Breaking News Live: संसद की कार्यवाही का दूसरा दिन, आज भी राज्यसभा में जारी रहेगी वन्य जीवन (संरक्षण) संशोधन विधेयक, 2022 पर चर्चा

Breaking News Live Updates 8th December ' 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.

ABP Live Last Updated: 08 Dec 2022 02:40 PM
रीवाबा ने पति रवींद्र जडेजा के साथ किया रोड शो, 50 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से आगे

जामनगर नॉर्थ सीट से भाजपा उम्मीदवार रीवाबा जडेजा ने अपने पति और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के साथ रोड शो किया. आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, वह AAP उम्मीदवार करशनभाई करमूर से 50,456 मतों के अंतर से आगे चल रही हैं. 

12 दिसंबर को गुजरात में शपथ लेंगे मुख्यमंत्री

गुजरात में 12 दिसंबर को दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे. राज्य भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल ने इस बात की जानकारी दी. 

CDS बिपिन रावत की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए मुख्यमंत्री धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून बीजेपी कार्यालय में प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत की पहली पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि जनरल भले दुनिया से चले गए हों लेकिन वे अमर हो गए हैं. हमारे राज्य को लेकर उनकी बहुत सारी कल्पना थी, उन सब को लेकर हम आगे बढ़ेंगे. 

राज्यसभा के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने किया जिम्बाब्वे के संसदीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत

संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन गुरुवार (8 दिसंबर) को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने जिम्बाब्वे गणराज्य के एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया. 

आज राज्यसभा में पारित हो सकते हैं ये बिल

ऊर्जा संरक्षण (संशोधन) विधेयक पर आज राज्यसभा में विचार होगा. पारित करने वाले बिलों में आज राज्यसभा में ऊर्जा संरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2022 और लोकसभा में समुद्री डकैती रोधी विधेयक, 2019, बहु-राज्य सहकारी समिति (संशोधन) विधेयक, 2022 शामिल हैं. 

राज्यसभा सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

आज यानी गुरुवार (8 दिसंबर) को संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन है. राज्यसभा सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित है. वहीं, आज जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग पर चर्चा हो सकती है. 

बैकग्राउंड

Breaking News Live Updates 8th December ' 2022: गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों का पूरे देश को इंतजार था, जो खत्म हो गया है. गुजरात की 182 सीटों पर हुए चुनाव को लेकर मतगणना जारी है. वहीं, हिमाचल की 68 सीटों पर भी काउंटिंग की जा रही है. गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों के लिए 37 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर वोटों की गिनती की जा रही है. राज्य के 33 जिलों में दो चरणों में मतदान किया गया था. पहले चरण के लिए 1 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को मतदान किया गया था.


वहीं, संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार (7 दिसंबर) से शुरू हो गया है. शीतकालीन सत्र को लेकर विपक्ष गंभीर दिख रहा है. बीते दिन कांग्रेस ने विपक्षी दलों के साथ मिलकर एक बैठक की. आज पार्टी की संसदीय दल कार्यालय में बड़ी बैठक होने वाली है. इस बैठक में पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हो सकती हैं. 


शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन 


गुरुवार (8 दिसंबर) को संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन, अमित शाह के बहु-राज्य सहकारी समिति अधिनियम, 2002 में संशोधन के लिए विधेयक पेश करने की उम्मीद है. संसद का तीन सप्ताह लंबा शीतकालीन सत्र बुधवार से शुरू हुआ और पहला सप्ताह गरम रहने की आशंंका है. 


राज्यसभा ने बुधवार को अपने नए अध्यक्ष जगदीप धनखड़ का स्वागत किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनको शुभकामनाएं दी, साथ ही विपक्षी सदस्यों ने उनसे चर्चा के लिए ज्यादा समय देने की अपील की. इसके साथ ही कई विपक्षी दलों के नेताओं ने बुधवार को संसद के शीतकालीन सत्र के लिए एक संयुक्त रणनीति तैयार करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तरफ से बुलाई गई बैठक में भाग लिया.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.