Breaking News Highlights: दिल्ली में शीतलहर के चलते स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी, 15 जनवरी तक बंद रखने की दी सलाह

Breaking News Updates 8th January 2023: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.

ABP Live Last Updated: 08 Jan 2023 09:41 PM
दिल्ली में लिफ्ट गिरने से 3 की मौत

दिल्ली के नरैना इलाके में एक गुटखा फैक्ट्री में तीन सफाई कर्मचारियों की उस समय मौत हो गई जब वे लिफ्ट में थे. उसमें तकनीकी खराबी आ गई और वह गिर गई. पुलिस की जांच चल रही है.

पीएम के दौरे को लेकर सीएम योगी ने की बैठक

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ एक समीक्षा बैठक की. 





बिहार के मुख्यमंत्री ने मदरसे का निरीक्षण किया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मदरसा इस्लामिया अरबिया नैराना, सोनबरसा का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा, ''मदरसों की स्थिति में सुधार कराया जा रहा है, मदरसों का विस्तारीकरण भी किया जाएगा. होस्टल और कॉलेज बनवाने का भी सुझाव दिया गया है.''

शीतलहर के चलते दिल्ली में स्कूल रहेंगे बंद

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने कहा कि दिल्ली में चल रही शीतलहर के मद्देनजर दिल्ली के सभी निजी स्कूलों को 15 जनवरी 2023 तक बंद रहने की सलाह दी जाती है. 

शीतलहर के चलते झारखंड में स्कूल बंद

शीतलहर के चलते झारखंड में KG से पांचवीं तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. 16 जनवरी से नियमित कक्षाएं शुरू होंगी.

जोशीमठ संकट को लेकर दौरा करेंगे अधिकारी

जोशीमठ भू धंसाव: सीमा प्रबंधन सचिव और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य कल उत्तराखंड का दौरा करेंगे और जोशीमठ की स्थिति का जायजा लेंगे.

महाराष्ट्र: सड़क हादसे में 3 की मौत

महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक कार और ट्रक में टक्कर हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 4 गंभीर रूप से घायल है. हादसा पालघर जिले के कासा पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ.

जोशीमठ पर हाई लेवल मीटिंग

प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने जोशी भू धंसाव मामले में उच्च स्तरीय बैठक ली. इसमें उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री कार्यालय को जोशीमठ की स्थिति के बारे में बताया.

NDMA की टीम जाएगी जोशीमठ

जोशीमठ भू धंसाव मामले में सीमा प्रबंधन सचिव और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य सोमवार (9 जनवरी) को उत्तराखंड का दौरा करेंगे और जोशीमठ की स्थिति का जायजा लेंगे.

झारखंड में प्राथमिक स्कूल बंद

कड़ाके की ठंड के चलते झारखंड सरकार ने केजी से 5 पांचवीं कक्षा तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है. 16 जनवरी से कक्षाएं फिर से सामान्य रूप से चलेंगी.

भारत जोड़ो यात्रा में पूर्व जनरल

हरियाणा के कुरुक्षेत्र पहुंची राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा में रविवार को पूर्व सेना प्रमुख दीपक कपूर भी पहुंचे. इसके अलावा पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल आरके हुड्डा, लेफ्टिनेंट जनरल वीके नरूला, मेजर जनरल एसएस चौधरी, मेजर जनरल धर्मेंद्र सिंह, कर्नल जितेंद् गिल, कर्नल पुष्पेंद्र सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल डीडीएस संधू, मेजर जनरल बी दयाल भी शामिल हुए. 

'पुलिस प्रशासन बीजेपी कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे'

अखिलेश यादव ने कहा पुलिस से लेकर प्रशासन तक, हर कोई बीजेपी कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रहा है. उनका कानून, नियम और न्याय से कोई लेना-देना नहीं है. जब मैं पुलिस मुख्यालय पहुंचा तो वहां कोई दिखाई नहीं दे रहा था. यह पूरी तरह से खाली था. अगर वहां पर जनता को सुनने के लिए कोई नहीं है तो कल्पना कीजिए यूपी में किसकी सुनी जाती होगी.

बीजेपी युवा मोर्चा की नेता के खिलाफ केस

बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया प्रभारी ऋचा राजपूत के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. सपा नेता नरेश उत्तम ने पुलिस को शिकायत देकर ऋचा पर ट्वीट में सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगाया था. पुलिस ने ऋचा के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

मुंबई: बम की धमकी देने वाला गिरफ्तार

मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूप में फोन करके बम धमाके की धमकी देने के आरोपी को एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान नबी याह्या खान उर्फ केजीएन लाला के रूप में हुई है. उसने मुंबई एटीएस के कंट्रोल रूम में फोन करके 1993 की तरह का धमाका करने की धमकी दी थी. आरोपी को आजाद मैदान पुलिस को हैंड ओवर कर दिया गया है.

सपा का गालीबाज नेता गिरफ्तार

महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में समाजवादी पार्टी का गालीबाज नेता गिरफ्तार हो गया है. मनीष जगन समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल का ट्विटर हैंडल चलाता है. उस पर महिला पत्रकार समेत कई लोगों पर अश्लील टिप्पणी का आरोप है.

'रेप और जान से मारने की धमकी, अखिलेश होंगे जिम्मेदार'

बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया प्रभारी ऋचा राजपूत ने अपने शिकायत में कहा है, "समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जान से मारने और बलात्कार की धमकी दी जा रही है, मुझे कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी अखिलेश यादव की होगी." ऋचा की शिकायत पर लखनऊ पुलिस ने हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया है.

लिबास डिजाइन के चेयरमैन के साथ करोड़ों की ठगी

लिबास डिजाइन के चेयरमैन निशांत मित्रसेन महिमतुरा के साथ 2.8 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मुंबई के गामदेवी थाने में आईपीसी की धारा 420, 406 और 34 के तहत रेशमा गंगजी और कबीर सिंह भोमिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पीड़ित महिमतुरा ने आरोप लगाया कि उनकी फर्म की प्रबंध निदेशक रेशमा गंगजी ने उनके और उनकी चाची के बीच विवाद को सुलझाने के लिए उनसे 2.8 करोड़ रुपये लिए, लेकिन उनके साथ धोखाधड़ी की और उसके बाद उनकी कॉल नहीं उठा रही थी.

जोशीमठ पर PMO की हाई लेवल मीटिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव डॉ. पी के मिश्रा रविवार को दोपहर में पीएमओ में कैबिनेट सचिव और भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्यों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा करेंगे. जोशीमठ के जिला पदाधिकारी भी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मौजूद रहेंगे. वीसी के माध्यम से उत्तराखंड के वरिष्ठ अधिकारी भी समीक्षा में शामिल होंगे.

घर में मिली बच्चों की लाश, पेड़ से लटका मिला पिता का शव

गोवा के कैंडोलिम इलाके में एक घर में 2 बच्चों की लाश मिली है. वहीं पास में ही एक पेड़ पर उनके पिता की लाश लटकी मिली है. पुलिस जांच में पता चला है कि पिता ने पहले अपने दो छोटे बच्चो का गला घोंटा, उनकी हत्या की.. और बाद में खुद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मामले की जांच गोवा पुलिस कर रही है.

भगदड़ मामले की जांच करेंगे HC के रिटायर्ड जज

आंध्र प्रदेश सरकार ने 12 दिसंबर को कंडुकुर और 1 जनवरी को गुंटूर में हुई भगदड़ की जांच के लिए आंध्र प्रदेश के उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश बी शेषसयाना रेड्डी को जांच आयोग के रूप में नियुक्त किया है.

भारत में मिले कोरोना के 163 नए केस

भारत में पिछले 24 घंटों में 163 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ, 24 घंटों में 247 लोग ठीक हुए हैं. कुल ठीक होने वालों की संख्या अब 4,41,6,781 हो गई है. भारत में ठीक होने की वर्तमान दर 98.8% है. वहीं देश में एक्टिव केस 2,423 हैं. अगर वैक्सीनेशन की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 58,938 खुराक दी गई हैं. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.13 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है.

हिमाचल में मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह

हिमाचल प्रदेश में कुल 7 विधायक- डॉ धनी राम शांडिल, चंदर कुमार, हर्षवर्धन चौहान, जगत सिंह नेगी, रोहित ठाकुर, अनिरुद्ध सिंह और विक्रमादित्य सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह शिमला में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की उपस्थिति में चल रहा है.

गुजरात में अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद में अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2023 का उद्घाटन किया. G20 की थीम के साथ अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव 8 से 14 जनवरी, 2023 तक आयोजित किया जाएगा.

भारत में दुनिया का सबसे बड़ा डायस्पोरा है- एय जयशंकर

यूथ प्रवासी भारतीय दिवस पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, "यह एक ऐसा युग है जहां हम अपनी संभावनाओं के बारे में तेजी से आश्वस्त हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से जुड़ना चाहते हैं." उन्होंने कहा कि भारत में दुनिया का सबसे बड़ा डायस्पोरा है. हमारे बारे में जो अनोखा है वह विदेशों में समुदाय में हमारे बीच बंधन की तीव्रता है.

युवा प्रवासी भारतीय दिवस में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार (8 जनवरी) को युवा प्रवासी भारतीय दिवस पर कहा कि "महात्मा गांधी 108 साल पहले दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे. भारत मानवता का 1/6वां हिस्सा है. भारतीय मूल के लोगों ने विदेशों में व्यावहारिकता दिखाई है. भारतीय प्रवासी युवाओं में विशेष और अद्वितीय गुण हैं." 

संदीप सिंह यौन उत्पीड़न मामला

हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. इस मामले में पीड़ित महिला कोच के वकील दीपांशु बंसल का कहना है कि पुलिस ने पीड़िता के कपड़े (हिरासत में) ले लिए हैं, जो उसने घटना के दिन पहने थे और एफआईआर में धारा 509 भी जोड़ी गई है.

IBA महिला विश्व चैम्पियनशिप में भाग नहीं लेंगी मैरी कॉम

भारतीय मुक्केबाद मैरी कॉम IBA महिला विश्व चैम्पियनशिप 2023 में भाग नहीं ले पाएंगी. मैरी कॉम ने बताया कि उन्हें चोट लगी है और वो जल्द ठीक होने के लिए कोशिश कर रहीं हैं. उन्होंने कहा वो आईबीए महिला विश्व चैम्पियनशिप 2023 में भाग नहीं ले पाएंगी. उन्हें उम्मीद है कि भारत इस चैम्पियनशिप से और अधिक चैंपियन प्राप्त करेगा. 

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस

उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में चल रही शीतलहर के बीच दिल्ली के सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आया नगर में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लोधी रोड में 2.8 डिग्री सेल्सियस और पालम में 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले, 6 जनवरी 2013 को 1.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था.

राजौरी आतंकी हमले में अब तक 7 की मौत

राजौरी (डांगरी गांव) आतंकवादी हमले में मरने वालों की संख्या अब 7 हो गई है. रविवार (7 जनवरी) को एक और व्यक्ति प्रिंस ने सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, जम्मू में दम तोड़ दिया. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि हमले में घायल होने के बाद उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी.

ट्रेनों पर पड़ा कोहरे का असर

उत्तर भारत में इस समय जबरदस्त ठंड पड़ रही है. पूरा उत्तर भारत कोहरे की चपेट में है. इसका असर ट्रेनों पर भी पड़ रहा है. उत्तर रेलवे ने बताया कि कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 42 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

कोहरे के कारण देरी से चल रहीं फ्लाइट

खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर करीब 20 उड़ानें देरी से चल रही हैं. दिल्ली हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि सुबह छह बजे तक किसी विमान के मार्ग में परिवर्तन की सूचना नहीं थी.

बैकग्राउंड

Breaking News Live Updates 8th January 2023: उत्तराखंड के जोशीमठ में 11 और परिवारों को शनिवार को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया. शहर में दरार से प्रभावित घरों की संख्या बढ़कर 603 हो गई है. चमोली के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एन.के. जोशी ने कहा कि दरार के कारण 11 और घरों में रहने वाले परिवारों को अस्थायी राहत शिविरों में स्थानांतरित किया गया है. लगभग 600 प्रभावित परिवारों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर भेजे जाने का निर्देश देने के एक दिन बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जमीनी स्थिति का जायजा लेने के लिए शनिवार को जोशीमठ का दौरा किया.


पश्चिम बंगाल के पूर्व गवर्नर, यूपी विधानसभा में कई बार स्पीकर रहे और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी का आज (8 जनवरी) निधन हो गया. वह पिछले काफी दिनों से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे. सुबह 5 बजे प्रयागराज स्थित आवास पर उनका निधन हुआ. 


जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है. अधिकारियों ने बताया कि दोनों आतंकवादी शनिवार देर रात जिले के बालाकोट सेक्टर में मारे गए. सेना के जवानों ने एक सीमावर्ती गांव में संदिग्ध गतिविधि देखी और गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें दोनों आतंकवादी ढेर हो गए. मारे गए आतंकवादियों के शव रविवार सुबह तब मिले, जब सेना ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया.


चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के मद्देनजर शनिवार को कहा कि वे (राहुल) बड़े लोग हैं. अपने गृह राज्य बिहार में जन सुराज अभियान के तहत इन दिनों ‘पदयात्रा’ कर रहे प्रशांत किशोर से मोतिहारी में पत्रकारों के उनकी और राहुल की यात्रा के बीच कोई समानता होने से जुड़ा सवाल किया, इस पर, किशोर ने कहा, ‘‘वे बहुत बड़े आदमी हैं, मेरी यात्रा की उनसे कोई तुलना ही नहीं.’’


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.