘‘कर्तव्य पथ’’ कर दिया. अब इंडिया गेट पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक पूरे इलाके को ‘‘कर्तव्य पथ’’ कहा जाएगा.
राजपथ और सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के आसपास के इलाकों में भीड़ के कारण बुनियादी ढांचे पर पड़ते दबाव और सार्वजनिक शौचालय, पीने के पानी, स्ट्रीट फर्नीचर और पार्किंग स्थल की पर्याप्त व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण राजपथ का पुनर्विकास किया गया है. कर्तव्य पथ बेहतर सार्वजनिक स्थानों और सुविधाओं को प्रदर्शित करेगा, जिसमें पैदल रास्ते के साथ लॉन, हरे-भरे स्थान, नवीनीकृत नहरें, मार्गों के पास लगे बेहतर बोर्ड, नयी सुविधाओं वाले ब्लॉक और बिक्री स्टॉल होंगे.
इसके अलावा इसमें पैदल यात्रियों के लिए नए अंडरपास, बेहतर पार्किंग स्थल, नए प्रदर्शनी पैनल और रात्रि के समय जलने वाली आधुनिक लाइट से लोगों को बेहतर अनुभव होगा. पीएमओ ने कहा कि इसमें ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, भारी वर्षा के कारण एकत्र जल का प्रबंधन, उपयोग किए गए पानी का पुनर्चक्रण, वर्षा जल संचयन और ‘ऊर्जा कुशल प्रकाश व्यवस्था’ जैसी अनेक दीर्घकालिक सुविधाएं शामिल हैं.
एडिशनल कलेक्टर की हत्या के मामले में 3 को आजीवन कारावास
महाराष्ट्र: मालेगांव सत्र अदालत ने आज मालेगांव के तत्कालीन अतिरिक्त कलेक्टर यशवंत सोनवणे की हत्या के मामले में तीन दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. सीबीआई ने राज्य सरकार के अनुरोध पर अप्रैल 2011 में इस मामले को अपने हाथ में लिया था.
किंग्सवे आज से इतिहास की बात- पीएम
पीएम ने कहा कि गुलामी का प्रतीक किंग्सवे यानि राजपथ, आज से इतिहास की बात हो गया है, हमेशा के लिए मिट गया है. उपनिवेशवाद के एक और प्रतीक से बाहर आने पर मैं देश के सभी लोगों को बधाई देता हूं. ये भारत के लोकतान्त्रिक अतीत का जीवंत मार्ग है.
पीएम मोदी का संबोधन
पीएम मोदी ने कहा कि आज के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम पर पूरे देश की दृष्टि है. सभी देशवासी इस समय, इस कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं. मैं इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बन रहे सभी देशवासियों का हृदय से स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं.
कर्तव्य पथ का हुआ उद्घाटन
पीएम मोदी ने नई दिल्ली में पुनर्विकसित कर्तव्य पथ का उद्घाटन किया.
PM Modi inaugurates all new redeveloped Rajpath as Kartvyapath in New Delhi pic.twitter.com/owdlU05VKl
— ANI (@ANI) September 8, 2022
कुछ ही देर में होगा सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन
पीएम मोदी नई दिल्ली में पुनर्विकसित सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का कुछ ही देर में उद्घाटन करेंगे.
PM Modi at the inauguration of the redeveloped Central Vista Avenue in New Delhi pic.twitter.com/s1FBA9CO84
— ANI (@ANI) September 8, 2022